क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
VVIP Chopper scam: फर्जी बिल से दुबई के ऑपरेटर ने बनाए 254 करोड़ की बेनामी संपत्ति
नई दिल्ली। वीवीआईपी चॉपर घोटाले के आरोपी दुबई के एक ऑपरेटर के खिलाफ आयकर विभाग की एक इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने ऑपरेटर द्वारा शैल कंपनियों के जरिए सोलर पैनल लगाने में ज्यादा बिल बनाने के चलते 254 करोड़ के निवेश का पता लगाया है।

सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग की दिल्ली बेनामी निषेध इकाई ने रतुल पुरी कंपनी समूह से संबंधित नॉन क्यूमुलेटिव कंपलसरी कनवर्टिबल प्रिफेंरेस शेयर्स (सीसीपीएस)/ इक्विटी शेयर्स को अस्थाई रूप से अटैच कर लिया है। ऑप्टिमा इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीसीपीएस को एफडीआई निवेश के रूप में प्राप्त किया गया था।