क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में मंदीः दो-दो नौकरियां करके भी घर नहीं चला पा रहे लोग, खून बेचने को हुए मजबूर

अमेरिका की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, बीते कुछ सालों में दो-दो नौकरियां करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। दो नौकरियां करने वालों में पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा हैं।

Google Oneindia News

भारत में मंदी का असर अभी तक उतना अधिक नहीं देखने को मिला है मगर दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में यह अब खुल कर नजर आ रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में लोग नौकरियां खो रहे हैं। हर दिन जरूरत की चीजें महंगी होती जा रही हैं। अमेरिका में हालात ऐसे होने लगे हैं कि कई लोग एकसाथ दो-दो नौकरियां करने को मजबूर हो गए हैं ताकि वैश्विक मुद्रास्फीति के कारण महंगी हुए भोजन, आवास, स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य आवश्यक्ताओं की पूर्ति कर सकें। पैसे की कमी से परेशान कुछ लोगों का कहना है कि वे अपना खून भी बेच रहे हैं ताकि घर चला सकें।

16-16 काम करने को लोग हुए मजबूर

16-16 काम करने को लोग हुए मजबूर

द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ती महंगाई की वजह से कई जगहों पर मकानों का किराया बढ़ चुका है। किराए में आई लगभग 200 डॉलरों को पूरा करने में अमेरिकी नागरिकों की सांस फूल रही हैं। लोग अपनी जरूरतें पूरी कर सकें इसके लिए 16-16 घंटे काम करने को मजबूर हैं। काफी संख्या में लोग अधिक कमाई के लिए दूसरी या तीसरी नौकरी तलाश रहे हैं। लेकिन काम ढूंढने वाले लोगों की संख्या इतनी ज्यादा है कि काम मिलना मुश्किल हो गया है।

मजबूरी में बेचना पड़ रहा खून

मजबूरी में बेचना पड़ रहा खून

द गार्जियन की ही रिपोर्ट के मुताबिक 31 साल की कैशे लुईस अपनी नौकरी से परेशान हैं। वह कहती हैं की 16 घंटे काम करने की वजह से वह बुरी तरह से थक जाती हैं। वह इससे अधिक काम नहीं कर सकती हैं। ऐसे में अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उन्हें अपना प्लाजमा डोनेट करना पड़ रहा है। लुईस कहती हैं, "यकीन करना मुश्किल है लेकिन मैं सचमुच अपना खाने के लिए अपना खून बेच रही हूं क्योंकि मेरे पास कोई विकल्प नहीं है।"

जीने के लिए काम करना जरूरी

जीने के लिए काम करना जरूरी

कैसे लुइस का साथी बीमार रहता है। मिर्गी से पीड़ित होने की वजह से वह फुल टाइम नौकरी नहीं कर सकता। इंश्योरेंस न होने के चलते लुइस के पार्टनर का इलाज भी बहुत महंगा हो गया है। ऐसे में वह हेल्थ बीमा प्रीमियर को कवर करने के लिए स्टारबक्स से मिलने वाले एक सप्ताह का पूरा वेतन खर्च कर देती हैं। लुईस पिछले पांच वर्षों से घर की समस्या से जूझ रही है। कुछ समय पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था क्योंकि वह अपने कार्यस्थल के पीछे अपनी कार में सो रही थी। लुईस ने कहा, "हम नहीं जी रहे हैं, हम मुश्किल से बच रहे हैं और हमारे पास ऐसा करते रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।"

दो-दो नौकरियां वाले लोगों में महिलाएं ज्यादा

दो-दो नौकरियां वाले लोगों में महिलाएं ज्यादा

अमेरिका की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, बीते कुछ सालों में दो-दो नौकरियां करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। दो नौकरियां करने वालों में पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा हैं। कम वेतन पाने वाले लोगों के लिए दो नौकरियां करना मजबूरी बन चुका है। जिन लोगों के परिवार में कोई गंभीर बीमारी से परेशान है उन परिवारों के लोग तीन-तीन नौकरियां करने पर भी मजबूर हो रहे हैं।

आंकड़ों से अधिक भयावह है देश की हकीकत

आंकड़ों से अधिक भयावह है देश की हकीकत

श्रम सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में चार लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो दो-दो फुल टाइम नौकरियां करते हैं। सितंबर 2022 में 164 मिलियन में से लगभग 7.7 मिलिय लोग ऐसे थे जो दो या दो से ज्यादा नौकरियां कर रहे थे। हालांकि, अमेरिका की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, यह संख्या 13 लाख के आसपास है। वहीं, लोगों का कहना है कि ये दोनों ही आंकड़े कम संख्या दिखाते हैं और सच्चाई इससे कहीं अधिक भयावह है।

फिनलैंड में मिली 6000 साल पुरानी कब्र, बाज के पंख और कुत्ते की फर के साथ दफनाया गया था बच्चाफिनलैंड में मिली 6000 साल पुरानी कब्र, बाज के पंख और कुत्ते की फर के साथ दफनाया गया था बच्चा

Comments
English summary
American citizens unable to run their homes even after doing two jobs, forced to sell blood
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X