देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना के 4,213 नए केस, कुल मामले 67 हजार के अधिक
नई दिल्ली। देश में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार सुबह बताया कि अब भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,213 और मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में 44,029 सक्रिय मामले, 20917 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,206 मौतें शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 102 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 3,467 हो गए हैं। राज्य में कोविड-19 से अब तक 1,653 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 79 लोगों की मौत हुई है। आगरा (24) और मेरठ (13) में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण के 1,278 केस आने के बाद कुल मामलों की संख्या 22,171 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 832 हो गया है। राज्य में कोरोना के सबसे अधिक 13,739 मामले मुंबई और 2377 पुणे महानगर पालिका में सामने आए हैं। राज्य में अब तक 4,199 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
वहीं राजस्थान सरकार के मुताबिक, राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 106 केस (30 उदयपुर, 23 जयपुर, 17 कोटा, 11 जोधपुर) दर्ज होने के बाद इनकी कुल संख्या 3,814 हो गई है। राज्य में आज 2 मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 108 हो गया है। कोरोना के सबसे अधिक मामले 1219 जयपुर, 873 जोधपुर, 250 कोटा और 220 अजमेर में दर्ज हुए हैं। गुजरात सरकार के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,194 हो गए हैं जबकि अब तक 493 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राज्य में सबसे अधिक 5818 केस अहमदाबाद, 895 सूरत, 518 वडोदरा, 129 गांधीनगर, 94 भावनगर से सामने आए हैं। जबकि अमरेली में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। राज्य में 2,545 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
इसके अलावा बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 696 हो चुकी है। वहीं बिहार में इससे 6 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में रविवार शाम 6 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए केस दर्ज होने के बाद इनकी संख्या 3614 हो गई है। राज्य में कोरोना के सर्वाधिक मामले 1858 इंदौर, 743 भोपाल, 237 उज्जैन और 123 जबलपुर में हैं। एमपी में अबतक कोरोना से 215 लोगों की मौत हुई है जिसमें सर्वाधिक आंकड़ा इंदौर का है।
राजधानी दिल्ली की बता करें तो यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के लगभग 75 फीसदी मरीज बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 6,923 में से 1,476 मरीज अस्पतालों में जबकि बाकी घरों या कोविड-19 सेंटर्स में हैं। बिना लक्षण/ हल्के लक्षण वालों के घर पर इलाज का इंतजाम किया गया है।
शर्मनाक: चार घंटे तक मजदूर का शव सड़क किनारे पड़ा रहा, बच्चे को गोद में लिए बिलखती रही पत्नी