क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्यप्रदेश में तीसरे मोर्चे का गणित किसकी बिगाड़ेगा कुंडली, 17 फीसदी का है वोट बैंक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों में मध्यप्रदेश के चुनावों पर सबकी नजर टिकी हुई है। यहां इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। केंद्र के स्तर पर भी दोनों ही दलों में कई बड़े नाम मध्यप्रदेश से आते हैं। बीजेपी जहां प्रदेश में सत्ता को बचाने की लड़ाई लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस अपना वनवास खत्म करने की कोशिश में हैं। लेकिन इन दोनों के बीच प्रदेश में कुछ ऐसी छोटी पार्टियां हैं जो सत्ता बेशक ना हासिल कर पाए लेकिन उन्हें मिलने वाले वोट बीजेपी और कांग्रेस के कुछ उम्मीदवारों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं। यही वजह थी कि कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बयान दिया था कि वोटों का बिखराव रोकने के लिए कांग्रेस मध्यप्रदेश में महागठबंधन बनाएगी। लेकिन पहले मायावती फिर अखिलेश और वाम दलों ने भी कांग्रेस से किनारा कर लिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को भी साथ लाने में कांग्रेस को कामयाबी नहीं मिली।

bjp congress
तीसरे मोर्चे का गणित
प्रदेश में हुए पिछले तीन चुनावों पर नजर डालें तो गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेस धड़े के ये अलग-अलग दल 17 फीसदी तक वोट लेते आए हैं। इन दलों के उम्मीदवार खुद बेशक ना चुनाव जीते लेकिन जिताऊ प्रत्याशियों का खेल जरूर बिगाड़ सकते हैं। प्रदेश की ऐसी सीटें जहां जीत का अंतर पांच हजार वोटों से कम रहा वहां इनकी मौजूदगी बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए परेशानी खड़ कर सकती है।
2003 के आंकड़े

2003 के आंकड़े

कुल सीटें- 230

बीजेपी- 173 सीटें (42.5% वोट)
कांग्रेस- 38 सीटें (31.6% वोट)
सपा- 7 सीटें (3.7% वोट)
बीएसपी- 2 सीटें (7.3% वोट)
गोंगपा- 3 सीटें (2.0% वोट)
इस तरह से दो मुख्य पार्टियों के अलावा तीनों पार्टियों को 13 फीसदी वोट और 12 सीटें मिली थीं।
ये भी पढ़ें:- यहां पढ़िए, मध्यप्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस का क्या है फॉर्मूला

2008 के आंकड़े

2008 के आंकड़े

कुल सीटें- 230

बीजेपी- 143 सीटें (37.6% वोट)
कांग्रेस- 71 सीटें (32.4% वोट)
भाजश- 5 सीटें (4.7% वोट)
बीएसपी - 7 सीटें (9.0% वोट)
सपा- 1 सीट (2.0 वोट)
इस तरह कथित तीसरे मोर्चे को 2008 में 17 फीसदी वोट और 13 सीटें मिली थीं। 2008 के चुनाव में बीजेपी के वोट में पांच फीसदी की गिरावट आई थी। भारतीय जनशक्ति पार्टी (भाजश) उमा भारती की पार्टी थी। बाद में 2013 के चुनाव से पहले उमा भारती की बीजेपी में वापसी हो गई और भाजश का बीजेपी में विलय हो गया।

2013 के आंकड़े

2013 के आंकड़े

कुल सीटें- 230

बीजेपी- 165 सीटें (45.7% वोट)
कांग्रेस- 58 सीटें (37.1% वोट)
बीएसपी- 4 सीटें (6.4% वोट)
सपा- 0 सीट (1.2% वोट)
गोंगपा- 0 सीट (1.0% वोट)
2013 में बीएसपी को छोड़कर किसी भी तीसरे मोर्चे की पार्टी को सीट जीतने के मामले में सफलता हासिल नहीं हुई। बीएसपी को चार सीटें मिली थी और तीसरे मोर्चे को कुल साढ़े आठ फीसदी वोट ही मिल पाए थे। लेकिन 2013 में 'नोटा' ने भी कई सीटों पर असर डाला था। 1.9 फीसदी मतदाता ने नोटा का बटन दबाया था।

2018 में हालात बदले हुए

2018 में हालात बदले हुए

इस बार के चुनाव में जिस तरह से बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है उसमें कथित तीसरा मोर्चा बसपा, सपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और दूसरे कई छोटे दल समीकरण बिगाड़ सकते हैं। इस बार प्रदेश की राजनीति में सामान्य और पिछड़े वर्ग का संगठन 'सपाक्स' और आदिवासियों का संगठन 'जयस' भी मैदान में है। ऐसे में अगर इन सबके बीच वोटों का बंटवारा होता है तो इसका नुकसान और नफा किसी होगा इसका अंदाजा लगा पाना राजनीतिक विश्लेषकों के लिए भी मुश्किल हो रहा है।


ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में बागियों के फेर में उलझी बीजेपी, बढ़ेगी तकरार

Comments
English summary
With 17 percent vote share in Madhya Pradesh, so called third front can change the equation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X