क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अटल टनल के बाद श्रीनगर में Zojila Tunnel का काम शुरू, 15 मिनट में तय होगा साढ़े 3 घंटे का सफर, जानिए खासियत

Zojila Tunnel: कश्मीर में जोजिला सुरंग का काम शुरू, साढ़े 3 घंटे का सफर 15 मिनट में, जानें इसकी खासियत

Google Oneindia News

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में अटल टनल (Atal tunnel) के शुरू होने के बाद जम्मू कश्मीर में जोजिला सुरंग (Zojila tunnel) के निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari) ने इसकी जानकारी दी। नितिन गडकरी ने कहा, जोजिला टनल में निर्माण कार्य के लिए वर्चुअली पहला ब्लास्ट किया गया है। ये टनल श्रीनगर, द्रास, कारगिल और लेह में सभी मौसम में कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी। नितिन गडकरी ने कहा, जोजिला टनल एशिया की सबसे लंबी टनल है और निश्चित रूप से लद्दाख, लेह और कश्मीर की अर्थव्यवस्था बदलने में इसका उपयोग होगा। हमारे विभाग के सभी लोगों के प्रयासों से इस टनल के काम में हमने करीब 4,000 करोड़ रुपये की बचत भी की है।

Recommended Video

Zojila Tunnel का निर्माण कार्य हुआ शुरू,जानें Asia की सबसे लंबी सुरंग में की खासियत | वनइंडिया हिंदी
Zojila tunnel

जानें इस टनल की खासियत (need to know about Zojila tunnel)

- सर्दियों में भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह-लद्दाख हाइवे बंद हो जाता है। लेकिन 14.5 किलोमीटर लंबी जोजिला सुरंग से आने वाले वक्त में ये परेशानी खत्म हो जाएगी।
- इस टनल के बनने के बाद से कश्मीर घाटी से लद्दाख का संपर्क हर मौसम में बना रहेगा।
- इस टनल की लंबाई 14.15 किलोमीटर होगी। 18.63 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा। कुल मिलाकर पूरे प्रोजक्ट में 32.78 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी।
- यह सुरंग बनने के बाद श्रीनगर, द्रास, करगिल और लेह के इलाके हर मौसम में जुड़े रहेंगे।
-इस पूरे प्रोजेक्ट के निर्माण में 6808.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सुरंग के निर्माण में 6 से 7 वर्ष का समय लगेगा। वहीं जबकि एप्रोच रोड को बनाने में 2.5 साल लगेंगे।
- फिलहाल जो दूरी तय करने में साढ़े तीन घंटे लगते हैं, वह सुरंग बनने के बाद सिर्फ 15 मिनट में पूरी हो जाएगी।
-सुरंग के अंदर दोनों ओर सड़क पर र 750 मीटर पर इमर्जेंसी ले-बाई होंगे।
-सुरंग में कैरियजवे के दोनों तरफ भी साइडवाक्‍स होंगी।
-सुरंग में हर 125 मीटर की दूरी पर आपातकाल फोन कॉल करने की सुविधा होगी।
-सुरंग में ऑटोमेटिक फायर डिटेक्‍शन सिस्‍टम लगा होगा। इसके साथ ही मैनुअल फायर अलार्म का बटन भी होगा।
-सुरंग में हर ड्राइवर के पास पोर्टबल एक्‍सटिंग्विशर भी होना अनिवार्य होगा।
-सुरंग की दीवारों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।
-सुरंग के अंदर गति की सीमा अटल सुरंग की तरह ही होने की संभावना है - 80 किमी प्रति घंटा।

ये भी पढ़ें- कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज: महबूबा मुफ्ती और अब्दुल्ला के बीच 'गुपकर' बैठक, जानिए क्या है ये समझौताये भी पढ़ें- कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज: महबूबा मुफ्ती और अब्दुल्ला के बीच 'गुपकर' बैठक, जानिए क्या है ये समझौता

Comments
English summary
Zojila tunnel: All you need to know about upcoming Zojila tunnel all details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X