क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नार्थ ईस्ट में भारी बारिश की आशंका, घाटी में भी बदलेगा मौसम लेकिन अब चढ़ेगा दिल्ली का पारा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है और कुछ जगहों पर बारिश के आसार बने हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट में कहा गया है कि आज से लेकर अगले दो दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और मणिपुर में भारी बारिश के आसार हैं तो वहीं घाटी के मौसम में भी तब्दीली हो सकती है, हिमाचल और उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी का अंदेशा है, जिससे तापमान में कमी आने की उम्मीद है।

नार्थ ईस्ट में भारी बारिश की आशंका

नार्थ ईस्ट में भारी बारिश की आशंका

विभाग ने कहा है कि नार्थ-ईस्ट में बारिश के अलावा 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान भी है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ के भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है और इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि अगले 5 दिनों में कहीं भी गर्म हवाएं चलने का अनुमान नहीं है, जबकि राजस्थान के भी कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी संभव है।

दिल्ली का पारा अब चढ़ने ही वाला है..

दिल्ली का पारा अब चढ़ने ही वाला है..

जहां तक राजधानी दिल्ली के मौसम की बात है, तो यहां पारा लगातार चढ़ रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली का ताप आज से एक बार फिर से बढ़ सकता है। हालांकि शनिवार की तुलना में रविवार को दिल्ली का अधिकतम एक डिग्री कम था। शनिवार को दिल्ली का तापमान 32 डिग्री और रविवार को 31 डिग्री था। लेकिन आईएमीडी के मुताबिक दिल्ली का पारा अब चढ़ने ही वाला है और लोगों को गर्मी के साथ प्रदूषण की भी मार सहनी पड़ेगी। रविवार को राजधानी दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 209 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली के आस-पास के इलाकों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा।

आज यहां होगी बारिश

आज यहां होगी बारिश

आईएमडी के मुताबिक आज और कल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, पश्चिम बंगाल में भी जोरदार ढंग से बादल बरस सकते हैं इसलिए यहां पर अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में भी जोरदार बारिश के आसार हैं, इसलिए मौसम विभाग ने यहां भी लोगों को चेतावनी दी है।

गर्मी के बढ़ने की वजह सिर्फ 'ग्लोबल वार्मिंग' नहीं

गर्मी के बढ़ने की वजह सिर्फ 'ग्लोबल वार्मिंग' नहीं

अक्सर कहा जाता है कि गर्मी के बढ़ने की वजह 'ग्लोबल वार्मिंग' है लेकिन बीबीसी की खबर के मुताबिक केवल यही एक कारण नहीं देश में तापमान के बढ़ने का, दरअसल इसके पीछे शहरीकरण का भी बहुत बड़ा हाथ है। इमारतों के निर्माण के चक्कर में पेड़ की कटाई इसकी बहुत बड़ी वजह है, यहां तक कि जमीनों का बदलता उपयोग भी तापमान वृद्दि का कारण है। पेड़ काटकर शहर बसाने के चक्कर में हरियाली क्षेत्र कम हो रहे हैं, जिसके कारण अब गर्मी पहले से ज्यादा पड़ने लगी है।

यह पढ़ें: इस बार मार्च-अप्रैल में ही निकलेगा पसीना, खूब सताएगी गर्मी, जानिए IMD ने क्या कहा?यह पढ़ें: इस बार मार्च-अप्रैल में ही निकलेगा पसीना, खूब सताएगी गर्मी, जानिए IMD ने क्या कहा?

Comments
English summary
Thunderstorm Expected in North-East, Heavy Rain Alert in Kashmir, Delhi Temperature Rises in Coming Days, See Weather Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X