क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में दिन-रात जुटी हैं ये 7 भारतीय कंपनियां, जानिए कब तक मिलेगी वैक्सीन

कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाने में ये कंपनियां तेजी से काम कर रही हैं...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के अलग-अलग देशों में 1 करोड़ 46 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, वहीं 6 लाख से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों का कुल आंकड़ा 11 लाख के पार पहुंच चुका है। कोरोना वायरस से प्रभावित दुनियाभर के देशों में भारत तीसरे स्थान पर है। ऐसे में एकमात्र उम्मीद की किरण कोरोना वायरस की वैक्सीन के रूप में नजर आ रही है, जिसपर दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत भी तेजी से काम कर रहा है। कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाने में फिलहाल भारत की सात बड़ी कंपनियां लगी हुई हैं। आइए जानते हैं कि अभी तक कहां पहुंची हैं कोरोना वायरस की इन संभावित वैक्सीन की रिसर्च...

1:- भारत बायोटेक की Covaxin

1:- भारत बायोटेक की Covaxin

भारत बायोटेक ने इस वैक्सीन को हैदराबाद में बनाया है और वहीं इसके ऊपर रिसर्च चल रही है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने Covaxin का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया है। भारत बायोटेक को इस वैक्सीन के फेस-1 और फेस-2 ट्रायल की अनुमति भी मिल चुकी है। वहीं आज से दिल्ली के एम्स में भारत बायोटेक की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो रहा है।

2:- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की AstraZeneca वैक्सीन

2:- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की AstraZeneca वैक्सीन

कोरोना वायरस के खिलाफ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की संभावित वैक्सीन 'एस्ट्राजेनेका' का इस समय तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। इंस्टीट्यूट का कहना है कि वो देश में अगस्त 2020 से इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू करेगा। इसके साथ ही इंस्टीट्यूट ने उम्मीद जताई है कि 'एस्ट्राजेनेका' वैक्सीन इस साल के आखिर तक उपलब्ध हो जाएगी।

3:- जाइडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन

3:- जाइडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन

जाइडस कैडिला कोरोना वायरस के खिलाफ संभावित वैक्सीन ZyCoV-D पर रिसर्च कर रही है और कंपनी का कहना है कि वो अगले सात महीनों में इसका क्लीनिकल ट्रायल पूरा कर लेगी। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही पहली ह्यूमन डोज के साथ क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया था।

4:- पैनेसिया बायोटेक की वैक्सीन

4:- पैनेसिया बायोटेक की वैक्सीन

पैनेसिया बायोटेक ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ एक वैक्सीन तैयार की है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इस वैक्सीन के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अमेरिकी कंपनी रिफाना इंक के साथ मिलकर पैनेसिया बायोटेक आयरलैंड में इस वैक्सीन पर रिसर्च कर रही है। कंपनी का कहना है कि वो इस संभावित वैक्सीन की 50 करोड़ से ज्यादा डोज तैयार करेगी और अगले साल की शुरुआत में करीब 4 करोड़ डोज डिलीवर करने की उम्मीद है।

5:- इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स की वैक्सीन

5:- इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स की वैक्सीन

इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड, नेशनल डेरी डेवलेपमेंट बोर्ड की एक सहायक कंपनी है। कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन तैयार करने के लिए इस कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया की ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी के साथ एक करार किया है।

6:- मिनवेक्स भी वैक्सीन तैयार करने में जुटी

6:- मिनवेक्स भी वैक्सीन तैयार करने में जुटी

कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन तैयार करने में जुटी मिनवेक्स कंपनी का कहना है कि वो अगले 18 महीनों में इसे तैयार कर लेगी। कंपनी पहले दो दर्जन डोज के साथ इसकी शुरुआत करेगी। फिलहाल यह कंपनी वैक्सीन का प्री-क्लीनिकल ट्रायल कर रही है। कंपनी ने वैक्सीन के लिए बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल (BIRAC) से 15 करोड़ रुपए का अनुदान भी मांगा है।

7:- बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड की वैक्सी

7:- बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड की वैक्सी

बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड भी कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाने की दौड़ में शामिल है। कंपनी फिलहाल अपनी संभावित वैक्सीन के प्री-क्लीनिकल ट्रायल लेवल पर है।

ये भी पढ़ें- एक और बुरी खबर, मॉडल जुनैद शाह का महज 28 साल की उम्र में निधनये भी पढ़ें- एक और बुरी खबर, मॉडल जुनैद शाह का महज 28 साल की उम्र में निधन

Comments
English summary
These 7 Indian Companies Are Developing Vaccines Against Coronavirus, Know The Status.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X