क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए ऋषि कपूर से क्यों नाराज हुए थे अमिताभ बच्चन, क्या है वो पूरा किस्सा?

Google Oneindia News

मुंबई। 30 अप्रैल को बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने दुनिया हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, गुरुवार सुबह उन्होंने मुंबई के अस्पातल में अंतिम सांस ली, वो दो साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, बुधवार रात को उनकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वो लौटकर घर नहीं आए, इस दुखद खबर को सबसे पहले सदी के महनायक अमिताभ बच्चन ने ही ट्विटर के जरिए दुनिया को दी थी।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था- वो गया, ऋषि कपूर गए...

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था- वो गया, ऋषि कपूर गए...

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था- वो गया, ऋषि कपूर गए, अभी उनका निधन हुआ, मैं टूट गया हूं, कपूर फैमिली से रणधीर कपूर ने ऋषि के निधन की खबर को कंफर्म किया है, अमिताभ की इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऋषि कपूर, उनके लिए क्या थे और क्या मायने रखते थे। अमिताभ और कपूर खानदान की नजदीकियों से हर कोई वाकिफ है, इसमें कोई शक नहीं कि ऋषि का जाना, अमिताभ के लिए गहरा झटका है।

यह पढ़ें: ऋषि कपूर के जाने से बेहद दुखी आलिया भट्ट ने कहा-'मैंने आपको एक पिता के रूप में जाना, Thank You'यह पढ़ें: ऋषि कपूर के जाने से बेहद दुखी आलिया भट्ट ने कहा-'मैंने आपको एक पिता के रूप में जाना, Thank You'

 'खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में खुलासा

'खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में खुलासा

लेकिन अमिताभ और ऋषि के संबंध शुरू से ऐसे नहीं थे, इस रिश्ते में भी प्यार था, तकरार था, गुस्सा था, एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ भी थी, ये कहना मेरा नहीं बल्कि खुद ऋषि कपूर का था, जिन्होंने अपनी किताब 'खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में खुलासा किया था कि उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा था, जिसके लिए अमिताभ उनसे काफी नाराज हो गए थे।

'तो इसीलिए अमिताभ बच्चन नाराज थे मुझसे'

'तो इसीलिए अमिताभ बच्चन नाराज थे मुझसे'

मीना अय्यर के साथ मिलकर लिखी किताब में ऋषि ने कहा था कि हां...मैंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा था और इसीलिए अमिताभ बच्चन नाराज थे क्योंकि उन्हें लगा था वो 'जंजीर' फिल्म के लिए मिलेगा लेकिन उन्हें मिला नहीं और मुझे 'बॉबी' के लिए मिल गया, जो कि मैंने 30,000 में खरीदा था। अवॉर्ड खरीदने का प्रस्ताव ऋषि के पीआरओ तारकनाथ लेकर आए थे। तारकनाथ ने 30000 रुपये में बॉबी फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड खरीदने की बात कही थी। ऋषि ने उनकी बात मान ली और अवॉर्ड अपने नाम कर लिया क्योंकि मुझे पता था कि अगर सही चुनाव हुआ होता तो मुझे नहीं अमिताभ को ही अवार्ड मिला होता।

अमिताभ और ऋषि बन गए बहुत अच्छे दोस्त

अमिताभ और ऋषि बन गए बहुत अच्छे दोस्त

हालांकि वक्त के साथ ही ऋषि को पूरी तरह से एहसास हो गया कि अमिताभ बच्चन वाकई में एक मंझे हुए अभिनेता है, जो एक अवार्ड तक सीमित नहीं रह सकते, उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और बाद में दोनों सितारों ने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया और दोनों का रिश्ता एक गहरी दोस्ती में बदल गया जो कि ऋषि कपूर के अंतिम वक्त तक जारी रहा, ऋषि ने अवार्ड खरीदने वाली बात पर अपनी किताब में ही अमिताभ से माफी भी मांगी थी और कहा था कि अमिताभ, आप बहुत बड़े एक्टर हैं, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, कम ही है।

यह पढ़ें: पापा ऋषि के निधन से टूटी बेटी रिद्धिमा ने लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा-मैं आपको रोज फोन करूंगी...यह पढ़ें: पापा ऋषि के निधन से टूटी बेटी रिद्धिमा ने लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा-मैं आपको रोज फोन करूंगी...

Comments
English summary
Rishi Kapoor has admitted that his relationship with Amitabh Bachchan did not start on a good note and that there was a cold war between them. Rishi said that this was because he had won an award that Amitabh wanted.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X