क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

360 साल पहले डूबा जहाज हाथ लगा, अंदर रखे थे बेशकीमती खजाने के 35 लाख टुकड़े, कौन बना मालिक?

Google Oneindia News

नई दिल्ली: समुद्र अपने अंदर बहुत से रहस्य समेटे हुए है, जो वक्त-वक्त पर दुनिया के सामने आते रहते हैं। इन दिनों बहामास का समुद्री इलाका काफी सुर्खियों में है। इसकी वजह है वहां पर पानी के अंदर मिला एक जहाज, जो सैकड़ों साल पहले डूब गया था, लेकिन इसको एक टीम ने खोज निकाला। जिसके अंदर से अब खजाना निकल रहा है। (Photo Credit- Brendan Chavez/Allen Exploration)

चट्टान से टकराया

चट्टान से टकराया

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 4 जनवरी 1656 को स्‍पेन का समुद्री जहाज क्‍यूबा से सेविल जा रहा था। शुरू में तो सब कुछ सही लग रहा था, लेकिन जब जहाज बहामास पहुंचा तो वो एक चट्टान से टकरा गया। इसके बाद जहाज में पानी भरना शुरू हुआ और वो कुछ ही देर में पूरी तरह से पानी में समा गया। उस दौरान ज्यादा हाईटेक उपकरण नहीं थे, इस वजह से उसकी खोज नहीं की जा सकी।

सोना, हीरे, मोती निकल रहे

सोना, हीरे, मोती निकल रहे

ये घटना 'लिटिल बहामा बैंक' के पास हुई थी। घटना के करीब 360 साल बाद एक टीम ने इस जहाज को खोज निकाला। जब वो इसके अंदर पहुंचे तो उनके होश उड़ गया। ये पूरा जहाज खजाने से भरा हुआ था, जिसमें से बड़ी मात्रा में सोना, चांदी, हीरे, मोती और अन्य रत्न निकल रहे हैं।

1990 तक सिर्फ 8 पीस मिले

1990 तक सिर्फ 8 पीस मिले

जहाज को खोजने वाले दल ने बताया कि जब ये डूबा था, तो इसमें खजाने के 35 लाख पीस थे। घटना के बाद ये काफी दूर तक फैल गए। 1656 से 1990 के बीच इलाके में कई खोजी अभियान चलाए गए, लेकिन सिर्फ 8 ही पीस हाथ लगे। वहीं कुछ सालों पहले एलन एक्‍सप्‍लोरेशन ने इसकी दोबारा से खोज शुरू की, जिनके हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।

 45 लोग हादसे में जिंदा बचे

45 लोग हादसे में जिंदा बचे

एलन एक्‍सप्‍लोरेशन के फाउंडर कार्ल एलन के मुताबिक ये जहाज 891 टन का था, जो 1656 में एक हादसे का शिकार हो गया। इसमें 650 लोग भी सवार थे, जिसमें से 45 ही जिंदा बचे। उन्होंने जुलाई 2020 में इसकी खोज के लिए अभियान शुरू किया, जो Walker's Cay आइलैंड के पास मिला। उसमें से बहुमूल्‍य कलाकृतियों निकलना शुरू हुई हैं, जिनको इकट्ठा किया जा रहा। अभी तक उनको पन्ना, नीलम, 3000 चांदी के सिक्के, 25 सोने के सिक्के, लोहे की तलवार, धार्मिक चिन्ह, 887 ग्राम की सोने की चेन आदि मिले हैं।

VIDEO: अपने आप चलकर समुद्र किनारे पहुंचा 'घोस्ट शिप', नौसेना के पहुंचते ही पानी में समायाVIDEO: अपने आप चलकर समुद्र किनारे पहुंचा 'घोस्ट शिप', नौसेना के पहुंचते ही पानी में समाया

कौन होगा मालिक?

कौन होगा मालिक?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये बहुमूल्य चीजें किसे मिलेंगी। एलन एक्‍सप्‍लोरेशन के मुताबिक ये सब बहुत ही दुर्लभ चीजें हैं, जिनको बेचा या फिर नीलाम नहीं किया जाता है। इसे बहामास मैरिटाइम म्‍यूजियम में रखा जाएगा, जिसे लोग देखकर अपने इतिहास को जान सकेंगे।

Comments
English summary
17th century Maravillas shipwreck treasure northern Bahamas
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X