क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर आपके बच्चे करते हैं इंटरनेट यूज़ तो ये खबर जरुर पढ़ें

Google Oneindia News

Young net users engage in risky behavior
नयी दिल्ली। अगर आपके बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो ये खबर जरुर पढ़ें। अगर आपके के बच्चे बेझिझक इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए और आपके बच्चों के लिए अहम है। एक सर्वे में ये खुलासा हुआ है कि 9 से 11 साल के बच्चे इंटरनेट पर जोखिम भरे काम कर रहे हैं। इंटरनेट इस्तेमाल के दौरान ये बच्चे निजी जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर साझा कर रहे हैं और ऐसे गेम खेल रहे हैं जो काफ़ी बड़े बच्चों के लिए बनाए गए हैं।

आईएससी-2 आईटी सिक्योरिटी एजुकेशन ग्रुप द्वारा कराए गए एक सर्वे में ये बात सामने आई है। सर्वे में 1,162 बच्चों पर ये प्रयोग किया गया। उनमें से 18% का कहना था कि वे जिन लोगों से इंटरनेट पर मिले हैं उनसे वास्तविक जीवन में भी मिलने की उनकी योजना है। ये आकंड़ा इसलिए भी चौकाने वाला है क्योंकि हो सकता है कि अपनी छोटी उम्र में नासमझी और नादानी में आकर ये बच्चे कोई ऐसा कदम उठा लें जिसे लेकर आपको बाद में पछताना पड़े।

एक दूसरे सर्वे के मुताबिक इंग्लैंड में 55% बच्चे इंटरनेट पर डराने-धमकाने को रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा मानते हैं। ऐसे में अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि वो जाने कि उनके बच्चे ऑनलाइन क्या करते हैं? उनके साथ शामिल होकर उन्हें सुरक्षित रखाना परिवारवालों की जिम्मेदारी है। सर्वे कराने वाली संस्था आईएससी-2 के मुताबिक प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इंटरनेट के बारे में अपने माता-पिता से ज़्यादा जानते हैं। इंटरनेट इस्तेमाल के दौरान ये बच्चे कई जोखिम भरे काम करते हैं जिनके बारे में शायद माता-पिता को भी पता नहीं होता।

सर्वे के मुताबिक 9 से 11 साल के 43% बच्चे हर रोज़ ऑनलाइन होते हैं और 46% बच्चे हर बार जब ऑनलाइन हुए तो उन्होंने दो घंटे से ज़्यादा वक़्त बिताया। 22% बच्चों हर रात 9 बजे के बाद इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और 7% बच्चे तो आधी रात के बाद भी ऑनलाइन रहते हैं। इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा इस्तेमाल ये बच्चे वीडियो गेम खेलने के लिए करते है। 23% बच्चे इंटरनेट पर वीडियो गेम खेलते हैं। वहीं 18% बच्चे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर जाते हैं और 17% बच्चे वीडियो देखते हैं। इन विडियो में पोर्न साइट भी शामिल है। 19% बच्चें जो ऑनलाइन वॉर गेम खेलते हैं उनमें से कई ऐसे गेम खेलते हैं जो उनकी उम्र के लिए ठीक नहीं है।

Comments
English summary
A survey suggests that many children aged nine to 11 are indulging in very risky behaviour online. 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X