क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात चुनाव में कहां खड़े हैं कर्ज़ में डूबे वेरावल के मछुआरे: ग्राउंड रिपोर्ट

ईंधन की बढ़ती क़ीमतें, कोविड महामारी और यूक्रेन में जंग की वजह से गुजरात के मछली उद्योग के गढ़ वेरावल में आर्थिक संकट के बादल छा गए हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
वेरावल के तट पर खड़ी नावें
BBC
वेरावल के तट पर खड़ी नावें

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है और करीब 1200 किलोमीटर की लंबी तटरेखा के साथ गुजरात की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है.

एक आंकड़े के मुताबिक पिछले साल गुजरात से 5,000 करोड़ रुपए के आसपास का मरीन एक्सपोर्ट हुआ और उसमें से 1,700 करोड़ रुपए का सामान चीन को गया. यानि राज्य के मरीन उद्योग से लाखों की रोज़ी रोटी जुड़ी हुई है.

लेकिन पिछले कुछ सालों में डीज़ल और दूसरे सामान की बढ़ती महंगाई, कोविड और यूक्रेन संकट ने गुजरात के मछुआरों और उद्योग के लिए परेशानियां खड़ी कर दी हैं. मछली उद्योग के गढ़ वेरावल में आर्थिक संकट के बादल साफ़ दिखते हैं.

वेरावल के व्यस्त बंदरगाह पर हम हर्जी जीवा लोढारी से मिले. दिन की तेज़ धूप में वो लकड़ी की अपनी फिशिंग बोट के तल में इकट्ठे पानी को निकाल रहे थे.

खड़े रहने पर भी पानी नाव में रिस कर जमा हो जाता है. नावों की देखभाल करना हर्जी जीवा लोढारी का रोज़ सुबह और शाम का काम है.

बढ़ती महंगाई और घटती मछलियों की पकड़ की वजह से उनकी तीन नावें बंद पड़ी हैं. दो चल रही हैं. और दो उन्होंने कबाड़ में बेच दीं.

करीब 60 लोगों के संयुक्त परिवार में रहने वाले हर्जी जीवा पर एक करोड़ रुपये का क़र्ज़ है. 51 साल के लोढारी 300-400 रुपए की दैनिक मज़दूरी से घर का खर्च चलाते हैं.

वो कहते हैं, "मुश्किल तो ज़्यादा ही है. सीमा नहीं है उसकी."

मछुआरों की नावें
BBC
मछुआरों की नावें

समुद्र में मछली के लिए नाव तैयार करके भेजना ही कई लाखों रुपए का काम है.

हर नाव में 8-9 लोगों का समूह क़रीब 20-25 दिनों तक समुद्र में कई सौ किलोमीटर दूर अनिश्चित ख़तरों से भरी गहराइयों में मछली पकड़ने जाता है.

इसके लिए उन्हें पगार, डीज़ल, नया जाल, मछलियों को सड़ने से बचाने के लिए भारी मात्रा में बर्फ़, खाने का सामान आदि देना पड़ता है. ऐसे में अगर मछलियों की पकड़ लागत से कम हो, तो आर्थिक नुकसान होना तय है.

हर्जी जीवा लोढारी कहते हैं, "जब हम ट्रॉलर चालू करते है तो हमें लेबर को 5-7 लाख रुपया देना पड़ता है. साढ़े तीन चार लाख का डीज़ल भराना पड़ता है. पूरे पांच छह लाख रुपए का ख़र्च हो जाता है बोट तैयार करने के लिए, फिशिंग जाने के लिए."

"पूरा बंदरगाह क़र्ज़े में डूबा हुआ है. (हाल चाल जानने के लिए) कोई मिलने नहीं आता. आता है तो आश्वासन देकर चला जाता है. हो जाएगा, हो जाएगा ऐसा बोलकर चला जाता है. सरकार भी नहीं सुनती हमारा. अभी चुनाव आएगा, तब लोग हमारे साथ आएंगे. वो कहेंगे, ये कर देंगे, वो कर देंगे. वो आएंगे पर कुछ नहीं करेंगे."

हर्जी जीवा लोढारी कहते हैं कि नाव को समंदर में ले जाने में पांच-छह लाख का ख़र्च आ जाता है
BBC
हर्जी जीवा लोढारी कहते हैं कि नाव को समंदर में ले जाने में पांच-छह लाख का ख़र्च आ जाता है

कई मछुआरों से बातचीत में राजनीतिक पार्टियों और पत्रकारों के बारे में उनकी सोच में ज़्यादा फ़र्क़ नहीं दिखा. उन्हें लगा कि दोनों आएंगे और बात करके चले जाएंगे लेकिन उनकी परेशानियों का समाधान नहीं होगा.

हर्जी जीवा कहते हैं, "पहले हम महीने में दो-तीन लाख कमा लेते थे. अभी तो पैसा डालना पड़ता है डीज़ल में."

सोना गिरवी रखने को मजबूर मछुआरे

पास ही बोट पर बैठे हर्जी जीवा की बातें सुन रहे वसंत हर्जीभाई वैश्य 35 साल से इस बिज़नेस में हैं. वो अपनी पांच फिशिंग बोट कबाड़ में बेच चुके हैं.

उनके मुताबिक मछुआरों की परेशानियों की जड़ है उन्हें ख़रीदार कंपनियों से समय पर पेमेंट और बाज़ार में मछली का सही दाम न मिलना. इसके अलावा जिस संख्या में समुद्र से पहले मछलियां मिलती थीं, उसमें भी गिरावट आई है.

यानि कुछ सालों से मछुआरों को निवेश के मुकाबले रिटर्न्स नहीं मिल रहा है जिससे वो कर्ज़ में डूब रहे हैं. इसके अलावा खड़ी नावों से चोरी और तूफ़ान में उनकी तबाही का डर भी उन्हें लगातार सताता है.

हर्जीभाई वैश्य 35 अपनी पांच फिशिंग बोट कबाड़ में बेच चुके हैं
BBC
हर्जीभाई वैश्य 35 अपनी पांच फिशिंग बोट कबाड़ में बेच चुके हैं

वसंत हर्जीभाई वैश्य कहते हैं, "मेरा कर्ज़ा करीब एक करोड़ के ऊपर का है. मैं भर नहीं पा रहा हूं. क्या करें? अगर गिरफ्तार करेंगे तो जेल में खाना तो मिलेगा ना? यहां खाने के लिए भी मोहताज हैं हम."

वेरावल में मछुआरे सोना गिरवी रख रहे हैं. वो बच्चों को कह रहे हैं कि वो कोई और काम करें. ओर खर्च निकालने के लिए पचास-पचास लाख वाली नावें, दो-ढाई लाख रुपए में कबाड़ में बेच रहे हैं.

हमें वेरावल में कई बंद नावें या तो बंदरगाह पर या तो बंदरगाह से बाहर ज़मीन पर खड़ी दिखीं.

हर्जीभाई कहते हैं, "हमारी एक ही मांग है. जिस तरह किसानों की फसल फेल होने पर उन्हें मुआवजा मिलता है, वैसे ही हमारे साथ भी ऐसा होना चाहिए. हम सरकार से बड़े पैकेज की मांग कर रहे है. नहीं तो पूरा बिज़नेस ठप हो जाएगा."

'सब ख़त्म हो जाएगा'

ख़राब पड़ी नाव
BBC
ख़राब पड़ी नाव

मछुआरों की मानें तो वेरावल में 800 नावों और ट्रॉलर्स के लिए बनी जगह में आज 5,000 से ज़्यादा फिशिंग बोट्स खड़ी हैं, जिनमें से 25-30 प्रतिशत बंद पड़ी हैं.

गुजरात खारवा समाज के वाइस प्रेसिडेंट जीतूभाई मोहनभाई कुहाडा कहते हैं, "पांच छह साल में सब ख़त्म हो गया."

उनकी 19 फिशिंग बोट्स में से 14 बंद पड़ी हैं. कुहाड़ा के मुताबिक मछुआरों की मजबूरी है कि वो मछलियों को लंबे देर तक रोक कर नहीं रख सकते और ख़रीददार कंपनियों उनकी इस मजबूरी का फ़ायदा उठाती हैं.

वो कहते हैं, "किसान को उन्होंने (सरकार ने) कोल्ड स्टोरेज बनाकर दिया गया है, वैसा कोल्ड स्टोरेज हमारे पास नहीं है. हमारे पास तो मछली है. अगर वो दो घंटा भी धूप में रही तो वो ख़त्म हो जाएगी."

मछुआरों की नावें
BBC
मछुआरों की नावें

ख़रीददार कंपनियों की ओर इशारा करते हुए वो कहते हैं, "कम से कम रेट तो अच्छा दीज़िए. आप 10-15 साल पहले जो रेट दे रहे थे, वो रेट आज भी दे रहे हो. तो उसका मतलब क्या है? डीज़ल का रेट बढ़ गया, जाल, मशीन, सबका रेट बढ़ गया. लेबर पहले हमें 250 रुपए में मिल रहा था. आज वो रोज़ का 1,000 रुपए ले रहा है. लेकिन मछली का रेट वहीं पर रुका हुआ है."

कुहाडा के मुताबिक मछुआरों की परेशानियों का एक और कारण है कि सरकार में उनकी आवाज़ उठाने वाला कोई नहीं है. उनके मुताबिक पूरे गुजरात में मछुआरों के 40-45 लाख वोटर हैं और वो कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रभावित कर सकते हैं,.

कुहाड़ा के मुताबिक गुजरात के माछीमार समाज की मांग है कि पार्टियां माछीमार के लड़के को टिकट दें.

वो पार्टियों से पूछते हैं, "आप हर समाज को टिकट दे रहे हैं तो माछीमार को क्यों नहीं दे रहे हैं? क्या माछीमार ख़राब है? माछीमार गुजरात का नहीं है? माछीमार इंडिया का नहीं? माछीमार का लड़का अगर गुजरात में एमएलए आएगा वो सरकार में आएगा तो उसके सवालों का हल निकलेगा."

एक्सपोर्टर्स की हालत भी है ख़राब

वेरावल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन इस्माइल भाई मोठिया के मुताबिक पिछले तीन सालों से इंडस्ट्री घाटे में चल रही है
BBC
वेरावल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन इस्माइल भाई मोठिया के मुताबिक पिछले तीन सालों से इंडस्ट्री घाटे में चल रही है

ऐसा नहीं कि सिर्फ़ मछुआरे ही खराब आर्थिक स्थिति की गिरफ़्त में है. एक आंकड़े के मुताबिक गुजरात का 60 प्रतिशत कैच चीन को जाता है. लेकिन चाहे चीन की ज़ीरो कोविड नीति हो या फिर यूक्रेन संकट से जूझती यूरोपीय अर्थव्यवस्था, वहां के आर्थिक हालात का सीधा असर वेरावल के उद्योग और मछुआरों पर पड़ रहा है.

वेरावल में 100 से ज्यादा एक्सपोर्ट युनिट्स हैं. वेरावल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन इस्माइल भाई मोठिया के मुताबिक पिछले तीन सालों से इंडस्ट्री घाटे में चल रही है.

वो कहते हैं, "अभी हमारी रोज़ की कपैसिटी 20 टन की है. हमको माल पांच टन मिल रहा है. लेकिन ख़र्च 20 टन का है. इस वजह से से हम बाज़ार में दो रुपए, पांच रुपए और बढ़ाते हैं ताकि हमें ज़्यादा तादाद में माल मिले. तो आपस में प्रतियोगिता की वजह से मछुआरों को बढ़िया रेट मिल रहा है."

मोठिया के मुताबिक प्लांट को चलाने के लिए मछलियों को दूसरे राज्यों से लाने पर इंडस्ट्री पर आर्थिक बोझ बढ़ता है.

मछली
BBC
मछली

वो इनकार करते हैं कि मछली के दाम नहीं बढ़ रहे हैं और कहते हैं, "दरअसल, मछलियों की पकड़ कम हुई है, जिस वजह से वो लोग परेशान हैं."

मोठिया आगाह करते हैं कि हालात अगर ऐसे ही रहे तो आर्थिक दबाव झेल रहे एक्सपोर्ट युनिट्स भी बंद शुरू होने शुरू हो सकते हैं.

वो कहते हैं, "जो रोज़ के ख़र्चे हैं, वो नहीं निकल रहे हैं. तो फिर क्या करेंगे? हम लेबर कम करेंगे, स्टॉफ़ कम करके कम लेबर में काम चलाएंगे."

सरकारी मदद की गुहार

द सीफ़ूड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश फ़ोफंडी
BBC
द सीफ़ूड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश फ़ोफंडी

ऐसे हालात में मछुआरे और उद्योग सरकारी मदद की बात कर रहे हैं.

द सीफ़ूड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश फ़ोफंडी मछुआरों के लिए किसानों के तर्ज पर क्रेडिट कार्ड दिए जाने और मछलियों की पकड़ में अनिश्चितता को देखते हुए उन्हें इंश्योरेंस की सुविधा दिए जाने बात करते हैं.

वो कहते हैं, "मौसम में बदलाव की वजह से मॉनसून पहले आने लगे हैं. तूफ़ान के हालात कभी आगे बढ़ जाते हैं. तो कई बार ऐसा महसूस किया है कि दो तीन बार समुद्र में जाने पर भी मछुआरों की फ़िशिंग पूरी नहीं हो पाती लेकिन उनका ख़र्च वैसे का वैसा रहता है."

उद्योग बचाने के लिए इससे जुड़े लोग चाहते हैं कि छोटी मछलियों को पकड़ने पर भी रोक लगे ताकि मछलियों की संख्या कम न हो.

विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं. विपक्षी स्थानीय कांग्रेस विधायक विमल चुदासमा किसानों को आर्थिक सहायता का भरोसा दिला रहे हैं, भाजपा का दावा है, उसने मछुआरों के लिए बहुत काम किया है.

भाजपा नेता मानसिंह परमार
BBC
भाजपा नेता मानसिंह परमार

भाजपा नेता मानसिंह परमार ने बताया, "अभी थोड़े दिन पहले ही हमारे आदरणीय बड़ा प्रधान (नरेंद्र मोदी) जब जूनागढ़ आए थे तो पोर्ट के विकास के लिए 286 करोड़ रुपए वीरावल पोर्ट के लिए प्रावधान किया गया था. ऐसे हमारे गीर सोमनाथ में आठ पोर्ट हैं. एक नवा बंदर पोर्ट पर काम चालू हो गया है. पिछली सरकार ने उसका भूमि पूजन किया था. विकास अभी तेज़ी से शुरू हो जाएगा."

मछुआरे बताते हैं, समुद्र से मछलियों की पकड़ कम हो रही है और जल प्रदूषण के कारण मछलियां तट के नज़दीक नहीं आतीं. इसलिए रोज़ी रोटी के लिए उन्हें जान जोख़िम में डालकर कई सौ किलोमीटर दूर समुद्र की और गहराइयों में जाना जाना पड़ता है.

वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों, बदलते मौसम और संसाधनों पर बढ़ते दबाव के बीच कर्ज़ में डूबे मछुआरों को भविष्य की चिंता सता रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Where do the debt-ridden fishermen of Veraval stand in the Gujarat elections?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X