क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video:अंतरिक्ष स्टेशन से पहली बार गिरा 78 किलो कचरा, क्‍या धरती के लिए है ये बड़ा खतरा?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 08 जुलाई: हमारे पर्यावरण के लिए मानवजनित कचरा बड़ी समस्‍या बन चुका है। धरती ही नहीं ये कचरे की समस्‍या अं‍तरिक्ष पर भी बड़ी समस्‍या बन चुका है। दिन प्रतिदिन वहां कचरा बढ़ता जा रहा है लेकिन अब अंतरिक्ष से कचरा हटाने की शुरूआत हो चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से पहली बार लगभग 78 किलोग्राम कचरा गिराया गया है। क्‍या ये कचरा धरती के लिए बड़ा खतरा साबित होगा, क्‍या धरती पर अंतरिक्ष का कचरा भी जमा होगा?

कैसे अंतरिक्ष में एकत्र होता है ये कचरा

कैसे अंतरिक्ष में एकत्र होता है ये कचरा

बता दें अंतरिक्ष पर जमा होने वाला कचरा हमारे धरती के कचरे से बिलकुल अलग होता है। इसमें सैटेलाइट, स्‍पेसक्राफ्ट, रॉकेट, बैटरी और टेकनोलॉजी के पुराने टुकड़े होते हैं जो धरती से ही वहां जाते हैं और बाद में वो काम खत्‍म होने के बाद कचरा कचरा हो जाते हैं।

78 किलोग्राम कचरा बैग में लॉक कर ड्राप किया गया

78 किलोग्राम कचरा बैग में लॉक कर ड्राप किया गया

अंतरिक्ष पर बढ़ रहे इस कचरे को हटाने के लिए एक प्रमुख अपशिष्ट प्रबंधन प्रौद्योगिकी परीक्षण के अंतर्गत अब अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से लगभग 78 किलोग्राम कचरा हटाया गया। इस कचरे को स्‍पेशल तकनीकि से बैग में भर कर कॉमर्शियल बिशप एयरलॉक से बंद कर दिया गया जिसके बाद इसे ड्राप किया गया है।

बैग में भरा ये स्‍पेस का ये कचरा

बैग में भरा ये स्‍पेस का ये कचरा

इस महीने बंद किए गए कचरे में फोम और पैकिंग सामग्री, कार्गो ट्रांसफर बैग, चालक दल के गंदे कपड़े समेत अन्‍य समाग्रियां थीं। वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने पर बैग जल जाता है और किसी भी अंतरिक्ष मलबे के निर्माण में योगदान नहीं करता है।

अपनाई गई ये नई तकनीक, 600 पाउंड तक कचरा भर सकता है

अपनाई गई ये नई तकनीक, 600 पाउंड तक कचरा भर सकता है

बता दें नई तकनीक एक विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए अपशिष्ट कंटेनर का उपयोग करती है, जिसे बिशप एयरलॉक में रखा गया है। आईएसएस चालक दल कंटेनर को 600 पाउंड तक कचरा भर सकता है। फिर बेकार बैग को छोड़ दिया जाता है और एयरलॉक को फिर से खाली कर दिया जाता है। नैनोरैक्स के सीईओ डॉ अमेला विल्सन ने बताया कि यह बिशप एयरलॉक का पहला ओपन-क्लोज़ सर्कल था और हम जो उम्मीद कर रहे हैं कि ये अधिक टिकाऊ अंतरिक्ष स्‍टेशन से कचरे को बाहर निकालने की अच्‍छी शुरूआत है।

चार अंतरिक्ष यात्री प्रति वर्ष 2,500 किलोग्राम कचरा उत्‍पन्‍न करते हैं

चार अंतरिक्ष यात्री प्रति वर्ष 2,500 किलोग्राम कचरा उत्‍पन्‍न करते हैं

एयरलॉक प्रोग्राम मैनेजर नैनोरैक्स ने कहा चार अंतरिक्ष यात्री प्रति वर्ष 2,500 किलोग्राम कचरा या प्रति सप्ताह लगभग दो कचरा डिब्बे उत्पन्न कर सकते हैं। जैसे-जैसे हम अंतरिक्ष में रहने और काम करने वालों की संख्‍या बढ़ेगी वैसे-वैसे ये एक महत्वपूर्ण कार्य हो जाएगा। जैसे यह घर पर हर किसी घर में साफ-सफाई के लिए कचरा हटाना जरूरी हो जाता है। अंतरिक्ष में अपशिष्ट संग्रह एक लंबे समय से चला आ रहा है, फिर भी सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं की गई जबकि ये बड़ी चुनौती है।

क्‍या स्‍पेस से गिराया गया कचरा धरती के लिए खतरा है

क्‍या स्‍पेस से गिराया गया कचरा धरती के लिए खतरा है

बता दें स्‍पेस में बड़ी संख्‍या में कचरा तैर रहा है। नासा की रिपोर्ट के अनुसार 6 हजार टन कचरा अंतरिक्ष में अधिकांश 18 हजार माइल्‍स की स्‍पीड से घूम रहा है, ये कचरा पृथ्‍वी की कक्षा में घूम रहा है। ये सालों बाद पृथ्‍वी पर आ सकता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है ये पृथ्‍वी पर आते समय ये वातावरण में ही पूरी तरह से जल जाएगा। इसलिए ये पृथ्‍वी के लिए खतरा नहीं बनेगा।

Comments
English summary
78 kg of garbage dropped for the first time from the International Space Station, what will be the effect on the earth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X