क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: मिग क्रैश के बाद जब गांववालों ने पायलट से कहा, भैया हम आ रहे हैं

Google Oneindia News

जोधपुर। राजस्‍थान के जोधपुर स्थित देओलिया गांव में मंगलवार को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के फाइटर जेट मिग-27 क्रैश हो गया। खबर बुरी थी लेकिन अच्‍छी इसलिए बन गई क्‍योंकि क्रैश में दोनों पायलट्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आप अंदाजा ही लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयानक रहा होगा कि पूरा जेट कुछ मिनटों के अंदर खाक में तब्‍दील हो गया। इस हादसे के बाद गांववाले दोनों पायलट की मदद के लिए आगे आए। जो जेट क्रैश हुआ है उसने जोधपुर एयरबेस से ही टेक ऑफ किया था और यह रूटीन सॉर्टी पर था।

mig-27-crash.jpg

पायलट ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान

जैसे ही जेट क्रैश हुआ, पायलट ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई । वह जिस जगह पर थे वहां पर गांववाले तुरंत दौड़े और उनका हालचाल पूछने आए। एक गांव वाले को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, 'भईय्या हम आ रहे हैं।' इसके साथ ही वह, पायलट से सवाल करता है कि क्‍या वह अकेले हैं? इस पर जमीन पर पड़ा वह पायलट उन्‍हें जवाब देता है कि हां वह अकेले ही हैं। पायलट्स को एंबुलेंस से बाद में अस्‍पताल पहुंचाया गया। एक गांववाले ने बताया कि दो तीन फाइटर जेट्स उड़ रहे थे कि तभी एक जेट से धुंआ निकलता दिखाई दिया। इसके पायलट ने पैराशूट से छलांग लगाई और वह एक खेत में गिर गए।

जोधपुर में ही हैं दो स्‍क्‍वाड्रन

भारत ने मिग-27 की स्‍क्‍वाड्रन को रिटायर कर दिया है लेकिन जोधपुर में अभी इसकी दो स्‍क्‍वाड्रन हैं। इन दोनों ही स्‍क्‍वाड्रन में अपग्रेडेड मिग-27 को तैनात किया गया है। आठ जून को आईएएफ का जगुआर फाइटर जेट में लैंडिंग के समय तकनीकी खराबी आ गई थी और ये एक छोटे से हादसे का शिकार हो गया था। इस जेट ने गुजरात के जामनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी और यह एक रूटीन मिशन पर था। इससे सिर्फ तीन दिन पहले पांच जून को एयर कमोडोर संजय चौहान जिस जगुआर को उड़ा रहे थे, वह भी टेक ऑफ करने के कुछ मिनटों बाद गुजरात के मुंद्रा में क्रैश हो गया था। इसके अलावा जून में ही आइएएफ का सुखोई फाइटर जेट भी क्रैश हो चुका है।

Comments
English summary
Video: Watch how villagers of Jodhpur's Deolia village saves the life of the pilot of MiG-27 crashes today in Rajasthan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X