इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंदौर में उत्साह के साथ मना हिंदू साम्राज्य दिवस, विधानसभा 3 में निकली भगवा यात्रा!

Google Oneindia News

इंदौर, 6 जून: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हिंदू साम्राज्य दिवस के अवसर पर भगवा यात्रा निकाली गई. विधानसभा तीन के चिमनबाग से निकाली गई भगवा यात्रा राजबाड़ा पहुंची. इस दौरान यात्रा में शामिल हुए एमएलए आकाश विजयवर्गीय भी भगवा रंग में रंगे नजर आए. एमएलए आकाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए, देश वासियों को हिंदू साम्राज्य दिवस की शुभकामनाएं दी. बीजेपी के मंडल मंत्री मोनू कल्याणे की माने तो दो हजार से ज्यादा युवाओं ने भगवा रैली में भाग लिया है. इस दौरान बड़ी संख्या में विधानसभा तीन के युवाओं समेत आमजन इस भगवा रैली का हिस्सा बने.

indore

जीप में सवार हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय

विधानसभा 3 के चिमनबाग से सैकड़ों की संख्या में युवाओं के साथ शुरू हुई भगवा यात्रा, राजबाड़ा चौराहे पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई. वहीं इस भव्य भगवा यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ ही क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए, जिन्होंने युवाओं को एकजुटता से मिलजुल कर आगे बढ़ने की बात कही. इसके साथ ही खुली जीप में सवार हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय ने युवाओं को गीत-संगीत के माध्यम से प्रोत्साहित किया.

अलग-अलग कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

हिंदू साम्राज्य दिवस के अवसर पर शहर भर में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन ने हिस्सा लिया. इस दौरान युवाओं में हिंदू साम्राज्य दिवस को लेकर उत्साह पूर्ण माहौल देखा जा रहा था.

इस कारण मनाया जाता है हिंदू साम्राज्य दिवस

6 जून का दिन पूरे देश के लिए गौरवमय माना जाता है. इस दिन मुगलों को परास्त करके छत्रपति शिवाजी महाराज वापस लौटे थे, और उनका सम्राट के रूप में राज्याभिषेक हुआ था. उसी दिन से प्रत्येक वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस को हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.

ये भी पढ़े- BJP का मिशन नगर निकाय चुनाव, जल्द होगा 'बूथ विजय संकल्प अभियान' का आगाज!ये भी पढ़े- BJP का मिशन नगर निकाय चुनाव, जल्द होगा 'बूथ विजय संकल्प अभियान' का आगाज!

Comments
English summary
Saffron march out in Vidhan Sabha 3 on Hindu Empire Day in Indore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X