क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान के खिलाफ़ 'पानी के सर्जिकल स्ट्राइक' का सच

वो कहते हैं, "मेरे हिसाब से पानी को रोका नहीं जा सकता क्योंकि नदियों का अपना बहाव होता है लेकिन इसे लेकर सोच और भावनाएं उठती रही हैं. जो काम हम कर सकते हैं वो ये कि संधि के अंतर्गत अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल करें जो हमने नहीं किया है."

उधर जमात अली शाह के मुताबिक आज की दुनिया में जब लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, अंतरराष्ट्रीय संधियों को तोड़ने की बात किसी को पसंद नहीं आएंगी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नितिन गडकरी
Reuters
नितिन गडकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में जल संसाधन मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार शाम ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत, पाकिस्तान को जाने वाली अपनी तीन नदियों का पानी रोकेगा और अब जम्मू-कश्मीर और पंजाब के लोगों के लिए इसका इस्तेमाल होगा.

14 फ़रवरी को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक चरमपंथी आत्मघाती हमले के बाद इस सरकारी घोषणा को भारतीय मीडिया के एक हिस्से में पाकिस्तान के खिलाफ़ 'पानी का सर्जिकल स्ट्राइक' बताया गया.

हालांकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर ने बीबीसी को गुरुवार को ही बताया था कि ये दीर्घकालिक योजना है और इसका सिंधु नदी संधि से कोई लेना-देना नहीं है.

गडकरी के दफ्तर ने ये स्पष्ट किया था कि इस फ़ैसले का पुलवामा हमले से कोई संबंध नहीं है और सिंधु नदी संधि अपनी जगह पर कायम रहेगी.

दफ्तर ने कहा, "रावी, सतलज और ब्यास नदियों का पानी डैम बनाकर रोका जाएगा. शाहपुर-कांडी डैम बनाने का काम पुलवामा हमले के पहले से ही हो रहा है. अब कैबिनेट अन्य दो डैम बनाने पर फ़ैसला लेगी."

लेकिन मीडिया का एक हिस्सा इस फ़ैसले को अलग तरह से पेश कर रहा है, और कह रहा है कि इस घोषणा के बाद 'पानी-पानी को तरसेगा पाकिस्तान'.

यही नहीं, सरकार के इस फ़ैसले की टाइमिंग पर भी सवाल पूछे जा रहे हैं.

पाकिस्तान पर दबाव डालने के लिए भारत में कुछ लोग हमेशा से सिंधु नदी संधि को रद्द करने या पानी को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हथियार बनाकर इस्तेमाल करने की बात करते रहे हैं. ऐसी बातों में चीन के ऐंगल का भी ज़िक्र होता है - कि अगर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ़ कोई ऐसा कदम उठाया तो चीन का क्या रुख रहेगा.

चरमपंथी संगठन जैश का बेस पाकिस्तान में है. पुलवामा हमले के लिए भारत ने पाकिस्तान पर सीधा आरोप लगाया है और पाकिस्तान ने पहले की तरह इस बार भी सभी आरोपों से इनकार किया.

तो क्या गडकरी के इस ट्ववीट में सरकार की ओर से कोई नई बात कही गई है या फिर पुरानी बातों को दोहराया गया है?

भारत और पाकिस्तान में जानकार कहते रहे हैं कि अगर भारत संधि के अंतर्गत अपने ही हिस्से का पानी इस्तेमाल नहीं कर पाया तो ये भारत की समस्या है न कि पाकिस्तान की.

साल 1960 की सिंधु जल संधि के अंतर्गत सिंधु नदी की सहायक नदियों को पूर्वी और पश्चिमी नदियों में विभाजित किया गया. सतलज, ब्यास और रावी नदियों को पूर्वी नदी बताया गया जबकि झेलम, चेनाब और सिंधु को पश्चिमी नदी बताया गया.

पुलवामा
EPA
पुलवामा

समझौते के मुताबिक पूर्वी नदियों का पानी (कुछ अपवादों को छोड़कर) भारत बिना रोकटोक के इस्तेमाल कर सकता है.

पश्चिमी नदियों का पानी पाकिस्तान के लिए होगा, लेकिन समझौते के तहत इन नदियों के पानी का सीमित इस्तेमाल का अधिकार भारत को दिया गया, जैसे बिजली बनाना, कृषि के लिए सीमित पानी.

नितिन गडकरी ने समाचार चैनल 'आज तक' से बातचीत में कहा कि रावी, सतलज और ब्यास में कुल 33 मिलियन एकड़ फीट पानी है जबकि भारत इसमें से 31 मिलियन एकड़ फीट पानी इस्तेमाल कर रहा है.

क्या कोई नई बात?

साल 2016 में उड़ी पर चरमपंथी हमले के बाद भटिंडा में एक रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा था, "ये इंडस वाटर ट्रीटी (सिंधु जल संधि) जो है, जिसमें हिंदुस्तान के हक़ का पानी है, जो पाकिस्तान में बह जाता है, अब वो बूंद-बूंद पानी रोककर, मैं पंजाब के, जम्मू-कश्मीर के, हिंदुस्तान के किसानों के लिए, वो पानी लाने के लिए... (आवाज़ साफ़ नहीं)."

सूत्रों के हवाले से रिपोर्टों में नरेंद्र मोदी को ये कहते भी बताया गया कि, "खून और पानी साथ साथ नहीं बह सकते."

यानी गडकरी के ट्वीट के इस हिस्से में पुरानी बात को दोहराया गया है. सवाल ये कि अभी तक सरकार ने अपनी ही बात पर अमल क्यों नहीं किया?

भारत क्यों अपने ही पानी का इस्तेमाल नहीं कर पाता?

इंडियन इंस्टिट्यूट फॉर डिफ़ेंस स्टडीज़ के डॉक्टर उत्तम कुमार सिन्हा के मुताबिक, "इसके कई कारण हैं, धन की कमी, रुचि की कमी, प्रोजेक्ट्स के विकास को लेकर हमारी खराब प्लानिंग...."

नदी के पानी के बंटवारे पर राज्यों के बीच विवाद भी इसका एक कारण है.

नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में आगे कहा, "रावी नदी पर शाहपुर-कांडी बांध का काम शुरू हो गया है."

पानी मामलों के जानकार हिमांशु ठक्कर के मुताबिक ये काम रातों-रात नहीं होगा और इसमें कई साल लगेंगे.

पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बीच विवाद के कारण शाहपुर-कांडी बांध पर काम सालों की देरी से रुक-रुक कर चल रहा है.

सिंधु बेसिन ट्रीटी पर 1993 से 2011 तक पाकिस्तान के कमिश्नर रहे जमात अली शाह ने बीबीसी को बताया, "(भारत की ओर से) जिस पानी का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था, जिसे बांध जमा करके नहीं रख पा रहे थे, वो पाकिस्तान की तरफ जाता था... भारत कहता है कि (मीडियम या निचले स्तर) बाढ़ के पानी को भी जमा किया जाए, उसका इस्तेमाल किया जाए. क्योंकि ये पानी भी पाकिस्तान को फ़ायदा देता है और सूखी नदियों की रिचार्जिंग भी होती है."

"मैं इस ट्वीट से जो समझा हूं कि वो अपने पानी को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वो करें... वो छिपाकर बातों को पेश कर रहे हैं... दरअसल वो बात कर रहे हैं कि जिस पानी का वो इस्तेमाल नही कर पा रहे हैं, वो अब उसका इस्तेमाल करेंगे तो वो करें."

सहायक नदियों का पानी

पाकिस्तान में जाने वाले पानी में नदियों के अलावा छोटी सहायक नदियां जैसे उझ, तरना आदि का पानी भी होता है.

नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा कि उझ प्रोजेक्ट में जमा किया गया पानी जम्मू-कश्मीर में इस्तेमाल किया जाएगा.

जमात अली शाह के मुताबिक संधि में लिखा है कि पाकिस्तान में अगर उझ और तरना जैसी सहायक नदियों का पानी आता है तो वो उसे इस्तेमाल कर सकता है लेकिन अगर ये पानी नहीं आए तो पाकिस्तान उस पानी पर दावा नहीं सकता.

शाह के मुताबिक अगर भारत की ओर से इस पानी का इस्तेमाल होता है तो इसमें पाकिस्तान को कोई समस्या नहीं होगी.

उनके मुताबिक पाकिस्तान की मूल चिंता उसके हिस्से की नदियों पर बनने वाले बांध के डिज़ाइन पर है जिससे उसके यहां आने वाले पानी पर असर न पड़े.

वो कहते हैं, "ये उनकी (भारत की) अपनी कमज़ोरियां हैं जिन्हें वो ठीक करना चाहते हैं तो वो करें."

ट्वीट की टाइमिंग

नितिन गडकरी की और ये ट्वीट ऐसे समय किया गया है जब भारतीय प्रधानमंत्री मोदी पर पुलवामा पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई का भारी दबाव है.

सवाल पूछे जा रहे हैं कि इस समय अपनी ही पुरानी बात को दोहराने का क्या कारण है.

समाचार पत्र द हिंदू की वरिष्ठ पत्रकार सुहासिनी हैदर ने ट्विटर पर पूछा कि उड़ी हमले के बात सरकार ने अपने हिस्से के पानी को पाकिस्तान नहीं जाने देने का जो फ़ैसला किया था उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की.

उन्होंने आगे लिखा, "उड़ी हमले (सितंबर 2016) के समय सरकार ने तीन घोषणाएं की थीं - भारत के हिस्से के पानी के इस्तेमाल के लिए बांध के काम में तेज़ी, दूसरे प्रोजेक्ट्स का रिव्यू और इंडस वाटर कमीशन की बातचीत बंद करना. कुछ महीने बाद बातचीत दोबारा शुरू हो गई."

जमात अली शाह के मुताबिक नेता तो ऐसे बयान देते रहते हैं लेकिन सरकार में बैठे मंत्रियों को ऐसे बयान देने में एहतियात बरतनी चाहिए जिससे दोनों देशों के बीच विश्वास में और कमी आए.

उधर, इंडियन इंस्टिट्यूट फॉर डिफ़ेंस स्टडीज़ के डॉक्टर उत्तम कुमार सिन्हा के मुताबिक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ये होगा कि रावी और ब्यास लिंक कनाल के सहारे पंजाब और राजस्थान में पानी पहुंचाया जाए.

क्या भारत, पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक सकता है

इमरान ख़ान
EPA
इमरान ख़ान

गडकरी के दफ्तर ने बीबीसी से बातचीत में स्पष्ट किया है कि इस फ़ैसले का पुलवामा हमले से कोई संबंध नहीं है और सिंधु नदी संधि अपनी जगह पर कायम रहेगी लेकिन इसे लेकर बातचीत जारी है.

क्या भारत पाकिस्तान के खिलाफ़ पानी एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकता है?

विश्लेषक ब्रह्म चेल्लानी ने साल 2016 में अख़बार हिंदू में लिखा, "भारत ने 1960 में ये सोचकर पाकिस्तान से संधि पर हस्ताक्षर किए कि उसे जल के बदले शांति मिलेगी लेकिन संधि के अमल में आने के पांच साल बाद ही पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर पर 1965 में हमला कर दिया."

वो कहते हैं कि चीन पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बड़े डैम बना रहा है, पाकिस्तान भारत की छोटी परियोजनाओं पर आपत्तियां उठा रहा है.

चेल्लानी कहते हैं कि बड़े देश अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की बात नहीं करते या फिर ट्राइब्युनल का आदेश नहीं मानते जैसा कि चीन ने साउथ चाइन सी पर ट्राइब्युनल के आदेश के बारे में किया.

उधर, डॉक्टर सिन्हा के मुताबिक युद्ध के मुताबिक दूसरे तरीकों जैसे व्यापार का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे में पानी के इस्तेमाल की बात भी उठाई जाती है.

वो कहते हैं, "मेरे हिसाब से पानी को रोका नहीं जा सकता क्योंकि नदियों का अपना बहाव होता है लेकिन इसे लेकर सोच और भावनाएं उठती रही हैं. जो काम हम कर सकते हैं वो ये कि संधि के अंतर्गत अपने हिस्से का पानी इस्तेमाल करें जो हमने नहीं किया है."

उधर जमात अली शाह के मुताबिक आज की दुनिया में जब लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, अंतरराष्ट्रीय संधियों को तोड़ने की बात किसी को पसंद नहीं आएंगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Truth of Surgical Strikers of Water against Pakistan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X