क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

युवाओं को अचानक क्यों पड़ने लगे हैं दिल के दौरे ? एक्सपर्ट ने बताया कोरोना से है ये नाता

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ने के पीछे कोविड-19 भी वजह है। इसके साथ ही बेहिसाब व्यायाम करने से भी कार्डियक अरेस्ट जैसे संकट देखने को मिल रहे हैं।

Google Oneindia News
why-have-the-youth-suddenly-started-getting-heart-attacks-know-from-expert

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सरकार से यह मांग उठाई जा रही है कि वह अचानक होने वाली मौतों की भयानक स्थिति पर फौरन गौर करे। वाकई स्थिति डरावनी है। हंसने-खेलने की उम्र में लोग मस्ती करते हुए अचानक गिर जा रहे है। ऐसा ना कभी किसी ने देखा और ना ही कभी किसी से सुना था। कोरोना के बाद ही ऐसा क्यों होने लगा है? क्यों मासूम हंसती-खेलती जिंदगियां इस तरह से दिल का दौरा पड़ने या कार्डियक अरेस्ट जैसी स्थिति की वजह से उजड़ रही हैं। कुछ डॉक्टरों ने बताया है कि दुनिया भर में शुरू हुए इस संकट के पीछे कोरोना किस हद तक जिम्मेदार है?

अचानक क्यों बंद हो रही हैं युवा दिलों की धड़कन ?

अचानक क्यों बंद हो रही हैं युवा दिलों की धड़कन ?

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें लोगों को अचानक दिल के दौरे पड़ते दिखाई पड़े हैं। गंभीर चिंता की बात ये है कि ऐसे पीड़ितों में युवाओं की संख्या अचानक बढ़ने लगी है। कोई चलते-चलते खांस रहा है और वहीं पर गिर जा रहा है। कोई डांस करते हुए खत्म हो जा रहा है तो कोई शादी के मंडप में जयमाला डालते हुए दुनिया छोड़ जा रहा है। हालात काफी भयावह हैं और लोग लगातार सरकार से गुजारिश कर रहे हैं कि इस स्थिति को कतई हलके में ना लिया जाए। कई केस ऐसे भी आए हैं, जब जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान या वहां से निकलते-निकलते लोगों का कार्डियक अरेस्ट हुआ है। ऐसे मामले भी दिखे हैं, जिसमें वाहन चलाते वक्त ड्राइवर को हार्ड अटैक आ गया है।

कई मशहूर हस्तियों के साथ ऐसा हो चुका है

कई मशहूर हस्तियों के साथ ऐसा हो चुका है

न्यूज पोर्टल लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट भी यह मान रहे हैं कि युवाओं में हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसी घटनाएं विशेष रूप से 25 से 50 साल की उम्र में बढ़ती नजर आ रही हैं। कुछ नाम लिए जा सकते हैं, जो हाल के दिनों में इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार, सिंगर केक और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जैसे लोग भी शामिल हैं, जिनकी मौत ऐसी ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से हुई है।

इंसान के शरीर में क्या चल रहा है ?

इंसान के शरीर में क्या चल रहा है ?

सबसे पहले ये बात कि हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट को लेकर लोगों में कुछ गलत धारणाएं बनी हुई हैं, जिसे एक्सपर्ट से समझने की आवश्यकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई से एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नितीश नाइक ने कहा कि 'हार्ट अटैक आर्टरी में अचानक ब्लॉकेज की वजह से होता है, जो कि खून और नूट्रिशन हार्ट तक सप्लाई करता है।' वहीं नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के डॉ. अजय कौल ने कहा, 'आर्टरी में फैट का निर्माण होता है। यह फट जाता है और ब्लड वेसल में घुस जाता है, एक क्लॉट बन जाता है और अचानक इसे चोक कर देता है।'

बेहिसाब व्यायाम भी है कारण

बेहिसाब व्यायाम भी है कारण

वहीं पैन मैक्स के कार्डियक साइंसेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. विवेका कुमार का कहना है कि जिम में बेहिसाब ऐक्टिविटी करना भी एक कारण हो सकता है। उन्होंने कहा, 'बेहिसाब तरीके से व्यायाम करने से भी कार्डियक अरेस्ट हो सकता, इसलिए अनट्रेंड एक्सरसाइज नहीं किया जाना चाहिए। ' वहीं डॉ. नायक के मुताबिक, 'जो लोग स्मोक करते हैं,जिनकी जीवन शैली सुस्त है, जिनमें मोटापा है, ब्लड प्रेशर अनियंत्रित रहता है या डायबिटीज है या कोलेस्ट्रोल लेवल बढ़ा हुआ है, उनमें (हार्ट अटैक) ऐसी स्थिति पैदा होने की आशंका रहती है। '

क्या हार्ट अटैक का कोविड-19 से संबंध है ?

क्या हार्ट अटैक का कोविड-19 से संबंध है ?

क्या युवाओं में होने वाले हार्ट अटैक के मामलों का कोरोना से कोई संबंध है। इसके बारे में डॉक्टर विवेका कुमार ने जो कहा है, वह भयानक है। उनका कहना है कि 'स्टैटिस्टिकली कह रहा हूं, युवाओं में 15 से 18 फीसदी ऐसे मामले हैं।' वहीं डॉक्टर कौल के मुताबिक,'यह सही है कि कोविड ने कई तरह की समस्याएं खड़ी की हैं। कोविड की वजह से ब्लड क्लॉटिंग हो रहे हैं। कोविड की वजह से हृदय, फेफड़े की समस्याएं और कार्डियो वैसकुलर बीमारी हो रही है। ' सवाल है कि कोई कैसे समझेगा कि कोविड-19 की वजह से या ज्यादा एक्सरसाइज करने से उसे खतरा हो सकता है। इसपर डॉक्टर कौल का कहना है कि इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करना होगा, जो बताएंगे कि कोविड हुआ था तो क्या वह फेफड़े तक ही सीमित था या नहीं ?

इसे भी पढ़ें- Sidharth Shukla Net Worth: इन लग्जरी गाड़ियों के शौकीन थे सिद्धार्थ शुक्ला, अपने पीछे छोड़ गए बेशुमार दौलतइसे भी पढ़ें- Sidharth Shukla Net Worth: इन लग्जरी गाड़ियों के शौकीन थे सिद्धार्थ शुक्ला, अपने पीछे छोड़ गए बेशुमार दौलत

कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक का नाता ?

कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक का नाता ?

कुछ ऐसे भी मामले बताए जाते हैं, जिसमें कोविड वैक्सीन को हार्ट अटैक की वजह माना गया है। लेकिन, डॉक्टर कौल का कहना है कि 'इसका लाभ जोखिम से ज्यादा है। वैक्सीन से बहुत सारी दिक्कतें हैं। हां, हैं। लेकिन, यह संख्या इतनी कम है जिसे नजरअंदाज करना होगा। दूसरी बात ये कि यह कोविड है, जिसकी वजह से ज्यादा हार्ट अटैक हो सकता है।'

Comments
English summary
Covid-19 is also an important reason behind the increase in the incidence of heart attack among the youth. Experts say that the incidence of cardiac arrest has also increased due to excessive exercise
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X