वडनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन अपने जन्मस्थान वडनगर पहुंचे। इसके बाद वो भरूच गए, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को लूटने वाले चाहे जितनी भी साजिश कर लें, मगर जीत ईमानदारी की ही होगी।
जानिए उनके भाषण की बड़ी बातें...
- यूरिया के लिए एक भी मुख्यमंत्री को चिट्ठी नहीं लिखनी पड़ी।
- हमारी योजना से तीन साल में यूरिया की कभी कमी नहीं आई।
- किसानों के हिस्से का यूरिया चोरी होकर केमिकल इंडस्ट्री भेज दिया जाता था।
- यूरिया को लेकर पहले किसानों पर लाठीचार्ज होता था।
- हमने यूरिया में नीमकोटिन मिलाया, जिससे चोरी बंद हो गई।
- आज सूरत से पटना तक अंत्योदय एक्सप्रेस की शुरुआत हुई।
- दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करेंगे।
- मां-बाप को छोड़कर गुजरात में काम करने आता है मजदूर।
- जीएसटी आने पर यूरिया का रेट बढ़ने की शिकायत आई और सरकार ने तत्काल दाम कर दिए।
- भरूच में मोदी ने नर्मदा नदी पर बैराज की आधारशिला रखी।
- मैं अब देश के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करूंगाःपीएम मोदी
- किसानों के लिए हमने यूरिया पर जीएसटी कम कर दीः पीएम मोदी
- जब मैं मुख्यमंत्री बना तो पुरातात्विक विभाग से कहा कि गांव में खुदाई होनी चाहिए। इसपर गांव के लोग नाराज भी हुए। पिछले कई सालों से विभाग काम कर रहा है। विभाग ने जो यहां खोदकर निकाला है वह विश्व के आकर्षण का कारण बना हैः पीएम मोदी
- गुजरात: भरूच में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं PM मोदी
-
- भरूच: पीएम मोदी ने अयोध्या एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
- भरूच में नर्मदा नदी पर बैराज की आधारशिला रखेंगे, अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
- वडनगर के बाद अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम पड़ाव में पीएम मोदी भरूच पहुंचे।
- वडनगर पहुंचे मोदी ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित किया।
- उन्होंने अपनी सरकार के विकास कार्य गिनाए और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
-
- विकास पागल हो गया है, जैसे जो सवाल उठाए जा रहे हैं, मोदी ने उसका भी जवाब दिया।
- भाषण के दौरान गुजराती भाषा में लोगों से विकास का मतलब भी पूछा। कहा, क्या अस्पताल का निर्माण विकास है तो लोगों ने हां में जवाब दिया।
- इसके अलावा कई बातें विकास को लेकर कीं।
- विपक्ष को आडे़ हाथ लेते हुए कहा वाजपेयी के शासनकाल में स्वास्थ्य नीति बनी थी। 10 साल तक जो सरकार रही, विकास से उसे नफरत थी।
- अब जाकर हमारी सरकार ने नई नीति बनाई है।
- वडनगर का बेटा काशी पहुंच गया: PM मोदी
- वडनगर के सौंदर्यीकरण के लिए हैंगिंग ब्रिज बनाएंगे: PM मोदी
- अगर स्वच्छता है तो गरीब का सालाना 50 हजार बचता है: पीएम मोदी
- आज पूरा गुजरात खुले में शौच मुक्त हुआ: PM मोदी
- एक साल में 80-85 लाख माताओं को मुफ्त दवाई दी: PM मोदी
- 10 साल रही सरकार को विकास से नफरत थी: वडनगर में PM मोदी
- टीकाकरण को जनआंदोलन बनाने की जरूरत: PM मोदी
- एक साल में 80-85 लाख माताओं को मुफ्त में दवाएं दी: PM मोदी
- 10 साल जो पिछली सरकार थी, उसे विकास से नफरत थी: PM मोदी
- इंद्रधनुष कार्यक्रम को अपना कार्यक्रम बनाएं: PM मोदी
- अपने प्रयासों में कमी नहीं आने दूंगा: PM मोदी
- वडनगर 2500 साल से जीवित शहर रहा है: PM मोदी
- पीएम मोदी ने कहा कि जब अपने गांव में अपनों के बीच स्वागत सम्मान होता है तो उसका अनुभव कुछ और होता है।
- पीएम मोदी ने अपने स्वागत के लिए वडनगर की जनता का शुक्रिया अदा किया।
-
- नई ऊर्जा लेकर जा रहा हूं और ज्यादा मेहनत करूंगा: PM मोदी
- आज मैं जो कुछ भी हूं इस मिट्टी के संस्कारों की वजह से हूं: PM मोदी
- अपने गांव में अपनों के बीच स्वागत की अनुभूति कुछ और: PM मोदी
- PM मोदी का संबोधन शुरू, जनसभा में जुटी भारी भीड़
- पीएम मोदी से मुलाकात नहीं हो पाती है: पंकज भाई मोदी
- नरेंद्र भाई ने देश के लिए घर छोड़ा: पंकज भाई मोदी
-
- पीएम मोदी ने वडनगर में लॉन्च किया मिशन इंद्रधनुष
- मोदी ने मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की, उन्हें ऑल द बेस्ट कहा.
- 600 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है ये मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल.
- वडनगर में पीएम मोदी ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया।
-
- यहां पीएम मोदी ने अपने कुल देवता की पूजा अर्चना की
- इस दौरान गुजरात के सीएम विजय रूपानी भी उनके साथ थे।
- पीएम मोदी इसके बाद हाटकेश्वर मंदिर पहुंचे।
- बीएम हाईस्कूल के गेट पर पहुंचकर पीएम मोदी ने वहां जमीन पर बैठ गए और मिट्टी को माथे पर लगाया।
- पीएम मोदी वडनगर में सबसे पहले अपने स्कूल पहुंचे।
- मोदी का ये 6 किलोमीटर लंबा रोड शो है।

- गुजरात दौरे के दूसरे दिन अपने जन्मस्थान वडनगर पहुंचे।
- यहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया।
- पीएम मोदी ने भी इन लोगों का अभिवादन किया।
- पीएम मोदी इस यात्रा में अपने जन्मस्थान को कई सौगात भी देंगे।
-
- पीएम मोदी वडनगर के गुंजा गांव में उतरे।
- गुंजा से पीएम मोदी रोड के जरिए वडनगर जा रहे हैं.
- मोदी का ये 6 किलोमीटर लंबा रोड शो है।
- बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला वडनगर दौरा है।
- यहां मोदी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।
- वह अपने गांव जहां उनका बचपन बीता है वहां नई बनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को वडनगर के लोगों को समर्पित करेंगे।
- मोदी वडनगर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.