क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

YSRC lifetime president : जगन के सिर 'ताज', CM बेटे को छोड़ मां ने बेटी का थामा हाथ, ECI की मुहर का इंतजार

आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने अपने संविधान में बदलाव किया है। बदलाव के बाद मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस के लाइफ टाइम प्रेसिडेंट चुने गए हैं।

Google Oneindia News

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 09 जुलाई : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को पार्टी का लाइफ टाइम अध्यक्ष चुना गया है। जगन के हाथ वाइएसआर कांग्रेस की कमान सौंपने के पहले उनकी मां विजयाम्मा ने वाईएसआर कांग्रेस की अध्यक्षता छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने बेटी का साथ निभाने की बात कही है। गौरतलब है कि पार्टी के संविधान में बदलाव और आजीवन सदस्यता के फैसले लेने के बाद निर्वाचन आयोग से अनुमति लेनी होती है। वाईएसआर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कई क्षेत्रीय राजनीतिक दलों का उदाहरण दिया है। बता दें कि YSR कांग्रेस का गठन कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बाद हुआ था।

YSR कार्यकर्ताओं से बोलीं मां, बेटा आपके हवाले

YSR कार्यकर्ताओं से बोलीं मां, बेटा आपके हवाले

बता दें कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला ने पड़ोसी राज्य तेलंगाना में वाईएस तेलंगाना नाम की अलग पार्टी बनाई है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि विजयाम्मा का पद छोड़ना पारिवारिक मतभेद का नतीजा है, लेकिन खुद जगन की मां ने इनकार किया है। उन्होंने फर्जी इस्तीफे वाले पत्र वायरल होने पर भी दुख जाहिर किया। उन्होंने वाईएसआर के प्लीनरी सेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 2011 में भी मैंने अपने बेटे को आपके हवाले कर इसका ख्याल रखने को कहा था, आज एक बार फिर मैं जगन को आप सबके हाथों सौंपती हूं।

वाईएसआरसी के आजीवन अध्यक्ष बने जगन

वाईएसआरसी के आजीवन अध्यक्ष बने जगन

वाईएस जगन मोहन रेड्डी शनिवार को युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस (YSRC) के आजीवन अध्यक्ष चुने गए। वाईएसआरसी के दो दिवसीय पूर्ण अधिवेशन के अंतिम दिन पार्टी के संविधान में संशोधन किया गया। संशोधन के बाद जगन को वाईएसआरसी का आजीवन अध्यक्ष चुना गया। जगन ने कांग्रेस छोड़ने के बाद मार्च 2011 में वाईएसआरसी की स्थापना की थी। जगन आखिरी बार 2017 में पार्टी प्लेनरी में वाईएसआरसी के अध्यक्ष चुने गए थे। मां के इस्तीफे के बाद जगन पार्टी की कमान संभालेंगे।

CM की मां ने दुविधा के बीच छोड़ी YSR कांग्रेस

CM की मां ने दुविधा के बीच छोड़ी YSR कांग्रेस

विजयाम्मा ने शुक्रवार को मानद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। हालांकि, उन्होंने परिवार में चल रही कथित दरार का खंडन करते हुए कहा, वह अपनी बेटी शर्मिला का साथ देने के लिए वाईएसआर कांग्रेस थोड़ रही हैं। मां ने कहा, पहले वे दुविधा में थीं, कि दो पार्टियों में रहा जाए या एक छोड़ दी जाए। अंत में वे वाईएसआर कांग्रेस छोड़ने के निष्कर्ष पर पहुंचीं। खबरों के मुताबिक दोनों राज्यों के हितों में टकराव के कारण वाईएसआर कांग्रेस ने तटस्थ रहने का फैसला लिया है।

CM जगन के सिर ताज, ECI को भेजा जाएगा ड्राफ्ट

CM जगन के सिर ताज, ECI को भेजा जाएगा ड्राफ्ट

YSR कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधनों का मसौदा तैयार किया गया है। कथित तौर पर पार्टी के संविधान में संशोधन से जगन जीवन भर के लिए अध्यक्ष बन जाएंगे। एक बार संशोधन हो जाने के बाद भविष्य में पार्टी पद के लिए कोई चुनाव नहीं होगा। बता दें कि चुनाव आयोग (ECI) के दिशानिर्देश के तहत राजनीतिक दलों को अध्यक्ष चुनने के लिए एक विशिष्ट समय सीमा के भीतर चुनाव करना होता है। न्यूइंडियनएक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक YSR कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया कि दक्षिण भारतीय राज्य के एक राजनीतिक दल ने इसी तरह की तर्ज पर पार्टी के संविधान में संशोधन किया था।

YSR कांग्रेस किसी गठबंधन में नहीं

YSR कांग्रेस किसी गठबंधन में नहीं

वाईएसआर कांग्रेस के एक शीर्ष नेता के मुताबिक जगन के अध्यक्ष बनने से संबंधित कोई राजनीतिक प्रस्ताव पारित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि वे किसी गठबंधन में नहीं हैं और न ही किसी गठबंधन की प्लानिंग है।

जगन को ऐसे मिली लाइफटाइम अध्यक्षता

जगन को ऐसे मिली लाइफटाइम अध्यक्षता

वाईएसआरसीपी महासचिव वी विजयसाई रेड्डी पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराने की प्रक्रिया के लिए रिटर्निंग ऑफिसर चुने गए थे। उन्होंने ही जगन मोहन रेड्डी को पार्टी के आजीवन अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने की घोषणा की। अहमदाबाद मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक वाईएसआरसीपी नेताओं ने शुक्रवार को जगन मोहन रेड्डी की ओर से नामांकन के कुल 22 सेट दाखिल किए गए। किसी अन्य नेता ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया।

YSR कार्यकर्ताओं में उत्साह, ECI के फैसले का इंतजार

YSR कार्यकर्ताओं में उत्साह, ECI के फैसले का इंतजार

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखा गया और फैसले का जयकारों और नारों के साथ स्वागत किया गया। अब चुनाव आयोग (ECI) को यह सूचना दी जाएगी कि YSRC ने जगन रेड्डी को अध्यक्ष चुनने के लिए अपने संविधान को अपने जीवनकाल के लिए संशोधित किया है। अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी नेताओं को ECI की मंजूरी मिलने का पूरा भरोसा है। उन्होंने तमिलनाडु की द्रमुक के मामले का हवाला दिया है। करुणानिधि के जीवनकाल में चुनाव आयोग ने DMK को जीवन भर के लिए पार्टी प्रमुख के रूप में नामित करने की अनुमति दी थी।

पिता के निधन के बाद YSR कांग्रेस का गठन

पिता के निधन के बाद YSR कांग्रेस का गठन

जगन मोहन रेड्डी के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी का निधन सितंबर 2009 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद हुआ था। पिता की मृत्यु के बाद जगन ने परिवारों को सांत्वना देने के लिए यात्रा शुरू की थी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विद्रोह का झंडा बुलंद किया था। सीएम जगन की मां वाई.एस. विजयम्मा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के गठन के लिए उन्होंने कडपा लोकसभा और पुलिवेंदुला विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी को झटका, मां ने पार्टी छोड़ी, बेटी की वजह से फैसलाये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी को झटका, मां ने पार्टी छोड़ी, बेटी की वजह से फैसला

Comments
English summary
Andhra Pradesh CM Jagan Mohan Reddy elected lifetime president of YSR Congress after resignation of mother.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X