क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JuD को आतंकी संगठन घोषित करने के बाद, पाकिस्तान ने हाफिज सईद की चैरिटी पर भी लगाया बैन

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का संगठन जमात-उद-दावा को आतंकी संगठन घोषित करने के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को उसके चैरिटी पर भी नकेल कसते हुए प्रतिबंध लगा दिए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद द्वारा चलाई जाने वाली चैरिटी को बैन कर दिया है, जिसके द्वारा वह धन की उगाही करता था। अमेरिका ने अपने बजट में आतंकवाद के खिलाफ लडने के लिए एक बार फिर पाकिस्तान की आर्थिक मदद की घोषणा की है, जिसको देखते हुए इस्लामाबाद सरकार 24 घंटों के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए हाफिज सईद के चैरिटी पर बैन लगा दिया है।

JuD और FIF से धन उगाही का काम करता है हाफिज सईद

JuD और FIF से धन उगाही का काम करता है हाफिज सईद

पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा कि पिछले सप्ताह केंद्र गृह मंत्रालय ने हाफिज सईद की जमात-उद-दावा (JuD) और फलाह-ए-इंसानियत (FIF) चैरिटी पर खिलाफ नोटिफिकेशन जारी किया था। सनाउल्लाह ने कहा, 'हमें केंद्र गृह मंत्रालय से हाफिज सईद और उसके चैरिटी के खिलाफ नोटिफिकेशन प्राप्त हुए थे, जिसके चलते हमने जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर बैन लगा दिया है।'

हाफिज सईद की संपत्ति हुई जब्त

हाफिज सईद की संपत्ति हुई जब्त

पाकिस्तान में हाफिज सईद की जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत नाम की दो प्रमुख चैरिटी है, जिससे वो अपने मुल्क में अवैध धन उगाही कर, उनका प्रयोग दहशत फैलाने के लिए करता है। रॉयटर्स से बात करते हुए रावलपिंडी के कमिश्नर नदीम असलम ने कहा, 'हम जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत की संपत्ति को जब्त कर रहे है, हम उन पर पूरी तरह से टेकऑवर करने की कोशिश कर रहे हैं।'

पाकिस्तान ने भी माना JuD आतंकी संगठन

पाकिस्तान ने भी माना JuD आतंकी संगठन

इससे पहले मंगलवार को पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति ममनून हुसैन ने एक ऐसे बिल पर साइन किए था जिसका मकसद यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) की ओर से प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैसे लश्‍कर-ए-तैयबा, अल-कायदा और तालिबान जैसे संगठनों पर लगाम कसना है। इस लिस्‍ट में JuD का नाम भी था। पाक ने अभी तक JuD को सिर्फ आतंकी लिस्‍ट में डाला था, लेकिन उसे आतंकी संगठन मानने से इनकार कर दिया था।

Comments
English summary
After JuD declares as Terror organisation, Pakistan bans charities of Hafiz Saeed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X