क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर कनेरिया को नागरिकता देना चाहती है यूपी सरकार, योगी के मंत्री ने कहा- स्वागत है

Google Oneindia News

नई दिल्ली- पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ पाकिस्तान में हुए धार्मिक भेदभाव के विवाद में यूपी सरकार भी कूद पड़ी है। राज्य सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों कनेरिया और योहाना को भारतीय नागरिकता देने की पेशकश की है और कहा है कि उन दोनों का भारत में स्वागत है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के ही दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर ने वहां हिंदू होने की वजह से कनेरिया को प्रताड़ित किए जाने का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद भारत में चारों और से तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

दानिश कनेरिया का भारत में स्वागत है- योगी सरकार

दानिश कनेरिया का भारत में स्वागत है- योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया और यूसुफ योहाना के साथ वहां हुए धार्मिक भेदभाव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि जब ऐसे नामी लोगों को वहां प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने इन दोनों प्रताड़ित पाकिस्तानी खिलाड़ियों का आह्वान किया है कि वह भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करें, उन्हें पूरे आदर के साथ हिंदुस्तान की नागरिकता दी जाएगी।

कनेरिया-योहाना नागरिकता के लिए आवेदन करें- योगी के मंत्री

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने ट्विटर पर यह ऐलान किया है- 'दिनेश कनेरिया को दानिश बना दिया गया, यूसुफ योहाना को मोहम्मद यूसुफ बना दिया गया। जब इतने प्रतिष्ठित लोगों के साथ इस तरह का भेदभाव किया गया है तो पाकिस्तान में आम नागरिकों को कितना प्रताड़ित किया जाता है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। वसुधैव कुटुंबकम की हमारी संस्कृति के तहत हम ऐसे प्रताड़ितजनों से आह्वान करते हैं कि वो हमारे देश की नागरिकता के लिए आवेदन करें, हम ससम्मान हिंदुस्तान की नागरिकता प्रदान करेंगे।'

कनेरिया के साथ हुई घटना शर्मनाक- गंभीर

कनेरिया के साथ हुई घटना शर्मनाक- गंभीर

इससे पहले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी कहा था, 'यही पाकिस्तान का असली चेहरा है। हमारे पास मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी की है। ये पाकिस्तान का सच दिखाता है, उनके पास खिलाड़ी के तौर पर इमरान खान देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन फिर भी उनके देश में खिलाड़ियों को इस तरह की परिस्थिति से गुजरना पड़ता है। कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए कई मैच खेले हैं, बावजूद इसके उन्हें ये सब झेलना पड़ा तो यह घटना शर्मनाक है।'

कैसे सामने आया मामला?

कैसे सामने आया मामला?

बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया उस समय चर्चा में आए जब दिग्गज पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक 'चैट शो' के दौरान पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ हो रहे भेदभाव की पोल खोलते हुए बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में हिंदू होने का दंश झेला है। टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने कनेरिया के साथ सिर्फ इस वजह से खाना खाने से इनकार कर दिया था क्योंकि वह हिंदू हैं। शोएब अख्तर के इस खुलासे को लेकर दानिश कनेरिया ने उनका शुक्रिया किया है। इसी चैट शो में मौजूद राशिद लतीफ ने भी माना था कि यूसुफ योहाना को भी ड्रेसिंग रूम में काफी तंग किया जता था क्योंकि वो क्रिश्चियन थे। उनके मुताबिक जब तक वह क्रिश्चियन रहे उन्हें लगातार परेशान किया जाता रहा। आखिरकार उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और मोहम्मद यूसुफ बन गए।

दानिश ने बताया है अपना दर्द

दानिश ने बताया है अपना दर्द

इससे पहले दानिश कनेरिया ने गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और क्रिकेट प्रशासकों से मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा, 'मेरी जिंदगी अच्छी नहीं चल रही है और मैंने पाकिस्तान समेत दुनियाभर में कई लोगों से संपर्क किया और मदद की अपील की है। लेकिन अभी तक मुझे कोई सहायता नहीं मिली है। वहीं पाकिस्तान में कई और क्रिकेटरों की समस्या सुलझाई जा चुकी है। एक क्रिकेटर के तौर पर मैंने पाकिस्तान के लिए सब कुछ किया है और मुझे इस पर गर्व है, लेकिन अभी जरूरत की घड़ी में मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान से मुझे सहायता मिलेगी।'

इसे भी पढ़ें- संबित पात्रा ने शोएब अख्तर का वीडियो पोस्ट किया, राहुल गांधी से पूछा ये सवालइसे भी पढ़ें- संबित पात्रा ने शोएब अख्तर का वीडियो पोस्ट किया, राहुल गांधी से पूछा ये सवाल

Comments
English summary
Yogi government of UP has offered to give Indian citizenship to Pakistani cricketers Danish Kaneria and Yusuf Yohana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X