क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब तक सदमे में ब्रिटेन, ब्रेग्जिट पर एक और जनमत संग्रह की मांग

Google Oneindia News

लंदन। शुक्रवार को आखिरकार यूनाइटेड किंगडम पर हुए जनमत संग्रह 'ब्रेग्जिट' का नतीजा आ ही गया और लोगों ने ब्रिटेन को ईयू से बाहर कर दिया। लेकिन ऐसा लगता है कि अभी तक ब्रिटेन इस सदमे से उबर नहीं पा रहा है।

EU- referendum-petition

ब्रिटेन में ईयू की सदस्यता छोड़ने वाले अभियान ब्रेग्जिट के बाद 10 लाख लोगों ने एक और याचिका पर साइन करने शुरू कर दिए हैं। 10 लाख लोगों ने इस याचिका पर साइन कर दोबार जनमत संग्रह की मांग की है।

<strong>पढ़ें-वोट्स में 4% का अंतर और जुदा हो गई ईयू से यूके की राहें! </strong>पढ़ें-वोट्स में 4% का अंतर और जुदा हो गई ईयू से यूके की राहें!

संसद में होगी चर्चा

याचिका पर ब्रिटिश संसद में चर्चा होगी। आपको बता दें कि ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस में किसी मुद्दे पर बहस कराने के लिए 1,00,000 लोगों के साइन की जरूरत होती है।

ब्रेग्जिट पर हुए जनमत संग्रह में देश के 52 प्रतिशत लोगों ने ईयू की सदस्यता छोड़ने यानी लीव के पक्ष में जबकि 48 प्रतिशत लोगों ने इसमें बने रहने यानी रिमेन के पक्ष में वोट किया था।

<strong>पढ़ें-क्‍यों यूरोपियन यूनियन को अलविदा कहेगा यूके</strong>पढ़ें-क्‍यों यूरोपियन यूनियन को अलविदा कहेगा यूके

साइन करने के लिए लोगों की भीड़

हालांकि लंदन, स्कॉटलैंड और नॉर्दन आयरलैंड में ईयू में बने रहने के पक्ष में ज्यादा मतदान हुआ बाकी हिस्सों में सदस्यता छोड़ने के पक्ष में ज्यादा वोटिंग हुई हुआ। वोटिंग में कुल 72 प्रतिशत लोगों ने हिस्सा लिया था।

रविवार सुबह दोबारा जनमत संग्रह वाली याचिका पर साइन करने वाले लोगों की संख्या दस लाख पहुंच गई। इनमें से ज्यादातर साइन लंदन, ब्रिघटन, ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज और मैनचेस्टर के लोगों ने किए। इस याचिका की शुरुआत विलियम ओलिवर हीले ने की है।

<strong>पढें-जानिए ब्रेग्जिट से जुड़ी कुछ खास बातें </strong>पढें-जानिए ब्रेग्जिट से जुड़ी कुछ खास बातें

क्यों हो दूसरा जनमत संग्रह

इसमें कहा गया है कि हम सिग्नेचर कैंपेन के तहत ब्रिटिश सरकार से एक नियम लागू करने की मांग करते हैं कि 75 प्रतिशत से कम वोटिंग होने के साथ अगर रिमेन या लीव वोट 60 प्रतिशत से कम हों तो एक और जनमत संग्रह होना चाहिए।

दूसरे जनमत संग्रह के लिए भारी संख्या में लोगों के हस्ताक्षर करने की वजह से एक समय संसदीय याचिका की वेबसाइट क्रैश हो गई।

Comments
English summary
Another campaign in UK asking for new referendum on Brexit and more than 10 lakh people have signed the petition so far.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X