क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वायरल सच: टेलीप्रॉम्प्टर के प्रयोग में महारथ हासिल है पीएम मोदी को?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी संसद में पीएम मोदी ने जिस तरह से भाषण दिया, उस भाषण को सुनकर केवल भारतीय ही नहीं अमेरिकी लोग भी मंत्रमुग्ध हो गये। किसी दूसरे देश के पीएम की स्पीच पर इतनी तालियां और स्टैंडिंग ओवियेशन मिलना सच में एक सुखद अचरज भरी बात थी।

पीएम मोदी की स्‍पीच और 8 स्‍टैंडिंग ओविएशन, 66 तालियां, और आटोग्राफपीएम मोदी की स्‍पीच और 8 स्‍टैंडिंग ओविएशन, 66 तालियां, और आटोग्राफ

अंग्रेजी में जिस तरह से धारा-प्रवाह मोदी ने अपना भाषण दिया उसे सुनने के बाद उन लोगों के मुंह पर तमाचा पड़ गया जो ये कहते रहते थे कि मोदी को अंग्रेजी नहीं आती है लेकिन इस भाषण के बाद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई।

मोदी ने अपनी स्पीच के लिए टेलीप्रॉम्‍प्‍टर का इस्तेमाल किया

जिसे देखने के बाद ये पता चल रहा है कि मोदी ने अपनी स्पीच के लिए टेलीप्रॉम्‍प्‍टर का इस्तेमाल किया है। तस्वीर में दिख रहा है कि मोदी के दोनों ओर(दायें और बांये) टेलीप्रॉम्‍प्‍टर लगे हैं और जिसकी वजह से मोदी का भाषण इतना जोरदार हो पाया है।

तस्वीर की सत्यता का सबूत नहीं

हालांकि इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है ये कह पाना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन सोशल मीडिया पर मोदी की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों मे इस बारे में बहुत सारे कमेंट भी किये हैं।

क्या है टेलीप्रॉम्प्टर?

टेलीप्रॉम्प्टर एक इलेक्ट्रानिक वेब डिवाइस है जो कि शब्दों को यथाचित ट्रांसलेट कर देता है। इसमें वक्ता की फोटो सामने आती है और ये पारदर्शी होता है जिससे सामने वाले को पता ही नहीं होता है कि स्पीकर के सामने टेलीप्रॉम्प्टर लगा है। वक्ता जैसे-जैसे टेलीप्रॉम्‍प्‍टर पर लिखे शब्द पढ़ते जाएगा, वैसे-वैसे वह स्क्रॉल डाउन हो जाएगा।

पहले भी कर चुके हैं टेलीप्रॉम्प्टर का प्रयोग

सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट के मुताबिक पीएम मोदी ने इससे पहले भी अपने कई भाषणों में टेलीप्रॉम्प्टर का प्रयोग किया था। कहा जा रहा है कि इसरो में पीएसएलवी की लांचिग के वक्त पीएम मोदी ने इसका प्रयोग सबसे पहले किया था, उसके बाद वो हर उस जगह टेलीप्रॉम्प्टर का प्रयोग करने लगे जहां-जहां उन्हें अंग्रेजी में भाषण देना होता है।

पीएम मोदी की हर विदेश यात्रा पर टेलीप्रॉम्प्टर साथ

कहा तो ये भी जा रहा है कि पीएम मोदी की हर विदेश यात्रा पर टेलीप्रॉम्प्टर साथ होता है। उन्हें इसके प्रयोग में महारथ हासिल है। वो एक बहुत अच्छे वक्ता है इस कारण आज तक किसी को इस बात की खबर ही नहीं हुई।

Comments
English summary
The 45-minute speech that PM Narendra Modi delivered at Capitol Hill on Wednesday was outstanding.It was later revealed that he was helped by the teleprompter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X