क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान में प्रेम विवाह के चलते पूरे परिवार का हुक्का-पानी छह वर्ष के लिए बंद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान के भीलवाड़ा के मांडल में पूरे परिवार का हुक्का पानी बंद करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसारज प्रेम विवाह की वजह से पूरे परिवार का हुक्का पानी छह वर्षों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही यहां पंचों ने परिवार पर डेढ़ लाख रुपए तक का जुर्माना भी ठोंक दिया है। यही नहीं इस जुर्माने को भरने के बाद परिवार के मुखिया के सिर पर जूतों की पोटली रखकर गांव वालों के सामने 15 मिनट तक खड़ा रखा गया।

panchayat

पंचायत ने परिवार के सदस्यों को सजा सुनाने के बाद पूरे गांव को धमकी दी है कि अगर इस परिवार की किसी ने भी मदद की तो उस परिवार का भी हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा। जिसकी वजह से इस परिवार की कोई भी मदद के लिए आगे बढ़ नहीं रहा है। यही नहीं परिवार को सार्वजनिक स्थल से पानी तक भरने की इजाजत नहीं है, जिसकी वजह से पूरे परिवार को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही लोगों का तिरस्कार भी झेलना पड़ रहा है।

इस पूरे प्रकरण की वजह से परिवार की एक पुत्रवधु की सदमे से मौत हो गई है। वहीं अब यह घटना पुलिस के पास पहुंच गई है। भगवानपुरा ग्राम पंचायत के बाला नगर निवासी 28 वर्षी महावीर शर्मा ने छह वर्ष पहले 2012 में मध्य प्रदेश की युवती से उसके परिवार की रजामंदी से प्रेम विवाह कर लिया था। जिसके बाद युवती के परिवार के कुछ सदस्यों को यह नागवार गुजरा और इन लोगों ने पंचायत बैठाकर समाज से भी परिवार का बहिष्कार करवा दिया।

इसे भी पढ़ें- झारखंड गैंगरेप: महिलाओं के निजी अंग में लकड़ी का टुकड़ा और गन घुसेड़ी, पुरुषों के हाथ में पेशाब कराकर पिलाया

Comments
English summary
Whole family out of community for 6 year for love marriage in Rajasthan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X