क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विंस्टन चर्चिल की क्या भूमिका थी बंगाल में लाखों लोगों की मौत में

चर्चिल ब्रिटेन के हीरो लेकिन भारत में विलेन हैं, उन्हें बंगाल में लाखों लोगों की भूख से हुई मौत का ज़िम्मेदार माना जाता है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

ब्रिटेन में हर साल 24 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल को श्रद्धांजलि दी जाती है और उन्हें दूसरे महायुद्ध के नायक के तौर पर याद किया जाता है.

उन्हें हिटलर जैसे शक्तिशाली तानाशाह से लड़ने और उन्हें हराने वाले नेता की तरह देखा जाता है.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ब्रिटेन में वो एक कद्दावर नेता के रूप में देखे जाते हैं, लेकिन ब्रिटेन के उपनिवेशवादी इतिहास में उनके शासन काल से एक काला अध्याय भी जुड़ा है जिसका सीधा संबंध भारत से है.

अगर ब्रिटेन में वो नायक हैं तो भारत में खलनायक.

भारत की जनता और देश के अधिकतर इतिहासकार चर्चिल को 1943 में बंगाल में भूख से हुई लाखों मौतों का ज़िम्मेदार मानते हैं.

इस अकाल में एक अनुमान के मुताबिक़, अन्न न मिलने की वजह से 30 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और ज़्यादातर इतिहासकार मानते हैं कि ऐसा चर्चिल की नीतियों की वजह से हुआ था वरना बहुत सारी मौतों को टाला जा सकता था.

बंगाल अकाल
BRITISH PATHE
बंगाल अकाल

कई इतिहासकारों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर भी लगातार कहते रहे हैं कि 1943 में सूखे के कारण हुई लाखों मौतों के ज़िम्मेदार विंस्टन चर्चिल हैं.

शशि थरूर ने ब्रिटेन में एक बार अपने भाषण में कहा, "मिस्टर चर्चिल के बारे में गहराई से अध्ययन करने की ज़रूरत है, उनके हाथ उतने ही ख़ून से रंगे हैं जितने हिटलर के रंगे हैं, ख़ास तौर पर उन फैसलों के कारण, जिनकी वजह से 1943-44 का बंगाल का भयावह अन्न संकट पैदा हुआ जिसमें 43 लाख लोग मारे गए".

मानव निर्मित त्रासदी

उन्होंने आगे कहा, "यह वही व्यक्ति हैं जिन्हें अँगरेज़ लगातार स्वतंत्रता और लोकतंत्र के दूत के रूप में पेश करते रहे रहे हैं, जबकि मेरे विचार में वह 20वीं शताब्दी के सब से दुष्ट शासकों में से एक हैं." हार्वर्ड विश्वविद्यालय के इतिहास के प्रोफेसर सुगता बोस पिछले 40 वर्षों से बंगाल के अकाल पर लिखते आ रहे हैं.

बीबीसी हिंदी से एक बातचीत में वो कहते हैं कि बंगाल का भयंकर अकाल एक 'ख़ामोश प्रलय' था जिसकी ज़िम्मेदार ब्रिटिश सरकार और चर्चिल दोनों थे.

वो कहते हैं, "ब्रिटिश साम्राज्यवादी व्यवस्था का शोषण अंततः अकाल के लिए जिम्मेदार था लेकिन चर्चिल को दो कारणों से ज़िम्मेदार माना जाना चाहिए, पहला ये कि वह उस समय प्रधानमंत्री थे और दूसरे उनके इर्द-गिर्द सलाहकारों का एक समूह था जो अपने दृष्टिकोण में गहरे नस्लवादी थे. उनकी सोच थी कि भारतीय वास्तव में पूरी तरह से विकसित नहीं हैं और इसीलिए उन्हें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा था कि बंगाल में लाखों की संख्या में लोग मर रहे थे."

बंगाल का अकाल
BRITISH PATHE
बंगाल का अकाल

क्या चर्चिल ने जान-बूझ कर बंगाल में होने वाली मौतों को नज़रअंदाज़ किया?

प्रोफ़ेसर सुगाता बोस कहते हैं कि चर्चिल को सब मालूम था.

वो कहते हैं, "मुझे लगता उन्हें सब कुछ पता था कि बंगाल में क्या हो रहा था क्योंकि भारत में अँगरेज़ प्रशासन के लोगों ने भी उन्हें अपनी रिपोर्टें भेजी थीं. उन रिपोर्टों में बंगाल की त्रासदी की पूरी जानकारी दी जा रही थी. हम सभी जानते हैं कि चर्चिल का रवैया नस्लवादी था."

सोनिया पर्नेल ने 'फर्स्ट लेडी, द लाइफ एंड वर्क्स ऑफ़ क्लेमेंटाइन चर्चिल' नामक पुस्तक लिखी है. उन्होंने लिखा है कि चर्चिल पर सबसे अधिक जीवनी लिखी गई है, वो हीरो भी हैं और विलेन भी.

उनके अनुसार, चर्चिल की ज़िम्मेदारियाँ अनेक थीं क्योंकि उस समय द्वितीय विश्व युद्ध जारी था और युद्ध की आपात स्थिति और अपने समय की अन्य सभी ज़िम्मेदारियों से वो निपटने की एक साथ कोशिश कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- इस तरह लड़ा गया था आज़ाद भारत का पहला आम चुनाव

ब्रिटेन में एक्सेटर यूनिवर्सिटी के इतिहासकार रिचर्ड टोए बीबीसी से एक बातचीत में कहते हैं कि चर्चिल ने जानबूझकर बंगाल के सूखे को नज़र अंदाज़ नहीं किया. रिचर्ड कहते हैं, "वो भारतीयों के ख़िलाफ़ जानबूझकर नरसंहार नहीं करना चाहते थे. उनकी भी अपनी मजबूरियाँ थीं".

ब्रिटेन में इतिहासकार यास्मीन ख़ान ने हाल ही में बीबीसी के दिए एक इंटरव्यू में कहा कि युद्ध के दौरान वैश्विक परिस्थितियों के कारण अकाल पड़ा. अनाज की कमी मानव निर्मित थी. उन्होंने कहा, "हम उन्हें दक्षिण एशियाई लोगों पर गोरों को प्राथमिकता देने के लिए ज़रूर दोषी ठहरा सकते हैं जो ज़ाहिर है भेदभावपूर्ण रवैया था."

बंगाल का अकाल
CHITTAPROSAD/DAG ARCHIVES
बंगाल का अकाल

एक दर्दनाक अध्याय

जब लोगों को गाँवों में अनाज नहीं मिला तो वे भोजन की तलाश में शहरों में गए जहाँ उन्होंने भूख से दम तोड़ दिया. कई लेखकों और इतिहासकारों ने दर्ज किया है कि कलकत्ता की सड़कों से हर दिन हज़ारों लाशों को हटाना पड़ता था.

क्रिस्टोफ़र बेली और टिम हार्पर अपनी किताब 'फॉर्गॉटन आर्मीज़ फॉल ऑफ़ ब्रिटिश एशिया 1941-1945' में लिखते हैं, "अक्टूबर के मध्य तक कलकत्ता में मृत्यु दर 2000 प्रति माह पहुंच गई थी. हालत ये थी कि जब ब्रिटिश और अमेरिकी सैनिक सिनेमा हॉल से पिक्चर देख कर निकलते थे तो उन्हें सड़क पर भूख से पीड़ित लोगों की लाशें दिखाई देती थी जिन्हें चील और कौवे खा रहे होते थे."

ज़ाहिर है, ये सारी बातें चर्चिल तक भी पहुँच रही थीं लेकिन उन पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा था.

वयोवृद्ध चित्रकुमार शामंतो 1943 में बहुत कम उम्र के थे लेकिन वह अब भी दुखद दृश्यों को याद करते हैं, "मैं और मेरा परिवार कई दिनों तक भूखे रहे, लोगों को कंकाल बनते देखना डरावना लगता था, जब आप किसी को देखते थे तो ये बताना मुश्किल था कि आप इंसान को देख रहे हैं या किसी भूत को. मैं एक नहर के पास जाता था और देखता था कि ढेर सारी लाशें आस-पास पड़ी हैं कुत्ते उन्हें खा रहे हैं, गिद्ध उन्हें खा रहे हैं, ब्रिटिश सरकार ने हमें भूखा रखकर मार डाला था."

ये भी पढ़ें- चर्चिल की नायक वाली छवि को भारतीय क्यों नहीं स्वीकार कर पाते?

विंस्टन चर्चिल
BRITISH PATHE
विंस्टन चर्चिल

चित्तप्रसाद भट्टाचार्य नामक एक बंगाली कलाकार और पत्रकार ने गांव-गांव जाकर आपदा पर रिपोर्टिंग की. उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग की एक पत्रिका बनाई जिसका नाम उन्होंने ने 'हंगरी बंगाल' रखा. उन्होंने 1943 के बंगाल के अकाल के दौरान भीषण ग़रीबी की छवियों को चित्रित किया, इन रिपोर्टों में उन्होंने स्थिति की भयावहता को दिखाने के लिए स्केचों का इस्तेमाल किया.

लेकिन ब्रिटिश सरकार ने उनकी किताब की लगभग पाँच हज़ार प्रतियों को नष्ट कर दिया, प्रोफ़ेसर सुगाता बोस कहते हैं कि उस समय ब्रिटिश सरकार ने सूखे की रिपोर्टिंग पर पाबंदी लगा दी थी.

ऐसे में चित्तप्रसाद भट्टाचार्य का काम साहसिक था. प्रोफ़ेसर सुगता बोस कहते हैं कि उतना साहसी एक अँगरेज़ पत्रकार भी था.

वो कहते हैं, "मार्च 1943 से अक्टूबर 1943 तक किसी को भी अकाल पर रिपोर्ट करने की अनुमति नहीं थी लेकिन मुझे स्टेट्समैन अख़बार के संपादक इयान स्टीफेंस को श्रेय देना होगा जिन्होंने सेंसरशिप को नज़रअंदाज़ करने का फ़ैसला किया और पहली बार अकाल पर रिपोर्ट प्रकाशित की और उसके बाद अकाल पीड़ितों की तस्वीरें प्रकाशित करनी शुरू कर दीं. इसके बाद ब्रिटिश संसद ने छह महीने देर से ही सही, ये स्वीकार किया कि बंगाल विनाशकारी अकाल पड़ की चपेट में है."

उनके मुताबिक़ चर्चिल इसके बारे में सब कुछ जानते थे लेकिन अगस्त 1943 में उन्होंने बंगाल को राहत सामग्री देने से इनकार कर दिया.

उस समय के वायसराय आर्चीबाल्ड वेवेल ने भी बंगाल में पड़े सूखे की जानकारी चर्चिल को दी थी. आपदा के बारे में उन्होंने अपनी डायरी में कुछ यूँ लिखा है, "बंगाल का अकाल सबसे बड़ी आपदाओं में से एक था जो ब्रिटिश शासन के तहत लोगों पर पड़ा और भारतीयों और विदेशियों दोनों के बीच हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है.

बंगाल का अकाल
CHITTAPROSAD/DAG ARCHIVES
बंगाल का अकाल

जब वायसराय वॉवेल ने अकाल पीड़ित ज़िलों को और अनाज भेजने की मांग की तो चर्चिल ने जान-बूझकर अनाज को भुखमरी झेल रहे बंगाल से हटा कर महायुद्ध में लड़ रहे अंग्रेज़ सिपाहियों की ओर भेजने का फ़ैसला किया.

भारत का अपना अतिरिक्त अनाज सीलोन (श्रीलंका) भेज दिया गया. चर्चिल सरकार ने ऑस्ट्रेलिया से आए गेहूं से भरे जहाज़ भारतीय बंदरगाहों पर न रोककर मध्य-पूर्व की तरफ़ भेज दिए. अमेरिका और कनाडा ने भारत को खाद्य मदद भेजने की पेशकश की लेकिन उसे भी चर्चिल ने नामंज़ूर कर दिया.

यह दस्तावेज़ों में दर्ज है कि चर्चिल ने अकाल के बारे में वायसराय के ज़रूरी-से-ज़रूरी तार का जवाब देने की परवाह नहीं की. जब अधिकारियों ने उनके फ़ैसले से हो रही मौतों की तरफ़ उनका ध्यान दिलाया तो उन्होंने चिढ़कर एक तार ज़रूर भेजा था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि "गांधी अभी तक मरे क्यों नहीं?"

ये भी पढ़ें- जब चर्चिल ने पूछा- 'गांधी मरे क्यों नहीं अब तक?’

ये बात साफ़ है कि ब्रिटेन के हीरो चर्चिल एक विवादित शख़्सियत रहे हैं और भारत में उन्हें हमेशा 1943 में बंगाल में आए भयानक अकाल से हुई लाखों मौतों का ज़िम्मेदार माना जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What was the role of Winston Churchill in the death of lakhs of people in Bengal?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X