क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RTO भंग करने के बाद नई व्यवस्था के लिये जनता ने दिये सुझाव

Google Oneindia News

बेंगलोर। केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने आज कहा है कि आरटीओ विभाग को भंग कर दिया जाएगा और इसके जगह पर एक कानून लाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी की ओर से यह एक बड़ा फैसला है। कई लोगों की जीवनचर्या पर इसका विपरीत असर भी पड़ सकता है। यही नहीं, इस निर्णय जनता की राय कुछ अलग-अलग ही है। कई लोग इसके समर्थन में हैं तो कई लोगों ने इस निर्णय की आलोचना की है।

RTO

वन इंडिया के फेसबुक फेनपेज पर जनता ने अपनी राय से रूबरू कराया है। इसमें कई लोगों ने सुझाव भी दिए हैं। आरटीओ और ट्रांसपोर्ट से जुडे़ भ्रष्टाचार से लोग तंग आ चुके हैं। जनता ने वनइंडिया के फेसबुक फेन पेज पर कई सुझाव व राय दी हैं नीचे पढ़िएः

बिंदूवार जनता की राय और सुझावः

  • अगर एक राज्य में रोड टैक्स भरा है, तो दूसरे राज्य में वाहन ले जाने पर रोड टैक्स फिर से भरने की परंपरा समाप्त होनी चाहिए। हम भारतीय हैं फिर राज्यों को लेकर यह भेदभाव क्यों।
  • पूरे देश में वाहनों की ऑनलाइन ट्रैकिंग व्यवस्था एक ही तरीके से होनी चाहिए।
  • दलाल प्रथा पूरी तरस से खत्म होनी चाहिए।
  • अब लगभग हर राज्य के लोगों को अन्य राज्यों में जाकर नौकरी करनी पड़ती है, पर आरटीओ के सख्त नियमों के चलते अपना वाहन ले जाने में दिक्कत होती है। अगर कोई व्यक्त‍ि खुद का वाहन एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जा रहा है तो एनओसी लेने की प्रथा नहीं होनी चाहिये।
  • एक ऐसी व्यवस्था बनाएं कि गाड़ी खरीदने से पहले एक पेड़ लगाना जरूरी हो। क्योंकि प्रदूषण बढ़ रहा है। इस पर कुछ तो रोक लग पाएगी।
  • सबकुछ ऑनलाइन सुविधा होनी चाहिए।
  • व्यवस्था ऐसी हो कि आमजन को परेशानी न झेलनी पड़े। ट्रांसपोर्ट व गाड़ी से जुड़े काम आसनी से हो जाएं।
  • फेन पेज पर एक यह भी महत्वपूर्ण सुझाव आया है कि सारे दस्तावेज दिखाने के बाद भी कई बार पुलिस रिश्वत के तौर पर पैसा जरूर मांग लेती है इस तरह का भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए।
  • गाड़ी के शोरूम में खरीदते समय सारी औपराचिकताएं पूर्ण कर ली जाएं।
  • एक राज्य में रोड टैक्स भरा है तो दूसरे राज्य में वाहन लेजाने पर रोड टैक्स फिर से भरने की परंपरा को तोड देनी चाहिए।
आप फेसबुक पर इस खबर को लेकर अपनी राय दे सकते हैं-
Comments
English summary
What People want from Gadkari's action of abolishing RTO.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X