क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार रात को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपने बारे में जानकारी दी है। मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें और कोविड नियमों का पालन करें।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव

देश में इस समय कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फेल रहा है। राजनीति से जुड़े लोग भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में खत्म हुए मानसून सत्र के दौरान 30 से ज्यादा सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गुरुवार को ही कांग्रेस सांसद अहमद पटेल की कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद वो होम आइसोलेशन में हैं। उससे पहले मंगलवार को भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कई केंद्रीय मंत्री भी कोरोना की चपेट में आए हैं,जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो कुल मामले 64 लाख के पार पहुंच गए हैं और कोरोना के कुल मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। इस समय भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। दुनिया के दूसरे देशों से भारत की तुलना की जाए तो कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में ही भारत से ज्यादा मामले हैं। देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 14 लाख के आंकड़े पर पहुंच गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 4 लाख से ज्यादा केस हैं।

ये भी पढ़िए- सर्दियों के साथ बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण, ठंड में करें खुद का बचाव

Comments
English summary
UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya has tested positive for COVID 19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X