क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर से गोभी खरीदने निकली महिला, वापस आई तो बन गई 1.5 करोड़ की मालकिन

इस चौंकाने वाले मामले की हकीकत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। महिला गई थी गोभी लेने और 1.5 रुपए लेकर वापस लौटी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जरा सोचिए, कैसा हो कि आप घर से कोई सामान खरीदने के लिए बाजार निकलें और जब वापस लौटें तो आपको पता चले कि आप करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। आपको सुनने में ये भले ही अजीब या फिर कोई मजाक लगे, लेकिन एक महिला के साथ सच में ऐसा हुआ है। दरअसल ये महिला घर में खाना बनाने के लिए नजदीकी मार्केट से गोभी खरीदने के लिए गई और जब वापस लौटी तो उसे पता चला कि वो 1.5 करोड़ रुपए की मालकिन बन चुकी है। इस चौंकाने वाले मामले की हकीकत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

गोभी के साथ खरीद लिया स्क्रैच टिकट

गोभी के साथ खरीद लिया स्क्रैच टिकट

ये मामला है अमेरिका के मैरीलैंड का, जहां वनेसा वार्ड नाम की महिला बाजार में सुपर स्टोर से गोभी खरीदने गई। महिला ने वहां गोभी के साथ एक स्क्रैच टिकट भी खरीद लिया। घर आकर जब महिला ने लॉटरी टिकट को स्क्रैच किया तो उसके होश उड़ गए। महिला को उस गेम में टॉप प्राइज यानी पहला इनाम मिला था, जिसकी धनराशि 2 लाख 25 हजार डॉलर यानी 1 करोड़ 58 लाख रुपए थी। महिला को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब स्टोर पहुंची तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

ये भी पढ़ें- प्रियंका के पति निक ने इकलौती साली परिणीति चोपड़ा को जूते चुराई में दिए कितने रुपए?ये भी पढ़ें- प्रियंका के पति निक ने इकलौती साली परिणीति चोपड़ा को जूते चुराई में दिए कितने रुपए?

अचानक मूड बदलने से बन बैठी करोड़पति

अचानक मूड बदलने से बन बैठी करोड़पति

इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद जब वनेसा से पूछा गया कि आप इस रकम को कहां खर्च करेंगी, तो उन्होंने बताया कि इस पैसे को वो अपने रिटायरमेंट के बाद जीवन यापन के लिए रखेंगी। हालांकि वनेसा ने कहा कि उनका सपना डिज्नी वर्ल्ड घूमने का है और वो वहां अब घूमने के बारे में भी सोचेंगी। वनेसा ने बताया कि पहले उन्होंने अपने पिता से बाजार से गोभी लाने के लिए कहा, लेकिन अचानक उन्होंने अपने पिता को मना कर दिया और खुद गोभी लेने के लिए बाजार चली गईं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी ने लॉटरी में इतनी बड़ी रकम जीती है।

पंजाब में उधार के पैसों से जीते 1.5 करोड़

पंजाब में उधार के पैसों से जीते 1.5 करोड़

हाल ही में पंजाब के संगरूर इलाके में एक मजदूर की डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी लगी की। इस मजदूर ने उधार रुपए लेकर लॉटरी का टिकट खरीदा था। मनोज कुमार नामक ये शख्स मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पालता है। फिल्में देखने के शौकीन मनोज को लगा कि लॉटरी में पैसे जीतकर वह अमीर बन सकता है। यह सोचकर वह लंबे समय से लॉटरी के टिकट खरीदता था। एक दिन उसे पता चला कि पंजाब राज्य राखी बंपर 2018 प्रतियोगिता लॉटरी होने वाली है। यह पता चलते ही उसने ठान लिया कि वह इस लॉटरी के टिकट खरीदेगा। मनोज के पास इस लॉटरी के टिकट खरीदने के पैसे नहीं थे। मनोज ने अपने एक दोस्त से किसी और काम के नाम पर 200 रुपए उधार लिए। फिर इस उधारी के पैसों से उसने लॉटरी के टिकट खरीद लिए।

ये भी पढ़ें- कौन है ये पहलवान, जो हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी को दे रहा है टक्करये भी पढ़ें- कौन है ये पहलवान, जो हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी को दे रहा है टक्कर

Comments
English summary
Woman Bought Cabbage and Won 1.5 Crore Lottery.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X