क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#MarylandsShooting: साथियों को अखबार निकालकर दी कैपटिल गजट के जर्नलिस्‍ट्स ने श्रद्धांजलि

गुरुवार को अमेरिकी राज्‍य मैरीलैंड्स की राजधानी एनापोलिस स्थित अखबार कैपिटल गजट के ऑफिस में हुई फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई जिसमें तीन जर्नलिस्‍ट्स भी शामिल हैं। कार पार्क के शेड में हुई फायरिंग ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है। यह घटना भी जर्नलिस्‍ट्स को उनका काम करने से नहीं रोक पाई।

Google Oneindia News

एनापोलिस। गुरुवार को अमेरिकी राज्‍य मैरीलैंड्स की राजधानी एनापोलिस स्थित अखबार कैपिटल गजट के ऑफिस में हुई फायरिंग में पांच जर्नलिस्‍ट्स की मौत हो गई है। कार पार्क के शेड में हुई फायरिंग ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है। यह घटना भी जर्नलिस्‍ट्स को उनका काम करने से नहीं रोक पाई। कैपिटल गजट में काम करने वाले जर्नलिस्‍ट्स अपने साथियों की मौत के बाद गम में हैं और उन्‍हें यकीन नहीं हो पा रहा है कि कल तक जो उनके साथ काम करते थे आज ऑफिस में नहीं हैं। लेकिन इसके बाद भी इन जर्नलिस्‍ट्स का कहना है कि फायरिंग के बाद भी वह शुक्रवार को अखबार जरूर निकालेंगे।

सन् 1727 से छप रहा अखबार

सन् 1727 से छप रहा अखबार

कैपिटल गजट में काम करने वाले रिपोर्ट्स में से एक चेस कुक ने कहा, 'हम कल का अखबार निकालेंगे।' इस अखबार में छह रिपोर्ट्स हैं और कुक उनमें से एक हैं। कुक के साथ फोटोग्राफर जोशुआ मैक्‍केरो ने अपना लैपटॉप टांगा हुआ था। उन्‍हें रात 9:30 बजे तक डेडलाइन के तहत अखबार निकालना है। चेस अपने स्‍मार्ट फोन से काम कर रहे थे। स्‍मार्ट फोन के जरिए वह अपने न्‍यूज पेपर के एडीटोरियल सिस्‍टम को एक्‍सेस कर सकते हैं। चेज कुक साल 2013 से इस अखबार के साथ जुड़े हैं और यह डेली सन् 1727 से पब्लिश हो रहा है।

जान बूझकर किया गया हमला

जान बूझकर किया गया हमला

पुलिस का मानना है कि इस अखबार को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। चेज का कहना है कि उन्‍हें नहीं मालूम कि अब क्‍या करना है वह बस अपना काम कर रहे हैं। चेज उस समय ऑफिस में नहीं थे जब बंदूकधारी ऑफिस में दाखिल हुआ। बताया जा रहा है कि हमलावर 30 वर्ष से ज्‍यादा की आयु का है। चेज ने कहा कि उन्‍हें बस इतना मालूम है कि इस फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस अखबार को क्‍या सोशल मीडिया के जरिए किसी तरह की धमकी दी गई थी।

अखबार में हैं 13 जर्नलिस्‍ट्स

अखबार में हैं 13 जर्नलिस्‍ट्स

कैपिटल गजट में 13 जर्नलिस्‍ट्स काम करते हैं और कुछ फोटोग्रार्फ्स हैं। अखबार के एक रिपोर्टर फिल डेविस के मुताबिक हमलावर ने शीशे के दरवाज के जरिए गोलियां चलाईं। इसके बाद वह अंदर आ गया और स्‍टाफ पर गोलियां चलाने लगा। फिल डेविस हमले के समय ऑफिस के अंदर ही थे। वह और उनके कुछ साथी डेस्‍क के नीचे छिप गए थे और इस वजह से उनकी जान बच गई। डेविस ने कहा कि यह बिल्‍कुल किसी 'वॉर जोन' जैसी स्थिति थी जिसे अभी बता पाना उनके लिए संभव नहीं है।

सिर्फ 60 सेकेंड्स के अंदर आई पुलिस

सिर्फ 60 सेकेंड्स के अंदर आई पुलिस

अमेरिका में लगातार होती फायरिंग की घटनाओं ने पुलिस ऑफिसर्स को भी हाई अलर्ट पर रहने को मजबूर कर दिया है। इस घटना के सिर्फ 60 सेकेंड्स के अंदर पुलिस साइट पर पहुंच चुकी थी। इसके साथ ही चार मंजिला बिल्डिंग में मौजूद ऑफिस में काम करने वाले बाकी लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया था। घटना के तुरंत बाद ही लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया था। सीन रॉबिंसन जो टॉप फ्लोर पर स्थित एक इंश्‍योरेंस कंपनी में काम करते हैं, काफी दूर जाकर छिप गए थे। उन्‍होंने इसके साथ ही अपनी पत्‍नी को भी मैसेज कर दिया था। लेकिन तुरंत ही स्‍वाट टीम वहां पहुंच गई तो हथियारों से लैस थी।

Comments
English summary
US reports have said that they will put out papers tomorrow and shooting can't stop them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X