क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विवेक तिवारी मर्डर केस: चश्मदीद सना का दिल दहलाने वाला खुलासा, 'गोली लगने के बाद भी सर मुझे बचाने की कर रहे थे कोशिश'

Google Oneindia News

Recommended Video

Lucknow Vivek Case: Witness Sana ने Vivek Tiwari को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। लखनऊ में एप्पल कंपनी के अधिकारी विवेक तिवारी की हत्या के मामले में इकलौती चश्मदीद सना ने दिल दहलाने वाला खुलासा किया है। टीओआई से खास बातचीत में सना ने बताया कि सर (विवेक तिवारी) को गोली लगी हुई थी, बावजूद इसके वो मुझे बचाने की कोशिश करते रहे। सना ने बताया कि जितनी जान बची थी उनमें, उतने में वो गाड़ी आगे बढ़ाते रहे, हालांकि कुछ दूर जाने के बाद ही उनकी गाड़ी एक खंभे से टकरा गई। तुरंत ही वो सीट पर पीछे की ओर गिर गए और उनका सिर एक ओर झुक गया। हालांकि इस दौरान भी उनकी सांस चल रही थी।

<strong>इसे भी पढ़ें:- विवेक तिवारी मर्डर केस: SIT ने किया सीन रीक्रिएशन, अब भी उलझे हैं ये 4 सवाल </strong>इसे भी पढ़ें:- विवेक तिवारी मर्डर केस: SIT ने किया सीन रीक्रिएशन, अब भी उलझे हैं ये 4 सवाल

चश्मदीद सना ने पुलिस थ्योरी पर उठाए सवाल, बताई बड़ी बात

चश्मदीद सना ने पुलिस थ्योरी पर उठाए सवाल, बताई बड़ी बात

टीओआई से बातचीत में चश्मदीद सना ने पुलिस की उस थ्योरी और मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि गाड़ी खड़ी थी और आरोपी कॉन्स्टेबल ने डिवाइडर पर चढ़कर उसे गोली चलाई। सना ने बताया कि गाड़ी रूकी हुई नहीं थी, ये सामान्य स्पीड से सड़क के बीच में नहीं बल्कि थोड़ा सा बाईं ओर चल रही थी। इस दौरान सर (विवेक तिवारी) ने ऐसा कुछ भी नहीं किया था जिससे कॉन्स्टेबल को उन पर गोली चलाने की जरूरत पड़े।

'पूरे घटनाक्रम से मैं बुरी तरह डर गई थी और चिल्ला रही थी'

'पूरे घटनाक्रम से मैं बुरी तरह डर गई थी और चिल्ला रही थी'

सना बताती हैं कि उस रात की घटना को याद करके वो बुरी तरह से सिहर उठती हैं। टीओआई से उन्होंने बताया, "मैं आंखें बंद भी करती हूं तो पूरा सीन मेरे सामने आ जाता है। चार दिन से मैं न सोई हूं और ना कुछ खाया है। बता दें कि सना, विवेक तिवारी की सहकर्मी थी। शुक्रवार को लखनऊ के गोमतीनगर में जिस समय विवेक तिवारी को पुलिस कॉन्स्टेबल ने गोली मारी उस समय सना उसी गाड़ी में मौजूद थी जिसे विवेक तिवारी चला रहे थे।

'जितनी जान बची थी उसमें भी सर गाड़ी आगे बढ़ा रहे थे'

'जितनी जान बची थी उसमें भी सर गाड़ी आगे बढ़ा रहे थे'

सना ने बताया, "हम अशोक मार्ग पर श्रीराम टॉवर्स में आयोजित फोन लॉन्च कार्यक्रम से लौट रहे थे। जैसे ही हमारी गाड़ी गोमती नगर एक्सटेंशन में सरयू अपार्टमेंट के पास पहुंची बाइक पर सवार दो पुलिस कॉन्स्टेबल कार के आगे आ गए। उन्होंने आगे बताया कि कॉन्स्टेबल के हाथ में लाठी थी, वो हमें रोकने चाहते थे और गाड़ी से नीचे उतारना चाहते थे। हालांकि रात बहुत हो गई थी तो सर (विवेक तिवारी) ने महिला के तौर पर मेरी सुरक्षा के लिए गाड़ी नहीं रोकी और धीरे-धीरे आगे बढ़ाते रहे। पुलिस कॉन्स्टेबल हम पर चिल्ला रहे थे, हमने उनसे कुछ भी नहीं कहा और न कोई विवाद ही हुआ।

ये भी पढ़ें- क्‍या आपत्तिजनक अवस्‍था में थे विवेक तिवारी और सना खान? सामने आया सचये भी पढ़ें- क्‍या आपत्तिजनक अवस्‍था में थे विवेक तिवारी और सना खान? सामने आया सच

डिवाइडर पर चढ़कर गोली मारने की बात को सना ने नकारा

डिवाइडर पर चढ़कर गोली मारने की बात को सना ने नकारा

इकलौती चश्मदीद सना ने बताया कि इसके बाद आरोपी कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी, जो हमारी गाड़ी के आगे खड़ा था, उसने तुरंत ही पिस्टल निकाली और सर (विवेक तिवारी) पर गोली चला दी। गोली लगते ही सर को खून निकलने लगा। पूरे घटनाक्रम मैं बुरी तरह डर गई थी और चिल्ला रही थी। मैं समझ नहीं पा रहा था कि क्या करूं। ये सबकुछ महज कुछ मिनटों में हुआ।

'गोली लगने के बाद भी मेरी सुरक्षा के लिए सर गाड़ी चलाते रहे'

'गोली लगने के बाद भी मेरी सुरक्षा के लिए सर गाड़ी चलाते रहे'

सना ने आगे बताया कि गोली लगने के बाद भी जब सर (विवेक तिवारी) गाड़ी आगे बढ़ा रहे थे उसी समय गाड़ी का अगला टायर पुलिसकर्मियों की बाइक से टकरा गया और बाइक नीचे गिर गई। इस दौरान बाइक पर पुलिसकर्मी न तो बैठे थे और न ही इस वजह से घायल हुए। गोली लगने के बाद भी विवेक आधे किलोमीटर तक गाड़ी लेकर गए। बाद में गाड़ी रोड के किनारे एक खंभे से टकरा गई। सना ने बताया कि इसके बाद वो कार से नीचे उतरी और मदद मांगने की कोशिश की। उस समय तक आरोप दोनों कॉन्स्टेबल मौके से गायब हो चुके थे।

'गाड़ी खंभे से टकराने के बाद मैं नीचे उतरी, आरोपी कॉन्स्टेबल भाग चुके थे'

'गाड़ी खंभे से टकराने के बाद मैं नीचे उतरी, आरोपी कॉन्स्टेबल भाग चुके थे'

टीओआई से इंटरव्यू में सना ने बताया कि मेरे पास मेरा फोन नहीं था, इसलिए मैंने कुछ ट्रक ड्राइवर से मदद मांगी। उनसे फोन मांगने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास फोन नहीं है। मैं मदद के लिए लगातार इधर-उधर भाग रही थी। घटना के करीब 10 से 15 मिनट बाद एक पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी वहां से गुजरी। उन्होंने एंबुलेंस को बुलाने की कोशिश की लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगा तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी में ही सर (विवेक तिवारी) को ले जाने का फैसला किया।

'जब विवेक तिवारी आरएमएल अस्पताल लाया तो उनकी सांस चल रही थी'

'जब विवेक तिवारी आरएमएल अस्पताल लाया तो उनकी सांस चल रही थी'

सना ने आगे बताया कि जब विवेक तिवारी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया तो उनकी सांस चल रही थी। डॉक्टरों ने जांच की और बताया कि विवेक जिंदा हैं और उन्हें तुरंत ही पीजीआई रेफर कर दिया गया। सना ने बताया कि मैं लगातार पुलिस से कह रही थी कि मुझे घर ले चलें, जिससे की मैं अपने सहकर्मियों को फोन करके मदद मांग सकूं। अस्पताल से मुझे कैसरबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां 5 मिनट इंतजार के बाद महिला कॉन्स्टेबल हमारे साथ आ गई। इसके बाद हमें गोमती नगर थाने ले जाया गया।

सना बोली, पुलिस ने नहीं बताई विवेक तिवारी के मौत की बात

सना बोली, पुलिस ने नहीं बताई विवेक तिवारी के मौत की बात

सना ने बताया कि इसके बाद मुझे जो कुछ भी याद था मैंने पुलिस अधिकारियों को बता दिया। महिला पुलिस कॉन्स्टेबल सबकुछ नोट कर रही थी। बाद में मैंने इसमें साइन कर दिया, लेकिन मैंने इसे पढ़ा नहीं, न ही पुलिस से ही इसे पढ़ने के लिए कहा। मेरी कोशिश ये जानने की थी कि आखिर सर (विवेक तिवारी को पीजीआई ले जाया गया या नहीं। हालांकि तब तक पुलिस ने ये मुझे नहीं बताया कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इसके बाद मैं घर गई और अपना फोन लेकर वापस अस्पताल पहुंची तब मुझे इस बात की जानकारी मिली। बता दें कि पूरे मामले में एसआईटी जांच में जुटी हुई है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- विवेक तिवारी हत्याकांड: चश्मदीद सना ने आरोपी पुलिसवाले की पत्नी को लेकर किया बड़ा खुलासा </strong>इसे भी पढ़ें:- विवेक तिवारी हत्याकांड: चश्मदीद सना ने आरोपी पुलिसवाले की पत्नी को लेकर किया बड़ा खुलासा

Comments
English summary
Vivek Tiwari Murder Case: Only Eyewitness says bullet inside his body they tried to protect me despite shot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X