क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष बोले- ट्रेनों में मजूदरों की मौत छोटी घटना, रेलवे नहीं है जिम्मेदार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लॉकडाउन के चौथे चरण में भी प्रवासी श्रमिकों के घर जाने का सिलसिला जारी है। कुछ मजदूर 'श्रमिक' ट्रेनों से, तो कुछ पैदल ही घर की ओर रवाना हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार से अब तक श्रमिक ट्रेनों में 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है। ट्रेनों में प्रवासी मजूदरों की मौत को पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने छोटी घटना बताया है। जिसके बाद वो विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं।

west Bengal BJP Chief

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि श्रमिक ट्रेनों से घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की मौत छोटी घटनाएं हैं। इसके लिए आप रेलवे को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास कई उदाहरण हैं कि रेलवे ने यात्रियों को घर पहुंचाने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कुछ घटनाएं हुईं हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आप रेलवे को बंद कर देंगे। उनके इस बयान के बाद बंगाल की सियासत गरमा गई।

कोरोना वायरस: भारत दुनिया का 9वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश, मौत के आंकड़े चीन से अधिक हुएकोरोना वायरस: भारत दुनिया का 9वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश, मौत के आंकड़े चीन से अधिक हुए

मामले में वरिष्ठ टीएमसी नेता और सांसद सौगत रॉय ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इतने सारे लोग मर रहे हैं और बीजेपी नेता इस तरह व्यवहार कर रहे मानों कुछ हुआ ही नहीं है। उन्होंने कहा कि दिलीप घोष को मामले में समझदारी से बात करनी चाहिए। वहीं सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे ने साबित कर दिया है कि सरकार लोगों की जिंदगी बचाने में असमर्थ है।

Recommended Video

Lockdown: 3,840 Shramik Special Train से करीब 52 Lakh Migrant Worker गए घर | Corona | वनइंडिया हिंदी

42 लाख लोग पहुंचे घर
रेलवे के मुताबिक 26 मई तक 3276 ट्रेनें चलाई गई थीं। इन ट्रेनों की मदद से अब तक 42 लाख से ज्यादा लोगों को घर पहुंचाया जा चुका है। स्टेशन पर दुकानें बंद हैं, ऐसे में रेलवे यात्रियों को खाना और पानी उपलब्ध करवा रही है। इस बीच कांग्रेस ने रेलवे पर गंभीर आरोप लगाए थे। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के मुताबिक श्रमिक ट्रेनों में मजदूरों को खाना-पानी कुछ नहीं दिया जा रहा है। जिस वजह से लोग भूखे प्यासे सफर करने को मजबूर हैं।

Comments
English summary
west Bengal BJP Chief said death of migrants on Shramik trains are small incidents
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X