क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड में बारिश जारी, ऋषिकेश में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान के पास बह रही है। बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश में गंगा 338.05 मीटर पर बह रही है। 340 मीटर पर नदी का खतरा का निशान है। ऐसे में नदी खतरे के निशान से महज एक मीटर ही नीचे रह गई है। इससे गंगा के किनारे बसे गांव अलर्ट पर हैं। बीते दो दिन से राज्य में लगातार बारिश हो रही है। इससे कई शहरों में लोगों की रोज की जिंदगी पर फर्क पड़ा है।

Uttarakhand, Ganga, Rishikesh, rain, monsoon, उत्तराखंड, गंगा, ऋषिकेश, बारिश

देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर और दूसरे कई जिलों में जोरदार बारिश के चलते दो दिन पहले ही मौसम विभाग उत्तराखंड में कई शहरों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी कर चुका है। अगले एक हफ्ते तक राज्य के कई शहरों में तेज बारिश का अनुमान है। मानसून के उत्तराखंड में एक हफ्ते रुकने का अनुमान है। ऐसे में अभी कुछ दिन और राज्य के लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है।

भारी बारिश के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है ताकि यात्रियों और स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

15 -16 जुलाई तक उत्तराखंड में बारिश

उत्तराखंड में सामान्य तौर पर होने वाली 264.3 मिमी बारिश के मुकाबले 1 जुलाई से लेकर अभी तक 133.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 48 घंटों में उत्तराखंड में बारिश की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने वाली हैं। फिलहाल पंजाब से हरियाणा और उत्तर प्रदेश को कवर करते हुए एक ट्रफ (कम दबाव का क्षेत्र) पूर्वोत्तर भारत की ओर चल रहा है, जो तलहटी की ओर बढ़ेगा और इस क्षेत्र में बारिश की रफ्तार को गति देगा। इस ट्रफ लाइन की गति में बदलाव के परिणामस्वरूप 15 और 16 जुलाई तक उत्तराखंड में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम को लेकर जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, मुख्य तौर पर उत्तराखंड के दक्षिणी जिले भारी से बहुत भारी बारिश से प्रभावित होंगे।

<strong>उत्तराखंड के 13 जिलों पर अगले 24 घंटे बेहद भारी, बादल फटने और बारिश का अलर्ट</strong>उत्तराखंड के 13 जिलों पर अगले 24 घंटे बेहद भारी, बादल फटने और बारिश का अलर्ट

Comments
English summary
Uttarakhand Ganga flowing close to danger mark at 338.05 meter in Rishikesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X