राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायकों की ट्रेनिंग, बताया- अगर एक ना लिख पाओ तो खींच देना खड़ी पाई
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को होने वाले मतदानों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। भाजपा ने अपनी क्षमता से अधिक नौ उम्मीदवार उतारकर विपक्ष के मतों में सेंधमारी कर एक बड़ा किला फतेह करने की तैयारी की है। इसे गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट पर उपचुनाव में मिली हार की भरपाई के तौर पर देखा जा रहा है। किसी तरह की कोई गलती न हो इसलिए बुधवार को सीएम योगी के सरकारी आवास पर विधायकों को एक-एक वोट सहेजने की प्रैक्टिस करायी गई। विधायकों और मंत्रियों को वोट डालने के हुनर सिखाए गए। इस बैठक में मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी शामिल हुए।

जो कोई एक न लिख सके वह एक खड़ी पाई खींच दे
विधायकों और मंत्रियों को वोट का हुनर सिखाते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जो कोई एक न लिख सके वह एक खड़ी पाई खींच दे। उन्होंने विधायकों से कहा कि वे मतदान के समय एक या दो के चक्कर में न पड़े बल्कि जो एक न लिख सके वह एक खड़ी पाई खींच दो। राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 10 में से 9 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।

सीएम ने दिया खास ट्रिक
सभी विधायकों को राज्यसभा चुनाव के दौरान कैसे मतदान करना है और एजेंट को कैसे अपना वोट दिखाना है, इसका अभ्यास करवाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसको जिस वरीयता का वोट अलॉट हो, वही मतदान करे। दोनों लाइनों के बीच में एक लिखें। मतदान के दौरान अपना पेन और मोबाइल लेकर अंदर न जाएं।

सीएम योगी ने दिलाया संकल्प
योगी ने इस अवसर को न चूकने का संकल्प देते हुए विधायकों को नौ सीटें जीत के लिए प्रेरित किया। महेंद्र पांडेय और बंसल, आशीष पटेल ने भी विधायकों को प्रेरित किया। संचालन सुरेश खन्ना ने किया। भाजपा के पास आठ उम्मीदवारों को जिताने भर पर्याप्त मत हैं लेकिन, नवें उम्मीदवार के विधायकों के वोट का जुगाड़ करना है।
Read Also- महिला संग सीएम योगी की आपत्तिजनक तस्वीरें RJD कार्यकर्ता ने की थी वायरल, हुआ गिरफ्तार
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!