क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान पर बोले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह- इमरान को वहां की सेना बैठाया, ऐसे में बदलाव की उम्मीद नहीं करें

Google Oneindia News

Recommended Video

VK Singh ने Imran Khan को इन वजहों से बताया Pakistan Army का Puppet | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। वीके सिंह ने कहा कि इमरान खान को पाकिस्तानी सेना ने ही सत्ता में बैठाया है। ऐसे में जब तक माहौल ठीक नहीं होगा पाकिस्तान के साथ बातचीच को कोई मतलब नहीं है। उन्होंने बिना इमरान खान का नाम लिए बिना कहा कि यह देखना अभी बाकी है कि क्या वह बदलाव ला पाएंगे। संवाददाताओं से बात करते हुए विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर कई और भी बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद भारत देखो और प्रतीक्षा करो की नीति अपना रहा है।

वार्ता पर क्या बोले वीके सिंह?

वार्ता पर क्या बोले वीके सिंह?

वहीं पाकिस्तान के साथ वार्ता के सवाल पर विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि बातचीत तभी हो सकती है जब इसके लिए माहौल अनुकूल हो। वहीं बातचीत के लिए पाकिस्तान की ओर से किसी के प्रयास के सवाल पर वीके सिंह ने कहा कि भारत की नीति एकदम स्पष्ट है। बातचीत तभी हो सकती है जब माहौल अनुकूल हो।

करतारपुर सीमा खोलने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं

करतारपुर सीमा खोलने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं

सिख तीर्तयात्रियों के लिए करतारपुर सीमा खोलने के प्रस्ताव की खबर पर वीके सिंह ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की ओर से इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा लंबे समय से चल रहा है अगर कुछ भी आता है तो आपको इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने भारत पाक सीमा से जुड़े सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की सीमा अनूठी है और इसे और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक समाधान तैयार नहीं किया जा सकता है।

स्मार्ट सीमा प्रबंधन का उद्घाटन

स्मार्ट सीमा प्रबंधन का उद्घाटन

विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह फिक्की की ओर से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में 'स्मार्ट सीमा प्रबंधन' के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए किसी भी समाधान को डिजाइन करते समय इलाके की विविधता को ध्यान में रखना होगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री के साथ-साथ रक्षा अधिकारी और विशेषज्ञों के अलावा व्यापार जगत की हस्तियां मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें- Video: देखिए कितना आलीशान है पाकिस्‍तान के किसी पीएम का घर, लेकिन यहां नहीं रहेंगे इमरान खान

Comments
English summary
VK Singh on Monday attacked Pakistan, said Imran Khan propped up by Pakistan army don't expect a change
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X