क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जमकर खेलिए रंग, होली पर नहीं बरसेंगे बदरा, तेज हवाएं करेंगी मौसम सुहाना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। होली के दिन गुरुवार को देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं, लेकिन ये बारिश पर्व को बेकार नहीं बल्कि और खूबसूरत बनाएगी, ऐसा मौसम विज्ञानियों का कहना है, उनके अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है लेकिन ये बारिश थोड़ी देर के लिए होगी और इससे रंग में भंग नहीं पड़ेगा, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बुधवार और गुरुवार सुबह उत्तर भारत मे पश्चिमी हवाएं चलने से हल्की ठंडक हो सकती है, लेकिन दिन में तेज धूप निकलने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ का असर

वैसे विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ज्यादा दिखाई पड़ेगा, कुछ एक जगहों पर बर्फबारी भी हो सकती है, जिनमें हिमाचल के कुल्लू, चंबा, किन्नौर शामिल हैं, इसलिए यहां के लोगों को मौसम विभाग ने सतर्क रहने को कहा है, वैसे आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात और बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2019: होलिका दहन का ये है शुभ मुहूर्त, रखिए इन बातों का खास ख्याल यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2019: होलिका दहन का ये है शुभ मुहूर्त, रखिए इन बातों का खास ख्याल

बारिश और बर्फबारी

बारिश और बर्फबारी

आपको बता दें कि इस बार सर्दी के लंबे समय तक होने का प्रमुख कारण गंभीर पश्चिमी विक्षोभ है। यह भूमध्य सागर से पैदा होने वाला तूफान है जिसके कारण भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी इलाके में बारिश और बर्फबारी हो रही है, हालांकि स्काइमेट के मुताबिक ये मौसमी असर बस एक हफ्ते रहेगा, इसके बाद मौसम में फिर बदलाव होगा और तापमान बढ़ेगा, जिससे गर्मी बढ़ेगी।

 पूर्वोत्तर भारत में मौसम के बिगड़ने के आसार

पूर्वोत्तर भारत में मौसम के बिगड़ने के आसार

तो वहीं आज पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर ओडिशा, झारखंड, बिहार और यूपी में भी कुछ जगहों पर बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है तो वहीं वहीं पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम के बिगड़ने के आसार है, यहां मुख्य रूप से असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। इन राज्यों में आज भारी बारिश होगी। इसके अलावा बादल गजरने के साथ तेज हवाएं चलेंगी। कई जगहों पर आंधी-तूफान जैसे हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर में अगले तीन दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2019: जानिए कौन है भद्रा, जिसकी वजह से आज होलिका-दहन है रात को यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2019: जानिए कौन है भद्रा, जिसकी वजह से आज होलिका-दहन है रात को

English summary
Let us have a look at the weather forecast for Bengaluru, Delhi, Bihar, Jharkhand on March 20th.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X