क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TMC ने केंद्र पर साधा निशाना, जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या को अग्निपथ से जोड़ा

TMC ने केंद्र पर साधा निशाना, जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या को अग्निपथ से जोड़ा

Google Oneindia News

कोलकाता, 09 जुलाई। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शुक्रवार को गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। जिसके बाद उनकी मौत हो गई है। वहीं अब ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने केंद्र को निशाना साधते हुए आबे की हत्या को अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना से जोड़ा।

tmc

केंद्र की अग्निपथ योजना को शिंजो आबे की हत्‍या से जोड़ा
पार्टी के मुखपत्र 'जागो बांग्ला' में प्रकाशित एक फ्रंट-पेज की स्‍टोरी में मोदी सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना को लेकर केंद्र पर निशाना साधने के लिए टीएमसी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से जोड़ते हुए शिकंजा कसा है। पार्टी ने कहा आबे की हत्या एक पूर्व जापानी रक्षा कर्मियों ने की थी, जिन्हें पेंशन नहीं मिल रही थी।

पूर्व सैनिक ने आबे की है हत्‍या
गौरतलब है कि जापान के पूर्व सीएम आबे को शुक्रवार को पश्चिमी जापान में चुनाव प्रचार के दौरान सीने और गर्दन पर हमलावर ने गोली मारी। जिसके करीब साढ़े पांच घंटे बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 41 वर्षीय तेत्सुया यामागामी के रूप में शूटर की पहचान की गया और तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

शूटर रक्षा बलों में रह चुका था
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार जापान के समुद्री आत्मरक्षा बलों में तीन साल तक काम किया था, जिसे जापानी नौसेना के रूप में भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यामागामी ने तीन साल की सेवा के बाद अपनी नौकरी खो दी। वह बेरोजगार था और उसे कोई पेंशन नहीं मिल रही थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हत्यारे ने अबे को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वह बेरोजगार था।

टीएमसी ने कहा केंद्र भी वो ही गलती कर रहा
टीएमसी ने जापानी समुद्री आत्मरक्षा बलों की तुलना अग्निपथ योजना से की जिसमें आरोप लगाया गया कि मोदी सरकार युवाओं को कम समय के लिए रक्षा बलों में नियुक्त करना चाहती है और उन्हें चार साल बाद पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के बिना रिटायर करदेना चाहती है। कनेक्शन इस तथ्य पर आधारित है कि शूटर रक्षा बलों में रह चुका था।

शांत बैठे एनाकोंडा को छेड़ना शख्स को पड़ा महंगा, VIDEO में देखें क्या हुआ उसके साथशांत बैठे एनाकोंडा को छेड़ना शख्स को पड़ा महंगा, VIDEO में देखें क्या हुआ उसके साथ

Comments
English summary
TMC targets Center, links the killing of former Japan PM Shinzo Abe to Agneepath
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X