इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच BJP महिला मोर्चा का मंथन, तैयार हुआ जीत का खास प्लान!

Google Oneindia News

इंदौर, 23 मई: प्रदेश में होने वाले निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच अब बीजेपी इलेक्शन मोड में नजर आ रही है, जहां संगठन के अलग-अलग मोर्चे की बैठकों का सिलसिला जारी है. इस बीच इंदौर स्थित बीजेपी कार्यालय पर महिला मोर्चा की संभागीय बैठक संपन्न हुई, जिसमें महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री और इंदौर संभाग प्रभारी माया पटेल ने संभागीय प्रभारी बनने के बाद अपनी पहली कामकाजी बैठक ली. बैठक से पहले नगर अध्यक्ष शैलजा मिश्रा और नगर पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन किया, उसके बाद संभाग प्रभारी माया पटेल का स्वागत किया गया. संभाग स्तर पर हुई महिला मोर्चा की इस मंथन बैठक में शामिल होने बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे.

indore

हर बूथ पर बनेंगे एक अध्यक्ष और 4 सदस्य

महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री और इंदौर संभाग प्रभारी माया पटेल ने बैठक में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, हमें बूथ रचना करना है, उसके लिए महिला मोर्चा की हर नगर पदाधिकारी को एक मंडल का प्रभारी नियुक्त किया जाए, वो पदाधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष से मंडल के बूथों की सूची ले और उनके सहयोग से हर बूथ पर 1 अध्यक्ष व 4 सदस्य बनाए, उन्होंने आगे कहा कि, सभी बहनें पढ़ी लिखी ना हो तो कोई बात नहीं, मगर प्रभावशाली होना चाहिए.
एक सदस्य भी पढ़ी लिखी हो तो बहुत है. मंडल में जितने वार्ड हो सभी में 1 अध्यक्ष और 4 सदस्य बनाना है, 27 मई तक यह कार्य पूर्ण करना है.

बुद्धिजीवी महिलाओं का सम्मेलन करवाना है

इस सम्मेलन में क्षेत्र की आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संपर्क कर वहां की लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना की हितग्राही बेटी की सूची और पार्षदों से उज्वला योजना की हितग्राही बहनों की सूची लेने के साथ ही स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष और सचिव से संपर्क कर उन्हें इस आयोजन की जानकारी देना है.

आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को वितरित करेंगे थूली और मूंग दाल

बैठक में निर्णय हुआ की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 8 वर्ष पुर्ण हो रहे हैं, उस दिन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जाकर बिस्कुट, दुध, थुली,मुंगदाल के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर बच्चों को वितरित करें. यह कार्य बूथ की कार्यकर्ताओं को साथ लेकर करना है, जो पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्षम हैं, वो आंगनवाड़ी गोद ले सकती हैं. साथ ही अमृत महोत्सव वर्ष पूर्ण होने पर 15 अगस्त को पौधारोपण ऐसे पौधे लगाकर करना है, जो छायादार, फलदार व प्रकृति की दृष्टि से भी बहुउपयोगी हो.

ये भी पढ़े- निकाय चुनाव के लिए BJP तैयार, बैठक में बना जीत का खास प्लान!ये भी पढ़े- निकाय चुनाव के लिए BJP तैयार, बैठक में बना जीत का खास प्लान!

Comments
English summary
civic and panchayat elections are approaching meetings of Mahila Morcha has started
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X