इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंदौर में लगेगी 'मैंगो जत्रा', एक ही जगह मिलेंगे देश की सबसे उत्तम क्वालिटी के आम

Google Oneindia News

इंदौर, 11 मई: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर देश भर की सबसे उत्तम क्वालिटी के आमों की आमद होने जा रही है, जहां शहर में पिछले कई वर्षों से लगाई जाने वाली मैंगो जत्रा का आयोजन 2 सालों के बाद एक बार फिर से किया जा रहा है. मराठी सोशल ग्रुप की ओर से लगाई जाने वाली इस मैंगो जत्रा में महाराष्ट्र के रत्नागिरी और देवगढ़ के प्रसिद्ध हापुस आम की विभिन्न किस्मों को रखा जाएगा. 13 मई से 15 मई तक चलने वाली इस मैंगो जत्रा में आम से निर्मित होने वाले अलग-अलग खाद्य उत्पादों को भी शामिल किया जाएगा. मैंगो जत्रा में विभिन्न किस्मों के आमों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. शहर के ढक्कन वाला कुआं पर आयोजित होने वाले इस मैंगो जत्रा कार्यक्रम को लेकर शहर वासियों में उत्साह है.

indore

खानपान के व्यंजनों के स्टाल भी लगेंगे

ढक्कन वाला कुआं पर आयोजित होने वाले मैंगो जत्रा कार्यक्रम में खानपान के स्टाल भी लगाए जाएंगे, जिसमें विभिन्न मराठी व्यंजनों को रखा जाएगा. साथ ही गृह उद्योग से जुड़ी वस्तुओं के स्टाल भी लगाए जाएंगे. मैंगो जत्रा को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है, जहां 13 से 15 मई तक चलने वाली इस जत्रा में शामिल होकर इंदौर वासी सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक आमों का स्वाद चख सकेंगे. साथ ही आमों की अलग-अलग क्वालिटी को निहार सकेंगे.

महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से आएंगे आम

मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में लगने वाली मैंगो जत्रा में शामिल होने अलग-अलग राज्यों के किसान आएंगे, जहां महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से उच्च क्वालिटी और अलग-अलग तरह के आमों को इंदौर लाया जाएगा. इंदौर की जनता खानपान की शौकीन मानी जाती है, इसी के चलते अलग तरह की मैंगो यात्रा का आयोजन हर साल इंदौर में किया जाता है, जहां कई सालों से यह आयोजन सफल होता चला जा रहा है.

ये भी पढ़े- OBC आरक्षण को लेकर सियासत का सिलसिला, कमलनाथ ने की 27 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा!ये भी पढ़े- OBC आरक्षण को लेकर सियासत का सिलसिला, कमलनाथ ने की 27 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा!


English summary
Mango Jatra organized in Indore good quality mangoes from across the country will be kept
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X