क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनलिमिटेड नहीं है आपकी निजता का अधिकार

निजता मौलिक अधिकार है, इसलिए सरकार कोई कानून लाकर इसमें बदलाव नहीं कर सकती. मगर कोई भी मौलिक अधिकार असीमित नहीं होता...

By प्रशांत भूषण - सुप्रीम कोर्ट के वकील
Google Oneindia News
सुप्रीम कोर्ट
Getty Images
सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की बेंच ने स्पष्ट किया है कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है और संविधान के तहत दिए गए राइट टु लाइफ़ ऐंड लिबर्टी में निहित है.

जीने के अधिकार का मतलब यह है कि सम्मान के साथ जिएं. यह तभी हो सकता है जब निजता हो. इसलिए किसी को भी आपकी निजता का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है.

इसी तरह से सरकार के लिए आपकी जिन जानकारियों का पता होना ज़रूरी न हो, वह उन जानकारियों को नहीं ले सकती. उदाहरण के लिए उसे इससे कोई मतलब नहीं है आप क्या खाते हैं, कहां जाते हैं, क्या खरीददते हैं या आपका सेक्शुअल ओरियंटेशन क्या है.

निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है: सुप्रीम कोर्ट

निजता के अधिकार को मौलिक बताने वाले 9 जज

निजता का अधिकार ज़रूरी है क्योंकि कई बार लोग बहुत से ऐसे काम करते हैं, जो कानूनी तो होते है मगर एक तरह का भय होता है. बहुत से लोग यह नहीं बताना चाहते कि वे क्या खाते हैं या किसके साथ रहते हैं. कई बार ये काम बहुमत की राय में सही नहीं होते. इसलिए निजता ज़रूरी होती है ताकि वे आज़ादी से रह सकें.

'आज निजता खतरे में है'

जॉर्ज ऑर्वल ने एक उपन्यास लिखा था जिसमें सर्विलांस स्टेट का ज़िक्र था. इसमें एक पोस्टर पर लिखा था- बिग ब्रदर इज़ वॉचिंग यू. आज वैसी ही स्थिति होती जा रही है. अमरीकी नागरिक स्नोडन ने भी दावा किया था कि अमरीका अपने और दुनिया भर के लोगों की जानकारियां जुटा रहा है.

एडवर्ड स्नोडन
AFP
एडवर्ड स्नोडन

यह सही है कि आपके पास मोबाइल है तो कंपनी को पता है कि आप कहां हैं. ऐप यूज़ करने पर भी आपकी कई जानकारियां चली जाती हैं. किसी भी ऐप को इस्तेमाल करने से पहले वह पूछता है कि आप इसे तभी इस्तेमाल कर सकते हैं जब आप कुछ जानकारियों का ऐक्सेस उसे दें.

ज़्यादातर लोग इसके लिए हां कह देते हैं. इनमें कुछ ऐसी जानकारियां ऐसी भी होती हैं जिनका ऐप से संबंध नहीं होता. मगर आपको वे क्या बेचें, इसके लिए उन्हें यह डाटा चाहिए होता है.

' सरकार नहीं कर सकती कोई बदलाव '

निजता संवैधानिक अधिकार है तो इसमें सरकार कोई कानून लाकर बदलाव नहीं कर सकती. मगर कोई भी मौलिक अधिकार अनलिमिटेड नहीं होता. जैसे कि आपको स्वतंत्रता का अधिकार है. मगर अपराध करेंगे तो पीनल कोड के तहत आपका वह अधिकार प्रतिबंधित हो जाता है.

  • आपको बोलने की आज़ादी है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप भड़काऊ भाषण दें. आप किसी का चरित्र हनन भी नहीं कर सकते. इसी तरह से कानून के ज़रिये उचित पाबंदियां लगाई जा सकती हैं मगर यह देखा जाएगा कि पाबंदियां तर्कसंगत हैं या नहीं.

    गोपनीयता का अधिकार महत्वपूर्ण क्यों है?

    निजता के अधिकार से उपजे सवालों के जवाब

    सरकार के लिए कुछ जानकारियां बेहद जरूरी होती हैं. जैसे कि इनकम टैक्स रिटर्न या फिर सोशल वेलफेयर योजनाओं के बारे में उसे पता होना चाहिए.

    ' पहचान स्थापित करना ज़रूरी है '

    आप यह नहीं कह सकते कि आप अपन उंगलियों के निशान नहीं दे सकते. जिस तरह के आपके पहचान पत्र में, लाइसेंस में या अन्य चीज़ों में आपकी तस्वीर होती है, उसी तरह से आपका फ़िंगरप्रिंट लेने से आपके निजता के अधिकार का उल्लंघन नहीं होता.

    आधार कार्ड
    Getty Images
    आधार कार्ड

    अगर आपको इससे आपत्ति है तो फिर तो आप चेहरा भी मत दिखाओ, फोटो भी न लो. यह निजता का अधिकार नहीं है कि आपकी पहचान भी स्थापित न की जा सके.

    कौन कितना टैक्स दे रहा है, सोशल वेलफेयर स्कीम का फायदा कौन उठा रहा है, इसमें पारदर्शिता होना चाहिए. मगर हमारे बैंक में क्या है, हम कहां पैसा खर्च कर रहे हैं, इस पर पारदर्शिता की ज़रूरत नहीं है. मगर हां, कोई लोन लेकर डिफॉल्ट करता है या अन्य तरह का डिफॉल्टर है तो उसके लिए प्रिवेसी का मतलब नहीं है.

    क्या ख़तरनाक है आपके लिए आधार कार्ड?

    आधार पर किस तरह पड़ेगा असर?

    आधार कार्ड की बात करें तो आज की स्थिति में आधार कार्ड बनवाना जरूरी नहीं है अगर आप टैक्स नहीं देते या सोशल वेलफेयर स्कीम्स का फायदा नहीं उठाते. अभी टेक्नॉलजी ऐसी नहीं है कि 100 करोड़ लोगों के डेटा बेस से किसी की पहचान बायोमीट्रिक के ज़रिए की जा सके. कई उदाहरण ऐसे हैं जिनमें ऐसी दिक्कत नहीं है. इसीलिए इसे ज़रूरी नहीं बनाया गया है.

    सुप्रीम कोर्ट
    Getty Images
    सुप्रीम कोर्ट

    आधार को सोशल वेलफ़ेयर स्कीम्स और इनकम टैक्स में ही जरूरी किया गया है. मगर अब सुना गया है कि बैंक और मोबाइल कंपनियां तक आधार मांग रही हैं. यह कानूनी नहीं है. आपकी पहचान को वे अन्य पहचान-पत्रों से स्थापित कर सकती हैं. इसे चैलेंज किया जा सकता है और हो सकता है कि कोर्ट इसे स्ट्राइक डाउन कर दे.

    कार्टून: निजता मुबारक

    'अब 377 का कोई प्रभाव नहीं रहा'

    अदालत के इस फ़ैसले से बहुत कुछ चीज़ें साफ़ हुई हैं. जैसे कि यह लिखा गया है कि आपका सेक्शुअल ओरियंटेशन आपके निजता के अधिकार में निहित है यानी किससे आपके शारीरिक संबंध हैं.

    इस फ़ैसले से सेक्शन 377 अब ग़ैरकानूनी नहीं रहा. एलजीबीटी समुदाय के लिए यह फ़ैसला अच्छा है. सुप्रीम कोर्ट ने जो फ़ैसला दिया था कि यह कानून असंवैधानिक नहीं है, उसे इस फ़ैसले ने रद कर दिया है.

    (सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण से बीबीसी हिंदी रेडियो के संपादक राजेश जोशी की बातचीत पर आधारित.)

  • BBC Hindi
    Comments
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    English summary
    Your Own Rights is Not Unlimited.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X