क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन के इमिग्रेशन सेंटर पर फायर बम से हमला, दो घायल, गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने घटना पर चिंता जताई

पुलिस ने कहा कि संदिग्ध की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि वह मृत पाया गया है और शायद उसने आत्महत्या कर ली होगी।

Google Oneindia News

ब्रिटेन (Britain) में एक संदिग्ध हमलावर ने इमिग्रेशन ऑफिस (Firebombing at UK immigration office) पर फायर बम से हमला किया है। केंट पुलिस के मुताबिक यह घटना इंग्लैंड के पोर्ट टाउन ऑफ डोवर की है। यहां पर एक आव्रजन कार्यालय है जहां समुद्र के रास्ते छोटी नावों से आने वाले अप्रवासियों को शहर शरण देने से संबंधित कार्य किए जाते हैं। खबर के मुताबिक जिस संदिग्ध व्यक्ति ने कार्यालय को निशाना बनाकर बम फेंके थे, बाद में मृत पाया गया। खबर के मुताबिक इस घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए।

संदिग्ध हमलावर मृत पाया गया

संदिग्ध हमलावर मृत पाया गया

ब्रिटेन में यह घटना ऐसे समय पर हो रही है जब सरकार बाहर से आने वाले लोगों पर अंकुश लगाना चाहती है। केंट पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह दो से तीन फायर बम को पोर्ट ऑफ डोवर में स्थित अप्रवासियों को संसाधित करने वाले एक केंद्र पर फेंका गया। बीबीसी के मुताबिक यह हमला पश्चिमी जेट फ़ॉइल सीमा बल केंद्र पर हुआ जो कि प्रमुख चैनल बंदरगाह शहर के पास स्थित है। यहां पर बाहर से आने वाले लोगों को काम करने के लिए शरण देने के लिए एक इमिग्रेशन सेंटर खोला गया है।

संदिग्ध ने आत्महत्या की

संदिग्ध ने आत्महत्या की

पुलिस ने कहा कि संदिग्ध की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि वह मृत पाया गया है और शायद उसने आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस ने बताया कि इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं। केंट लाइव स्थानीय समाचार वेबसाइट ने पोर्ट ऑफ डोवर के पास घटनास्थल पर पुलिस और अग्निशमन सेवाओं की तस्वीरें पोस्ट कीं। बीबीसी ने बताया कि फायर बम के कारण लगी आग को बुझा दी गई है।

गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इसे परेशान करने वाली घटना बताया

गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इसे परेशान करने वाली घटना बताया

गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने ट्वीट कर इसे परेशान करने वाली घटना बताया। उन्होंने कहा कि वह इस घटना के बारे में पूरी जानकारी ले रही थीं। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ है। वहीं, एक स्थानीय सांसद ने कहा कि हमला एक ऐसे केंद्र पर हुआ जहां छोटी नावों में आने वाले लोगों को केंट के एक अन्य प्रसंस्करण केंद्र मैनस्टन जाने से पहले ले जाया जाता है।

ये भी पढ़ें : रूस की चाल से अनाज का निर्यात रुका! घुटने पर आए पश्चिम देश, बाइडेन बोले, भुखमरी बढ़ेगीये भी पढ़ें : रूस की चाल से अनाज का निर्यात रुका! घुटने पर आए पश्चिम देश, बाइडेन बोले, भुखमरी बढ़ेगी

Comments
English summary
Kent Police said that on Sunday morning "two or three incendiary devices" were thrown into a centre processing immigrants in the Channel port town of Dover in southern England, injuring two.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X