क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Weather Updates: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, उत्तराखंड में गंगा उफान पर

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 जून। देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं तो वहीं , उत्तराखंड में नदी उफान पर आ गई है। अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं तो वहीं हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी भी उफान पर है। नदी के पास रह रहे लोगों को फिलहाल सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। मौसम विभाग ने आज भी यहां रेड अलर्ट जारी किया है।

Recommended Video

Weather Update: Delhi को मॉनसून का इंतजार, तो Gujarat, Assam में बाढ़ जैसे हालात | वनइंडिया हिंदी
भारी बारिश के आसार

भारी बारिश के आसार

तो वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों के दौरान बरसाना, नंदगांव (यूपी) महानदीपुर बालाजी, महावा, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, नदबई, नगर (राजस्थान) के आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका है तो वहीं कोटपुतली, खैरथल, राजगढ़, अलवर, तिजारा, विराटनगर, महुवा (राजस्थान) में भी भारी बारिश के आसार हैं।

यह पढ़ें: उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्टयह पढ़ें: उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

लेट होगा मानसून

लेट होगा मानसून

तो वहीं मौसम विभाग ने वापस दोहराया है कि दिल्लीवासियों को अभी भी मानसून का इंतजार करना पड़ सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने फिर से कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति पहले से स्लो हो गई है, ऐसे में दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में मानसून की एंट्री थोड़ी सी लेट हो सकती है। विभाग के अनुमान के मुताबिक इन राज्यों में अगले हफ्ते मानसून पहुंच सकता है।

 हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका

हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका

गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं तो वहीं जींद, गोहाना, हिसार, हांसी, महम, रोहतक, सिवानी, तोशाम, भिवानी, महेंद्रगढ़, और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गंगोह के आसपास के क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका दिख रही है।

 देश में 41 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है

देश में 41 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है

मौसम विभाग के मुताबिक हालांकि भारत में अभी कई हिस्सों में अभी मानसून नहीं आया है लेकिन 1 से 20 जून के बीच देश में 41 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी है। बीते 24 घंटों में सतना में 4 सेमी, सिवनी में 2 सेमी, बिहार में 4 सेमी, सौराष्ट्र , मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 3 सेमी बारिश हुई है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि इस बार मानसून सीजन काफी अच्छा रहने वाला है और कृषि के लिए अच्छी खबर है। फिलहाल जिस तरह से आसार हैं उससे तो यही लगता है कि इस बार बारिश किसी को भी निराश नहीं करेगी।

Comments
English summary
Thunderstorm Expected in many States, Red Alert in Uttarakhand,see Weather Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X