क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्विटर पर भिड़े अलका लांबा और सौरभ भारद्वाज, एक-दूसरे को कही ऐसी बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अलग अलग पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाती है। लेकिम दिल्ली की आम आदमी पार्टी के दो विधायक आपस में ही भिड़ गए। अलका लांबा और सौरभ भारद्वाज सरे आम ट्विटर पर ही एक दूसरे से उलझ गए। ये झगड़ा देर रात तक लंबा चला और दोनों एक दूसरे के ट्वीट का जवाब देते रहे।

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर क्या बोलीं अलका लांबा

दरअसल दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर मंथन जारी है। ऐसे में ये बहस तब शुरु हुई जब अलका लांबा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कुछ लिखा। लांबा ने लिखा- हर पार्टी का अपना घोषणा पत्र होता है, काँग्रेस के घोषणा पत्र में #पॉन्डिचेरी को तो पूर्ण राज्य देने की बात है,पर #दिल्ली को लेकर कोई बात नही है,साफ है कि काँग्रेस के लिये अब"दिल्ली-पूर्ण राज्य"मुद्दा नही रहा। वहीं आप इसी मुद्दों को अपना प्रमुख मुद्दा बना रही है #गठबंधन कैसे होगा?

लांबा के ट्वीट पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज

अलका के ट्वीट पर सौरभ ने जवाब देते हुए कहा कि 'आप क्या चाहती हैं ? पूर्ण राज्य या ...'। इसपर अलका कहां चुप रहने वाली थीं। उन्होंने कहा- 'मेरे चाहने ना चाहने से क्या फ़र्क पड़ता है.... वैसे भी यह पूछने का समय अब निकल चुका है... अब तो दिल्ली की जनता ही तय करेगी।' सौरभ फिर बोले- 'जनता को पता होना चाहिए उनका नेता क्या चाहता है , तभी तो जनता अपने नेता के बारे में तय करेगी।'

'2020 आने पर दूंगी पूरे 5 साल की हिसाब'

अलका ने फिर जवाब दिया- 'मेरी जनता मुझे बखूबी जानती है,2020 आने पर पूरा 5 साल का जवाब-हिसाब और क्या सोचती हूँ सब बता दूँगी, दूसरी बात मैं आप से उलट सोचती हूँ, जनता से अधिक नेता को पता होना चाहिए कि उसकी जनता क्या सोचती और चाहती है,नेता को वही करना चाहिये, ना कि जनता पर अपनी थोपनी चाहिये।' इस ट्वीट के बाद भी बहस नहीं थमी और शाम 4.21 बजे के शुरू होकर रात 11 बजे के बाद तक चलती रही। ट्वीट्स देखकर यूं लग रहा था मानो ट्विटर ही उनकी रणभूमि हो गई हो। दोनों की बहस का ट्वीट थ्रेड इतना लंब है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

यह भी पढें- दिल्ली में कांग्रेस और केजरीवाल के बीच इसलिए नहीं हो पाया गठबंधन, अलका लंबा ने बताई बड़ी वजह

Comments
English summary
till late night alka lamba and saurabh bhardwaj fell in bad argument
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X