क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन है एम्मार ग्रुप, जिसने बुर्ज खलीफा बनाया, अब कश्मीर में बनाएगी सबसे बड़ा मॉल

दुबई की एम्मार ग्रुप को मॉल ऑफ श्रीनगर बनाने का जिम्मा मिला है, जो रियल एस्टेट के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है। बुर्ज खलीफा इस कंपनी का प्रतीक बन चुका है।

Google Oneindia News

who-is-emaar-group-which-built-burj-khalifa-will-now-build-the-biggest-mall-in-kashmir

जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने के करीब साढ़े तीन साल हुए हैं। लेकिन, इतने ही दिनों में वहां बड़े बदलाव की तस्वीर नजर आने लगी है। अब कश्मीर घाटी में एक विशाल 'मॉल ऑफ श्रीनगर' का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए दुनिया की एक बहुत बड़ी रियल एस्टेट कंपनी एम्मार ग्रुप श्रीनगर आई है। कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में एम्मार ग्रुप की दुनिया में विशेष पहचान है और विश्व की सबसे ऊंची इमारत बनाने का रिकॉर्ड भी इसी के पास है। इस ग्रुप के पास भारत के कई शहरों में भी कंस्ट्रक्शन का काम है। आइए जानते हैं कि एम्मार प्रॉपर्टीज कौन है ?

who-is-emaar-group-which-built-burj-khalifa-will-now-build-the-biggest-mall-in-kashmir

'मॉल ऑफ श्रीनगर' बनाएगी एम्मार ग्रुप
कश्मीर में 10 लाख वर्ग फीट में 'मॉल ऑफ श्रीनगर' बनाने का जिम्मा दुबई की एम्मार ग्रुप को मिला है। यह पहली कंपनी है, जो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मेगा-मॉल बनाने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) करेगी। 5 अगस्त, 2019 को कश्मीर से संविधान के आर्टिकल 370 हटने के बाद यह प्रदेश का सबसे बड़ा रियल एस्टेट निवेश होगा। रविवार को ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के बाहरी इलाके सेम्पुरा में इसकी आधारशिला रखी है और भूमि पूजन किया है। सरकार मानती है कि मॉल ऑफ श्रीनगर बनने से इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार पैदा होंगे और घाटी के लोगों का जीवन और भी आसान होगा।

who-is-emaar-group-which-built-burj-khalifa-will-now-build-the-biggest-mall-in-kashmir

कौन है एम्मार ग्रुप ?
एम्मार ग्रुप दुनिया की सबसे पैसे वाली और मशहूर रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। प्रॉपर्टी निर्माण, शॉपिंग मॉल, एंटरटेंमेंट के अलावा रिटेल और हॉस्पिटलिटी कारोबार में इसकी दक्षता के चर्चे दुनिया भर में हैं। यह ग्रुप नई लाइफस्टाइल को दुनिया के सामने रखने का दावा करता है। इसका फोकस डिजाइन में दक्षता और निर्माण में गुणवत्ता पर रहा है; और समय पर निर्माण कार्य पूरा करना भी इसकी विशेषताओं में शामिल है। एम्मार ग्रुप के संस्थापक या मालिक मोहम्मद अलब्बर हैं। इस ग्रुप की स्थापना 23 जून, 1997 को उन्हीं के द्वारा की गई थी।

who-is-emaar-group-which-built-burj-khalifa-will-now-build-the-biggest-mall-in-kashmir

2022 में 1.86 बिलियन डॉलर का शुद्ध मुनाफा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में एम्मार प्रॉपर्टीज का इसके सभी बिजनेस में शुद्ध मुनाफा 80% बढ़ गया था। इस एक साल में ग्रुप को 1.86 बिलियन डॉलर का शुद्ध मुनाफा हुआ। इसमें इसके द्वारा निर्मित प्रॉपर्टी की बिक्री का बहुत बड़ा योगदान रहा। इस सफलता पर इसके फाउंडर ने टिप्पणी की थी, 'हम अपनी उपलब्धियों से बहुत ही खुश हैं।'

Recommended Video

Public On Mehbooba Mufti: महबूबा मुफ्ती ने किया जलाभिषेक, तो जनता क्या बोली | वनइंडिया हिंदी #shorts
who-is-emaar-group-which-built-burj-khalifa-will-now-build-the-biggest-mall-in-kashmir

बुर्ज खलीफा का किया है निर्माण
एम्मार ग्रुप का जब भी नाम लिया जाता है तो दुनिया की सबसे ऊंची स्काईस्क्रैपर बुर्ज खलीफा की तस्वीर सामने आ जाती है। इस इमारत के नाम तमाम वैश्विक रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसे एम्मार की सबसे बड़ी सफलता माना जा सकता है। इसकी ऊंचाई 828 मीटर से ज्यादा है और इसमें 160 से भी ज्यादा मंजिलें हैं। इसे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने का गौरव प्राप्त है। विश्व में इससे ज्यादा फ्लोर किसी इमारत में नहीं है। इसी में दुनिया की सबसे ऊंची आउटडोर ऑब्जर्वेशन डेक भी है। इसका निर्माण 21 सितंबर, 2004 में शुरू हुआ था।

who-is-emaar-group-which-built-burj-khalifa-will-now-build-the-biggest-mall-in-kashmir

भारत में पहले से हैं एम्मार के कुछ प्रोजेक्ट
एम्मार ग्रुप पिछले 17 वर्षों से संयुक्त अरब अमीरात से आगे निकलकर पूरी दुनिया में रियल एस्टेट के क्षेत्र में अपना दबदबा कायब कर चुकी है। इस ग्रुप के पास दुनिया के कुछ सबसे विशाल मॉल और वर्ल्ड क्लास होटल बनाने का अनुभव है। दुबई को ग्लोबल हब बनाने में अकेले इस ग्रुप का बहुत बड़ा योगदान माना जा सकता है। एम्मार इंडिया भारत में भी आवासीय और व्यावसायिक रियल एस्टेट के निर्माण में खुद को पहले से ही स्थापित कर चुकी है। इसके कई हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट दिल्ली-एनसीआर, मोहाली, इंदौर, जयपुर और लखनऊ में भी चल रहे हैं।

who-is-emaar-group-which-built-burj-khalifa-will-now-build-the-biggest-mall-in-kashmir

इसे भी पढ़ें- भारत से पंगा लेना ब्रिटेन को पड़ेगा महंगा, खालिस्तानियों पर नहीं की कार्रवाई तो मोदी सरकार सिखाएगी सबक!इसे भी पढ़ें- भारत से पंगा लेना ब्रिटेन को पड़ेगा महंगा, खालिस्तानियों पर नहीं की कार्रवाई तो मोदी सरकार सिखाएगी सबक!

एम्मार प्रॉपर्टीज के सीईओ कौन हैं ?
एम्मार प्रॉपर्टीज के सीईओ अमित जैन हैं, जो 2006 से इस ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं। ये ग्रुप की संचालन संबंधी सभी रणनीति और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं। उनके पास रियल एस्टेट के क्षेत्र में वरिष्ठ पद पर 22 साल से भी अधिक का अनुभव है। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इन इंडिया से चार्टर्ड अकाउंटेंट किया है। उन्होंने अमेरिका के सीएफए इंस्टीट्यूट से सीएफए चार्टर भी किया है।

who-is-emaar-group-which-built-burj-khalifa-will-now-build-the-biggest-mall-in-kashmir

Comments
English summary
Dubai's Emaar Group has got the responsibility of making the biggest Mall of Srinagar in Kashmir. Emaar Group is one of the world's leading real estate companies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X