क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौसमः कड़ाके की ठंड के बीच अभी और कितना गिरेगा तापमान

कुछ दिन खुला मौसम रहने के बाद, ठण्ड एक बार फिर पूरे ज़ोर पर है. यूपी, बिहार, पंजाब समेत 10 से ज़्यादा राज्यों में छाया है घना कोहरा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
EPA
EPA
EPA

उत्तर भारत में हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाक़ों से भी रविवार सुबह घने कोहरे की तस्वीरें देखने को मिलीं.

कुछ दिन खुला मौसम रहने के बाद, ठण्ड एक बार फिर पूरे ज़ोर पर है.

मौसम विभाग का अनुमान भी यही था कि 'जनवरी के अंतिम सप्ताह में ठण्ड एक बार लौटेगी और पूरे उत्तर भारत में शीत लहर को महसूस किया जा सकेगा.'

मौसम विभाग का कहना है कि 'रविवार को ठण्ड की जो स्थिति रही, अगले 3-4 दिन वही हालात बने रहेंगे. साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 26-27 जनवरी को शीत लहर का सबसे ज़्यादा असर महसूस किया जायेगा.'

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1353187024618934275

मौसम विभाग का अनुमान है कि '24 जनवरी को हरियाणा, 24-27 जनवरी के बीच राजस्थान और 26-27 जनवरी को पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में ठण्ड बहुत ज़्यादा होगी.'

उत्तरी पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हिमालय सहित उत्तरी भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों के भीतर बारिश, गरज और हिमपात की संभावना बनी रहेगी.

मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाक़ों में अगले तीन-चार दिन बहुत ठण्डे रहने वाले हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1353191365597794304

इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान समेत बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और मध्य प्रदेश के कुछ इलाक़े भी कोहरे की चादर में ढके रहने का अनुमान है.

राजधानी दिल्ली में फ़िलहाल शीत लहर में मामूली राहत है, लेकिन सुबह के वक़्त कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. रविवार सुबह दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 27 जनवरी को न्यूनतम तापमान एक बार फिर घटकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है.

ANI
ANI
ANI

इस बीच एसएएफ़एआर (SAFAR) ने बताया है कि बढ़ती ठण्ड के साथ दिल्ली की हवा और प्रदूषित हो गई है. रविवार को इसे 'बहुत ख़राब हवा' की श्रेणी में दर्ज किया गया.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाक़ों में पिछले 24 घंटे में ताज़ा बर्फ़बारी भी हुई है जिसका असर मैदानी इलाक़ों में देखने को मिल सकता है.

https://twitter.com/ANI/status/1353211781947133953

समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) और आसनसोल (पश्चिम बंगाल) की जो तस्वीरें जारी की हैं, उनमें कोहरे की वजह से बहुत कम दूरी का दिखाई दे रहा है.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Weather update: How much more temperature will fall amid the freezing cold
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X