क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: देश में बीते 24 घंटों के भीतर 28,701 नए केस और 500 लोगों की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 28,701 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 500 लोगों की मौत भी हुई है। भारत में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 8,78,254 हो गए हैं। इनमें से 3,01,609 मामले सक्रिय हैं। जबकि 5,53,471 लोग ठीक/ विस्थापित/ डिस्चार्ज हुए हैं। देश में इस वायरस से अब तक 23,174 लोगों की मौत हो गई है।

coronavirus, covid-19, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in hindi, coronavirus news, coronavirus news in india, coronavirus deaths in india, india coronavirus situation, health ministry, कोरोना वायरस, कोविड-19, भारत में कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना वायरस अपडेट, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय

कहां कितने मामले?

झारखंड में 80 नए मामले और सात मौतें दर्ज हुई हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 1,421 है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। जम्मू और कश्मीर में 357 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 10,513 है जिसमें 5,979 ठीक और 179 मौतें शामिल हैं। असम में एक दिन में 468 लोग ठीक हुए हैं। यहां अब तक कुल 10,894 मरीजों को ठीक किया जा चुका है। सक्रिय मामलों की संख्या 5,138 है।

उत्तर प्रदेश में 1,388 नए मामले और 21 मौतें दर्ज हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 12,208 हो गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 934 है। हिमाचल प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 1231 हो गई है, जिसमें 273 सक्रिय मामले, 916 ठीक और 9 मौतें शामिल हैं। गुजरात में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 879 मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुई हैं। अब यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 41,906 हो गई है, जिसमें 29,198 ठीक 2,047 मौतें शामिल हैं।

कर्नाटक की बात करें तो यहां एक दिन के भीतर 2,627 नए मामले और 71 मौतें दर्ज की गई हैं, कुल मामलों की संख्या 38,843 हो गई है और मरने वालों की संख्या 684 है। उत्तराखंड में 20 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 3,537 हो गई है, जिसमें से 674 मामले सक्रिय हैं। अब तक कोरोना से कुल 47 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 7,827 नए मामले और 173 मौतें दर्ज की गई हैं, अब यहां कुल मामलों की संख्या 2,54,427 हो गई है, जिसमें 1,40,325 ठीक और 10,289 मौतें शामिल हैं।

राज्य के मुंबई शहर में बीते 24 घंटों में 1,263 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान यहां 1,441 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 44 मौतें दर्ज हुई हैं। अब यहां कुल मामलों की संख्या 92,720 है, जिसमें 64,872 ठीक, 22,556 सक्रिय मामले और 5,285 मौतें शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में एक दिन में 1,560 नए मामले, 26 मौतें और 622 लोग ठीक हुए हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 30,013 हो गई है, जिसमें 932 मौतें और 18,581 ठीक मरीज शामिल हैं।

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के भीतर 1,573 नए मामले सामने आए हैं और 2,276 लोग ठीक हुए हैं। इस दौरान यहां 37 मौतें दर्ज की गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 1,12,494 हो गई है, जिसमें 89,968 ठीक और 19,155 सक्रिय मामले हैं। यहां वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 3,371 है। दिल्ली सरकार के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 9,443 RTPCR टेस्ट और 11,793 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। अब तक किए गए टेस्ट की कुल संख्या 789853 है।

इस देश ने बनाया दुनिया का सबसे पहला Coronavirus वैक्‍सीन! सभी टेस्‍ट रहे सफल

Comments
English summary
total coronavirus cases in india stands at 878254 including 28701 new cases says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X