क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WTO के नियम क्या हैं, जिसके नाम पर tiktok जैसे apps बैन होने पर चीन दे रहा है धमकी

Google Oneindia News

नई दिल्ली- भारत ने 59 चाइनीज बैन क्या किए चीन पूरी तरह तिलमिला गया है। वह भारत को विश्व व्यापार संगठन में घसीटने की धमकी दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय नियम-कानूनों का हवाला दे रहा है। लेकिन, हकीकत ये है कि चीन की कंपनियों को भारत के इस फैसले से बहुत बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, उन्हें भारत से बड़ा बाजार पूरी दुनिया में कहीं मिलने वाला नहीं है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि विश्व व्यापार के नियम के क्या हैं, जिसके आधार पर चीन भारत को धमका रहा है। या वह इन धमकियों के जरिए अपनी कंपनियों को भी झांसा देने की ताक में लगा हुआ है।

Recommended Video

Tik Tok समेत 59 Chinese Apps ban होने के बाद China का आया पहला बयान, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
59 ऐप्स पर पाबंदी से तिलमिला गए जिनपिंग

59 ऐप्स पर पाबंदी से तिलमिला गए जिनपिंग

अपने देश के 59 ऐप्स पर पाबंदी लगने की वजह से चीन भारत पर बुरी तरह से बिफर गया है। चीन का कहना है कि भारत का कदम अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन और ई-कॉमर्स के नियमों के खिलाफ है। भारत में चीन के दूतावास के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत ने जो कदम उठाया है, वह गंभीर चिंता का विषय और वह इस मामले पर लगातार नजर रखे हुए है। उसने साफ किया है कि भारत सरकार के इस फैसले का चीन पूरजोर विरोध करेगा। भारत में चीन के दूतावास के प्रवक्ता जी रोन्ग ने कहा है कि, 'भारत ने चुन-चुनकर और भेदवापूर्ण तरीके से कुछ चाइनीज ऐप्स को अस्पष्ट और बिना दूर की सोच के आधार पर हटाया है। यह कदम साफ और पारदर्शी प्रक्रिया की जरूरतों के खिलाफ है; और राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर संदिग्ध आधार पर उठाया गया है, जो अंतराष्ट्रीय व्यापार संगठन के नियमों के खिलाफ है।'

क्या है विश्व व्यापार संगठन का नियम

क्या है विश्व व्यापार संगठन का नियम

कई अंतरराष्ट्रीय समझौतों के आधार पर विश्व व्यापार संगठन के जो नियम बने हैं, वो दो या दो से ज्यादा देशों के बीच इंटरनेशनल ट्रेड को लेकर बनाए गए हैं और इसमें समय-समय पर नई जरूरतों के आधार पर संशोधन भी होते रहे हैं। मोटे तौर पर डब्ल्यूटीओ के नियम कुछ मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित हैं। इनमें भेदभाव-रहित, मुक्त-व्यापार, भविष्य की संभावनाओं, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और विकास जैसी बातें शामिल हैं। उदाहरण के लिए अगर कोई देश किसी को 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा देता है तो विश्व व्यापार संगठन का सिद्धांत कहता है कि उसे दूसरे सदस्य राष्ट्रों से भी उसी तरह का शुल्क लेना चाहिए। लेकिन, जब किसी अंतरराष्ट्रीय व्यापार से किसी देश का राष्ट्रहित प्रभावित होता है तो ऐसी स्थिति में वह देश अपने हिसाब से फैसले लेता है; और ऐसे ही विवाद निपटारे के लिए विश्व व्यापार संगठन में पहुंचते रहते हैं। वैसे जहां तक ऐप्स पर पाबंदी लगाने की बात है तो यह पूरी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला है और यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार की श्रेणी में कैसे आएगा ये भी बड़ा सवाल है।

चाइनीज कंपनियों को हजारों करोड़ की चपत

चाइनीज कंपनियों को हजारों करोड़ की चपत

बता दें कि असल में 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाकर भारत ने चीन को बहुत बड़ा झटका दे दिया है। जानकारों की राय में भारत के इस कदम से इन ऐप्स को चलाने वाली चाइनीज कंपनियों को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। एक अनुमान के मुताबिक अकेले टिक टॉक पर बैन लगने से ही कंपनी को 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का झटका लगने का अनुमान है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 59 चाइनीज ऐप्स पर पाबंदी चीन के लिए कितना बड़ा झटका और जिसके चलते वह इतना तिलमिलाया हुआ है। भारत में चाइनीज ऐप्स ने किस कदर अपना दबदबा कायम कर रखा था, इसका अंदाजा इसी से लगता है कि इस साल लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मार्च से मई महीने के बीच ही जो 10 ऐप्स सर्वाधिक डाउनलोड किए गए, उनमें से 5 चाइनीज हैं। वैसे पाबंदियों में जूम ऐप्स को शामिल नहीं किया गया है।

वे 59 चाइनीज ऐप्स, जिनपर लगी पाबंदी

वैसे जिन 59 चाइनीज ऐप्स पर पाबंदी लगने से चीन बौखलाया हुआ है, वो इस प्रकार हैं-

TikTok, Shareit, Kwai, UC Browser, Baidu map, Shein, Clash of Kings, DU battery saver, Helo, Likee, YouCam makeup,Mi Community, CM Browers, Virus Cleaner, APUS Browser, ROMWE,Club Factory, Newsdog, Beutry Plus, WeChat, UC News, QQ Mail, Weibo, Xender, QQ Music, QQ Newsfeed, Bigo Live, SelfieCity, Mail Master, Parallel Space,

Mi Video Call - Xiaomi, WeSync, ES File Explorer,Viva Video - QU Video Inc, Meitu, Vigo Video, New Video Status, DU Recorder, Vault- Hide, Cache Cleaner DU App studio, DU Cleaner, DU Browser, Hago Play With New Friends, Cam Scanner, Clean Master - Cheetah Mobile, Wonder Camera, Photo Wonder, QQ Player, We Meet, Sweet Selfie, Baidu Translate, Vmate, QQ International, QQ Security Center, QQ Launcher, U Video, V fly Status Video, Mobile Legends, DU Privacy

इसे भी पढ़ें- TikTok बैन पर होने पर 'पटियाला बेब्स' ने दी ये प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा अशनूर ने?इसे भी पढ़ें- TikTok बैन पर होने पर 'पटियाला बेब्स' ने दी ये प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा अशनूर ने?

Comments
English summary
What are the rules of WTO, in whose name China is threatening India after ban on apps like tiktok
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X