क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन और कमला हैरिस ने जानें कितना दाखिल किया इनकम टैक्‍स रिटर्न

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 18 जून: कोरोना महामारी के बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बिडेन और उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस जिन्‍होंने कुछ माह पहले ही ये कुर्सी संभाली हैं उन्‍होंने सोमवार को अपना आयकर रिटर्न फाइल किया है। आइए जानते हैं दोनों की दोनों ने आय बढ़ी या घटी।

jeo

बाइडर और उनकी पत्‍नी की कुल कमाई से अधिक कमला ने भरा टैक्‍स

व्‍हाइट हाउस द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की राष्‍ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति ने संयुक्‍त रूप से इनकम टैक्‍स फाइल किया। मजेदार बात ये थी कि बाइडन और उनकी पत्‍नी जिल बाइडन जो कि एक स्‍कूल टीचर हैं उनकी कुल कमाई से कमला और उनके पति के इनकम टैक्‍स जो भरा वो कही ज्यादा है । साझा की गई इस रिपोर्ट के अनुसार बाइडन और उनकी पत्नी जिल की पिछले साल कमाई 6,07,336 डॉलर थी।

बाइडन की घट की आय

राष्ट्रपति जो बाइडन की आय 2020 में बहुत गिरावट आई है। उनकी आय $ 607,336 तक गिर गई क्योंकि उन्होंने व्हाइट हाउस में एंट्री यानी राष्‍ट्रपति बनने के लिए उन्‍होंने अपने चुनाव प्रचार पर अंधाधुंध रुपया खर्च किया था, लेकिन इकसे बावजूद वो उन अमीरों में शामिल हैं जो हायर टेक्‍स पेयर हैं। इन दोनो की 2019 में आमदनी 9,85,223 डॉलर थी। बाइडन और उनकी पत्‍नी ने पिछले साहा 1,57,414 डॉलर टैक्स दिया था प्रभावी टैक्स दर 25.9 फीसदी हुई। इस दंपती की संघीय संयुक्‍त सकल आय 6,07,336 डॉलर है जो 2019 की आय 9,85,223 डॉलर से कम है।

कमला हैरिसय की एक साल में बढ़ गई इतनी आय

अगर बात करें कमला हैरिस की तो उन्‍होंने जो आयकर रिटर्न जारी किया उसके अनुसार 2020 में हैरिस की इनकम में दस लाख डॉलर से अधिक थी जो इसके ठीक एक साल पहले उनकी आय 6,07,336 डॉलर की तुलना में अधिक है। उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ की संघीय सकल आय 16,95,225 डॉलर है। इस दंपत्ति ने 2020 में 6,21,893 डॉलर टैक्स दिया और प्रभावी टैक्स दर 36.7 फीसदी रहा।

बाइडन ने अपनी कुल आय का इतना फीसदी नेक कामों के लिए दान कर दिया

पहले बता दें अमेरिका के कानून के अनुसार देश के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति को अपनी वित्तीय जानकारी को सार्वजनिक रूप से साझाा करना है। व्हाइट हाउस के द्वारा साझा की गई इस जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति और उनकी पत्‍नी जो फर्स्‍ट लेडी कही जाती हैं अपनी कुल आय का 5.1 फीसदी यानी 30,704 डॉलर 10 परोपकारी संगठनों को दिए । इनमें से सबसे अधिक 10,000 डॉलर बच्चों की शोषण से रक्षा के लिए काम करने वाले ब्यू बाइडन फाउंडेशन को दान किए गए हैं।

आइशा शर्मा की इन ग्लैमरस तस्वीरों से आपकी नजरें नहीं हटेंगी
Comments
English summary
American President Joe Biden and Kamala Harris filed their Income Tax Return
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X