पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार को 110 करोड़ देगा ये शख्स, मांगा PM मोदी से मिलने का वक्त

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए देशभर से लोगों ने हाथ बढ़ाया। पूरा देश शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ा हो गया। अब राजस्थान कोटा के रहने वाले एक शख्स ने शहीद के परिवारों की मदद के लिए 110 करोड़ रुपए सहायता राशि देने की पेशकश की है। कोटा के रहने वाले मुर्तजा अली ने शहीदों के परिवार के लिए 110 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजने की बात कही है।

मुर्तजा अली, फिलहाल मुंबई में बतौर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आने का फैसला किया और ईमेल के जरिए सूचना भेजकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का वक्त मांगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें दो-तीन दिन में प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने का जवाब भेजा है।
मुर्तजा अली पीएम मोदी से मिलकर उन्हें शहीदों के परिजनों की मदद के लिए 110 करोड़ रुपए का चेक सौंपेंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुर्तजा जन्म से ही नेत्रहीन हैं। नेत्रहीन होने के बावजूद भी उन्होंने कभी खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया। मुर्तजा का ऑटोमोबाइल का पुश्तैनी बिजनेस है। उन्होंने फ्यूल बर्न रेडिएशन टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे उपकरणों का अविष्कार किया है, जिसकी मदद से बिना जीपीएस, कैमरा के भी किसी भी गाड़ी को ट्रेस किया जा सकता है। मुर्तजा पुलवामा हमले से बेहद आहत है। उन्होंने अपनी आय और सेविंग का बड़ा हिस्सा शहीदों के परिजनों को देने का फैसला किया है।