क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#UttarakhandEarthquake: भूकंप आए तो क्या करें, क्या न करें!

भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पीपलकोटी में बताया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोमवार देर रात दिल्ली और आस-पास के इलाके में आए भूकंप के झटके से लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए। जिस समय भूकंप आया उस वक्त रात के 10.35 बजे थे और अधिकांश लोग अपने घरों में सोए हुए थे लेकिन करीब 30 सेकेंड के भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को एकदम से हिला कर रख दिया।

भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पीपलकोटी मेंभूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पीपलकोटी में

भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पीपलकोटी में बताया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई। हालांकि कि अभी तक कहीं से कोई जान-माल की नुकसान नहीं हैं।

लेकिन अगर कभी भी ऐसी स्थिति सामने आए तो उस परस्थिति में धैर्य से काम लेते हुए निम्नलिखित उपायों का पालन करना चाहिए...

  • अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं।
  • यदि कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं।
  • अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं।
  • अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें।
  • अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें।
  • मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें।
  • अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं।
  • कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं।
  • शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है।
  • अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें।
  • घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें।
  • घर के बिजली स्विच को ना छूए।
  • मोबाइल का इस्तेमाल ना करें।
  • अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें और सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
Comments
English summary
A strong earthquake of magnitude 5.8 rocked Uttarakhand on Monday at 10.33 pm, sending shockwaves in capital Delhi, neighbouring Gurgaon, Punjab and several other parts of north India.here is A Quick Dos And Don'ts Guide,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X