क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्विटर पॉलिटिक्स: जानिए क्यों राहुल गांधी ने अपने सहयोगियों को किया अनफॉलो?

Google Oneindia News

नई दिल्ली,जून 2: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्विटर पर अपनी सभी कोर टीम के सदस्यों को अनफॉलो कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस कदम को लेकर कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं। अनफॉलो किए गए लोगों में उनकी पार्टी के नेता, कुछ करीबी और कई पत्रकार भी शामिल हैं। राहुल गांधी के इस कदम को उनकी ट्विटर पॉलिटिक्स के तौर पर देखा जा रहा है।

नई लिस्ट के हिसाब से लोगों को फॉलो कर सकते हैं राहुल

नई लिस्ट के हिसाब से लोगों को फॉलो कर सकते हैं राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले को लेकर पार्टी के करीबी सूत्रों ने बताया कि, ये एक एक्सरसाइज़ है, जिसमें राहुल गांधी का अकाउंट रिफ्रेश किया जा रहा है। जल्द ही कुछ लोगों की लिस्ट तैयार होगी, जिन्हें राहुल गांधी ट्विटर पर फॉलो करेंगे इनमें कुछ लोग वो भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें अभी अनफॉलो किया है। ट्विटर पर राहुल गांधी के 18. 8 मिलियन (1.88 करोड़ ) फोलोवर है, जबकि वे खुद 224 लोगों को फॉलो करते हैं। गांधी ने कुछ पत्रकारों और फैक्ट चेकर्स को भी अनफॉलो कर दिया, जिन्हें उन्होंने पहले ट्विटर पर फॉलो किया था।

Recommended Video

Rahul Gandhi ने Twitter पर 50 से ज्यादा लोगों को किया Unfollow, जानिए वजह | वनइंडिया हिंदी
राहुल ने इन लोगों को किया अनफॉलो

राहुल ने इन लोगों को किया अनफॉलो

राहुल गांधी ने जिन्हे अनफॉलो किया है। उनमें उनके प्रमुख सहयोगी केबी बायजू, निखिल और निवेदित अल्वा, कौशल विद्यार्थी और अलंकार सवाई शामिल हैं। पहले राहुल गांधी के अकाउंट को निखिल अल्वा देखते थे जो अब अलंकार सवई देखते हैं। वहीं राहुल गांधी जिन्हें अभी फॉलो कर रहे हैं उनमें सांसद मनिकम टैगोर और शक्तिसिंह गोहिल और ओमेन चांडी जैसे प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा राहुल पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी और पवन खेड़ा को फॉलो कर रहे हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के डेरेक ओ ब्रायन और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की कनिमोझी को फॉलो करते हैं।

राहुल के इस कदम से पार्टी नेता बोलने से बच रहे हैं

राहुल के इस कदम से पार्टी नेता बोलने से बच रहे हैं

इस मामले पर केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि राहुल गांधी ने ऐसा क्यों किया या यह वास्तविक है या नहीं? हालांकि मैं दो नामों से अवगत हूं जिन्हें अनफॉलो किया गया है। उनके कार्यालय के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि, बहुत से लोग दुखी थे कि वह हम लोगों को फॉलो करते हैं। इसलिए उन्होंने फैसला किया कि वह अपने कार्यालय में किसी को भी ट्विटर पर फॉलो नहीं करेंगे। वे एक समान नीति बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं कि राहुल गांधी किसको फॉलो करेंगे।

कोरोना वैक्सीन लगवाने पर इस देश में मिलेंगे 7 करोड़ रुपए और बंदूकें, इनाम में गाड़ियां और लाइसेंस भीकोरोना वैक्सीन लगवाने पर इस देश में मिलेंगे 7 करोड़ रुपए और बंदूकें, इनाम में गाड़ियां और लाइसेंस भी

ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर आक्रामक रहे राहुल

ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर आक्रामक रहे राहुल

वहीं इस कदम को राहुल की भविष्य की रणनीति की तैयारी के लिहाज से भी देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की टीम जो नई लिस्ट तैयार कर रही है, उसमें नेता-पत्रकार और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल होंगे। इसमें गिनेचुने लोगों के नाम शामिल किए जाएंगे, राहुल गांधी सभी पार्टी के नेताओं को फॉलो नहीं करेंगे। राहुल गांधी पिछले कुछ वक्त में ट्विटर पर आक्रामक रहे हैं, कोरोना काल के बीच उन्होंने ट्विटर के जरिए ही सरकार को निशाने पर लिया है।

Comments
English summary
Twitter Politics: Know Why Rahul Gandhi Unfollowed His Colleagues?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X