क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वॉशिंगटन में ट्रेन पटरी से उतरकर हाइवे पर गिरी, कई हताहत

अमरीका के वॉशिंगटन में पुलिस के मुताबिक एक ट्रेन के डिब्बे हाइवे पर गिर जाने से कई लोग 'हताहत' हुए हैं। ट्रेन पटरी से उतर गई और उसके डिब्बे नीचे आई-5 हाइवे पर गिर गए।

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

वॉशिगटन। अमरीका के वॉशिंगटन में पुलिस के मुताबिक एक ट्रेन के डिब्बे हाइवे पर गिर जाने से कई लोग 'हताहत' हुए हैं। ट्रेन पटरी से उतर गई और उसके डिब्बे नीचे आई-5 हाइवे पर गिर गए। घटनास्थल की तस्वीरों में आपातकालीन सेवाएं लोगों का उपचार करती नजर आ रही हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कम से कम चार डिब्बे पटरी से उतरे हैं और इनमें से एक हाइवे पर उल्टा लटका हुआ है।

वॉशिंगटन में ट्रेन पटरी से उतरकर हाइवे पर गिरी, कई हताहत

ट्रेन पर सवार यात्रियों को ज्‍यादा नुकसान

पीर्स काउंटी के शेरिफ विभाग का कहना है कि इस वजह से कई कारें हाइवे पर फंस गई हैं। शेरिफ विभाग के प्रवक्ता एड ट्रॉयर ने कहा कि ट्रेन में कई लोग हताहत हुए हैं मगर सड़क पर किसी भी वाहन सवार की मौत नहीं हुई है। उन्होंने आगे बताया कि अग्निशमन विभाग ने कई लोगों को ट्रेन से निकाला है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

https://twitter.com/PierceSheriff/status/942804212701806594

एक रेल यात्री क्रिस कार्न्स ने कहा कि वह जिस डिब्बे में सवार थे, वह एक किनारे से नीचे लटक गया था। उन्होंने कहा, "हम कारों को पिचकते और टूटकर अलग होते देख सकते थे। छत से पानी भी आ गया था।" बाहर निकलने के लिए हमने आपातकालीन खिड़की को तोड़ा।

कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू

ऐमट्रैक का कहना है कि ट्रेन में तकरीबन 78 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे। घटना टैकॉमा के दक्षिण-पश्चिम में डूपॉन्ट के पास हुई है। अधिकारियों ने डूपॉन्ट सिटी हॉल में एक सहायता केंद्र स्थापित किया है। साथ ही लोगों से घटनास्थल की तरफ न आने की अपील की गई है।

यह पहला मौका था जब दक्षिण की तरफ़ जा रही ऐमट्रैक यात्री ट्रेन पॉइंट डिफ़ाइंस बाइपास नाम के नए सेक्शन पर चल रही थी। यह आई-5 ट्रैक के समानांतर ही है। पोर्टलैंड और सिऐटल के बीच चल रही ट्रेन 501 स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे गंतव्य से रवाना हुई थी। दुर्घटना से पहले यह 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ़्टी बोर्ड घटना की जांच कर रहा है।

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Amtrak train derailment: Deaths reported in Washington state crash.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X